16.1 C
Ranchi

फुलपरास विधानसभा चुनाव 2025 (Phulparas Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHEELA KUMARI Won JDU 93,677
Subodh Mandal Lost INC 79,578
Jailendra Mishra Lost Jan Suraaj Party 6,274
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHEELA KUMARI Won JD(U) 75,116
KRIPANATH PATHAK Lost INC 64,150
BINOD KUMAR SINGH Lost LJP 10,088
GULAJAR DEVI Lost IND 4,939
GAURI SHANKAR YADAV Lost JAPL 4,916
SANJAY KUMAR SINGH URF SAHIL KUMAR SINGH Lost IND 4,448
RAM KUMAR YADAV Lost SJDD 2,831
VIJAY KUMAR Lost IND 2,617
HRIDAY NARAYAN KAMAT Lost IND 2,105
ASHOK SINGH Lost NJANP 1,556
PARWEZ ALAM Lost PECP 1,504
BRAJESH KUMAR KUNWAR Lost TPLRSP 1,278
RATNESH KUMAR SAHU Lost PPID 967
SHRIMATI REKHA RANJAN YADAV Lost IND 964
GANESH YADAV Lost VPI 682
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
GULJAR DEVI Won JD(U) 64,368
RAM SUNDAR YADAV Lost BJP 50,953
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
GULJAR DEVI Won JD(U) 36,113
VIRENDRA KUMAR CHAUDHARY Lost RJD 23,769

फूलपरास विधानसभा चुनाव परिणाम

फुलपरास विधानसभा (Phulparas Assembly) सीट पर साल 2010 और 2015 में जेडीयू ने गुलजार देवी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और दोनों बार गुलजार देवी जीत कर जेडीयू से विधायक बनीं. लेकिन साल 2020 के चुनाव में जेडीयू ने गुलजार देवी को टिकट नहीं देकर शीला कुमारी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और 10,966 वोटों के अंतर से शीला कुमारी ने कांग्रेस के कृपानाथ पाठक को हराकर विधायक बनीं. जानिए क्या रहा है इस सीट का रिकॉर्ड और क्या है 2025 के मुकाबले की संभावना.

2020 फुलपरास विधानसभा (Phulparas Assembly) चुनाव

इस चुनाव में जेडीयू की शीला कुमारी और कांग्रेस के कृपानाथ पाठक के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू की शीला कुमारी को कुल 75,116 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के कृपानाथ पाठक को कुल 64,150 वोट मिले. इस चुनाव में जेडीयू की शीला कुमारी ने 10,966 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

2015 फुलपरास विधानसभा (Phulparas Assembly) चुनाव

इस चुनाव में जेडीयू की गुलजार देवी और बीजेपी के राम सुंदर यादव के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू की गुलजार देवी को कुल 64,368 वोट मिले, तो वहीं बीजेपी के राम सुंदर यादव को कुल 50,953 वोट मिले.इस चुनाव में जेडीयू की गुलजार देवी ने 13,415 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

2010 फुलपरास विधानसभा (Phulparas Assembly) चुनाव

इस चुनाव में जेडीयू की गुलजार देवी और आरजेडी के वीरेंद्र कुमार चौधरी के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू की गुलजार देवी को कुल 36,113 वोट मिले, तो वहीं आरजेडी के वीरेंद्र कुमार चौधरी को कुल 23,769 वोट मिले. इस चुनाव में जेडीयू की गुलजार देवी ने 12,344 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

फुलपरास विधानसभा (Phulparas Assembly) चुनाव 2025 का मुकाबला

आगामी विधानसभा चुनाव में फुलपरास सीट पर पिछले रिकॉर्ड से यह साफ है कि इस सीट पर जेडीयू ताकतवर पार्टी है. जेडीयू ने लगातार इस सीट पर जीत दर्ज की है. इस बार के मुकाबले में एक तरफ जेडीयू है, तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंध है. उम्मीद है कि इस बार के चुनाव में जेडीयू शीला कुमारी को फिर से मैदान में उतारे. वहीं महागठबंधन की ओर से इस सीट पर कौन सी पार्टी के चुनाव लड़ने की सहमति बनती है, यह देखने लायक होगा.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel