16.1 C
Ranchi

तरैया विधानसभा चुनाव 2025 (Taraiya Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Janak Singh Won BJP 54,903
Shailendra Pratap Lost RJD 53,032
Satyendra Kumar Sahni Lost Jan Suraaj Party 2,777
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Janak Singh Won BJP 53,430
Sipahi Lal Mahto Lost RJD 42,123
Sudhir Kumar Singh Lost IND 15,425
SHAILENDRA PRATAP Lost IND 13,995
Saroj Kumar Giri Lost IND 11,550
Mithilesh Kumar Lost IND 9,039
Mudrika Prasad Roy Lost IND 7,289
Satrudhan Singh Lost IND 4,510
Shaukat Ali Lost BSP 1,753
Dhananjay Kumar Singh Lost IND 1,470
Ranjay Kumar Singh Lost SHS 1,068
Raj Kishore Prasad Lost PPID 766
Braj Bihari Singh Lost IND 622
Chandni Devi Lost IND 563
Sanjay Kumar Singh Lost JAPL 515
Aman Anand Lost IND 464
Rana Partap Singh Lost AIFB 374
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MUDRIKA PRASAD ROY Won RJD 69,012
JANAK SINGH Lost BJP 48,572
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
JANAK SINGH Won BJP 26,600
TARKESHWAR SINGH Lost INC 19,630

तरैया विधानसभा चुनाव परिणाम

सारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तरैया विधानसभा सीट बिहार की उन राजनीतिक जमीनों में गिनी जाती है जहां चुनाव जातीय संतुलन, स्थानीय चेहरों की लोकप्रियता और संगठनात्मक मजबूती के दम पर जीते जाते हैं. यह सीट दशकों से राजद और जदयू के बीच मुकाबले का केंद्र रही है, लेकिन हालिया वर्षों में भाजपा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिससे सियासी मुकाबला बहुकोणीय हो गया है.

मतदाता संख्या और मतदान प्रवृत्ति(Taraiya Assembly Election)

तरैया विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 3.05 लाख है, जिसमें पुरुष मतदाता लगभग 1.60 लाख और महिला मतदाता करीब 1.45 लाख हैं. यहां औसतन 53% से 58% के बीच मतदान दर्ज किया जाता है. यह क्षेत्र खेती-किसानी प्रधान है, और मतदाता स्थानीय समस्याओं को लेकर काफी सजग हैं. जातीय समीकरण के साथ-साथ उम्मीदवार की छवि और क्षेत्रीय उपलब्धियों को भी यहां गंभीरता से परखा जाता है.

राजनीतिक इतिहास: कभी जदयू का गढ़, अब राजद ने जमाया दबदबा(Taraiya Assembly)

2010 के चुनाव में भाजपा के जनक सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी तारकेश्वर सिंह को हराकर जीत हासिल की थी. उस समय जदयू-भाजपा गठबंधन की मजबूत पकड़ थी और इसका लाभ तरैया जैसे ग्रामीण सीटों पर भी दिखा. जनक सिंह (भाजपा): 26,600 तारकेश्वर सिंह (काँग्रेस): 19,630 2015 में जब जदयू और राजद एक साथ महागठबंधन के तहत चुनाव लड़े, तो यह सीट राजद के खाते में गई. राजद के मुद्रिका प्रसाद रॉय ने इस सीट पर जीत हासिल कर पार्टी को नया आधार प्रदान किया. यादव-मुस्लिम समीकरण और राजद के परंपरागत समर्थन ने सीट को पार्टी की झोली में डाल दिया. मुद्रिका प्रसाद राय (राजद) : 69,012 जनक सिंह (भाजपा) : 48,572

2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेता जनक सिंह ने राजद के उम्मीदवार सिपाहीलाल महतो को हराकर जीत दर्ज की

जनक सिंह : 53,430 वोट सिपाहीलाल महतो : 42,123 वोट

जातीय समीकरण: यादव, ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाताओं का संतुलन(Taraiya Vidhan Sabha)

तरैया में सबसे प्रभावशाली जातियों में यादव, ब्राह्मण, और मुस्लिम शामिल हैं. यादव और मुस्लिम वोटरों का झुकाव परंपरागत रूप से राजद की ओर रहा है. वहीं ब्राह्मण मतदाता जदयू और भाजपा के समर्थक रहे हैं. इसके अलावा कुशवाहा, नाई, धोबी, पासवान, और अन्य अति पिछड़ा वर्ग के वोट भी चुनावी समीकरण को प्रभावित करते हैं. भाजपा यहां सवर्ण और अति पिछड़ा वर्ग के सहारे अपनी रणनीति को आगे बढ़ा रही है.

2025 की रणनीति: त्रिकोणीय संघर्ष की आहट

आगामी चुनाव में राजद एक बार फिर मृत्युंजय राय को मैदान में उतार सकता है, जिनकी पकड़ स्थानीय स्तर पर मजबूत मानी जाती है. जदयू इस बार नए चेहरे के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है, जो संगठन को नई ऊर्जा दे सके. वहीं भाजपा, जो अब तक सहयोगी की भूमिका में रही, संभव है कि इस बार अपनी पूरी ताकत से मैदान में उतरे, खासकर यदि सीट बंटवारे में यह उसके खाते में जाती है.

स्थानीय मुद्दे: सिंचाई, बाढ़ राहत और रोजगार हैं सबसे बड़े सवाल

तरैया का बड़ा हिस्सा बाढ़ प्रभावित इलाकों में आता है. हर साल मानसून में कई गांवों का संपर्क कट जाता है. सिंचाई की असुविधा, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, और स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी इस क्षेत्र के प्रमुख चुनावी मुद्दे हैं. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों की बदहाली और सड़क संपर्क का अभाव भी आम जनता के बीच नाराजगी का कारण हैं. जो दल इन मुद्दों को अपनी प्राथमिकता में रखेगा, और जमीनी समाधान प्रस्तुत करेगा, उसे निश्चित तौर पर जनसमर्थन मिलने की संभावना है.

तरैया में राजद आगे, लेकिन जदयू-भाजपा की चुनौती को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

तरैया विधानसभा सीट पर राजद की पकड़ मजबूत दिखाई देती है, लेकिन जदयू और भाजपा लगातार अपनी संगठनात्मक पकड़ मजबूत कर रहे हैं. 2025 का चुनाव न सिर्फ जातीय गणित का, बल्कि विकास के मुद्दों पर राजनीतिक दलों की नीतियों का भी इम्तहान होगा. देखना दिलचस्प होगा कि क्या मृत्युंजय राय अपनी सीट बचा पाएंगे, या इस बार तरैया की जनता बदलाव का रास्ता चुनेगी.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel