16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावबांकीपुर

बाँकीपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Bankipur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Nitin Nabin Won BJP 98,299
Rekha Kumari Lost RJD 46,363
Vandana Kumari Lost Jan Suraaj Party 7,717
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
NITIN NABIN Won BJP 83,068
LUV SINHA Lost INC 44,032
PUSHPAM PRIYA Lost TPLRSP 5,189
SAURABH SINGH Lost BHRTSBLP 727
USHA DEVI SRIVASTAVA Lost IND 727
INDRA KUMAR SINGH CHANDAPURI Lost JAPL 584
SUBODH KUMAR Lost SSD 531
ARVIND KUMAR SINGH Lost PMP 520
KAUSHAL KISHORE PANDEY Lost IND 487
ANANG BHUSHAN VERMA @BABLOO Lost IND 468
TEJASWANI JYOTI Lost BHRTLKCHTP 463
SUSHIL KUMAR SINGH Lost NCP 442
NITESH KUMAR Lost JDR 354
JAYA LAXMI Lost IND 325
SANJEEV KUMAR Lost BPL 316
VIKASH KUMAR ROY Lost BMF 243
MANISH BARRIARR Lost IND 207
MUKND KUMAR Lost IND 204
DUKHAN PASWAN Lost RJBP 199
PIYUSH KANT SINGH Lost BNDl 139
PRABHASH CHANDRA SHARMA Lost IND 127
PAVAN KUMAR JHA Lost IND 118
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
NITIN NAVEEN Won BJP 86,759
KUMAR ASHISH Lost INC 46,992
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
NITIN NABIN Won BJP 78,771
BINOD KUMAR SRIVASTAVA Lost RJD 17,931

बांकीपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

बांकीपुर विधानसभा बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. यह पटना जिले में स्थित है और पटना साहिब संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में वैश्य और कायस्थ समाज का बोलबाला है. मौजूदा विधायक नितिन नवीन भी कायस्थ जाति से आते हैं. बांकीपुर विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 31,499 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 8.04% है. वहीं अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 1,293 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.33% है. बांकीपुर विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 30,558 है, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 7.8% है. बांकीपुर विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0% है. वहीं शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 391,775 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार बांकीपुर विधानसभा के कुल मतदाता 391775 है.

साल 2020 बांकीपुर विधानसभा में बीजेपी का रहा कब्जा(Bankipur Assembly Election)

बांकीपुर विधानसभा में वैश्य और कायस्थ समाज का बोलबाला है. मौजूदा विधायक नितिन नवीन भी कायस्थ जाति से आते हैं, ऐसे में उनका अपनी जाति के वोटरों में दबदबा है. साल 2020 में बांकीपुर विधानसभा में बीजेपी के नितिन नवीन चुनाव जीते. नितिन नवीन ने कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को 39 हजार 36 वोटों से हराया था. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में नितिन नवीन को 83068 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा को 44032 वोट मिले. वहीं प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया को 5189 वोटों से संतोष करना पड़ा.

साल 2015 बांकीपुर विधानसभा में क्या रहे थे चुनावी नतीजे?(Bankipur Vidhan Sabha)

साल 2015 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से ये सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. वहीं बीजेपी से नितिन नवीन चुनाव मैदान में थे. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नितिन नवीन ने बड़े अंतर से कांग्रेस के कुमार आशीष को मात दी थी. 2015 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां करीब 86 हजार तो कांग्रेस को 46 हजार के करीब वोट मिल पाए थे. विधानसभा चुनाव के हिसाब से 40 हजार वोटों का नंबर बड़ा माना जाता है. हालांकि, यहां कुल वोटों की संख्या काफी कम रही थी और करीब चालीस फीसदी ही मतदान हो पाया था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel