महनार विधानसभा चुनाव 2025 (Mahnar Assembly Election 2025)
महनार: महनार की खास बात यह है कि यहां जातिगत समीकरण भी बड़ा रोल निभाते हैं. अनुसूचित जाति की आबादी 21.54% है, जो किसी भी उम्मीदवार की किस्मत बना या बिगाड़ सकती है. यहां की जनता ने पिछले तीन चुनाव के दौरान तीन अलग-अलग पार्टियों को मौका दिया है.
बिहार की सियासत का रोमांच अगर देखना हो, तो महनार विधानसभा सीट एक बेहतरीन उदाहरण है. वैशाली जिले की यह सीट हर बार नए समीकरण बनाती है और पुराने धागे तोड़ती है. यहां का वोटर न सिर्फ जागरूक है, बल्कि बार-बार साबित करता है कि वो किसे मौका देना है और किसे घर भेजना है.
2020 में महनार विधानसभा चुनाव आरजेडी की जीत ने चौंकाया(Mahnar Assembly Election)
2020 के विधानसभा चुनाव में महनार ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की बीना सिंह को जिताकर सबको चौंका दिया. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उमेश सिंह कुशवाहा को 7,947 वोटों से हराया. RJD ने इस सीट पर 37.34% वोट पाकर साफ संकेत दिया कि यहां बदलाव की बयार चल रही है.
2015 महनार विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने बीजेपी को हराया(Mahnar Assembly)
लेकिन यह बदलाव कोई पहली बार नहीं हुआ. 2015 में इसी सीट से JDU के उमेश सिंह कुशवाहा ने शानदार जीत दर्ज की थी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार डॉ. अच्युतानंद को बड़े अंतर से हराया था. 69,825 वोट लेकर उमेश सिंह ने यह सीट JDU की झोली में डाली थी.
2010 महनार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीती सीट(Mahnar Vidhan Sabha)
2008 के परिसीमन के बाद 2010 में हुए पहले चुनाव में BJP ने बाजी मारी थी. डॉ. अच्युतानंद ने उस वक्त लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के रामा किशोर सिंह को 2,489 वोटों से हराकर सीट अपने नाम की थी. तब से लेकर अब तक हर चुनाव में इस सीट ने अलग-अलग दलों को मौका दिया है.
सीट पर है अनुसूचित जाति का प्रभाव
महनार की खास बात यह है कि यहां जातिगत समीकरण भी बड़ा रोल निभाते हैं. अनुसूचित जाति की आबादी 21.54% है, जो किसी भी उम्मीदवार की किस्मत बना या बिगाड़ सकती है. इसके अलावा यादव, कुशवाहा और मुस्लिम वोटर्स भी निर्णायक भूमिका में रहते हैं. राजनीतिक पंडितों की मानें तो महनार एक माइक्रो इंडिया है. जहां हर जाति, हर वर्ग की मौजूदगी है और जहां जनता सिर्फ जाति नहीं, परफॉर्मेंस भी देखती है. यही कारण है कि यहां कोई भी सीट को अपनी पुश्तैनी जागीर नहीं बना पाया.