16.1 C
Ranchi

बोचहाँ विधानसभा चुनाव 2025 (Bochaha Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Baby Kumari Won LJP(R) 108,186
Amar Paswan Lost RJD 87,870
Umesh Kumar Rajak Lost Jan Suraaj Party 5,255
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MUSAFIR PASWAN Won VSIP 77,837
RAMAI RAM Lost RJD 66,569
AMAR AZAD Lost LJP 8,232
RAJESH KUMAR Lost BMUP 3,772
Rudal Ram Lost IND 3,398
DEEP LAL RAM Lost IND 3,260
Uday Chaudhary Lost IND 2,948
SANJU DEVI Lost RJnJnP 2,641
JAI CHANDRA RAM Lost IND 2,353
RAJGEER PASWAN Lost BJKVP 2,143
LAL BABU PASWAN Lost BSP 1,809
ABHIMANYU KUMAR Lost TPLRSP 1,604
CHANDAN KUMAR PASWAN Lost JAPL 1,460
PRITI BHARTI Lost NCP 1,084
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BEBY KUMARI Won IND 67,720
RAMAI RAM Lost JD(U) 43,590
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAMAI RAM Won JD(U) 61,885
MUSAFIR PASWAN Lost RJD 37,758

बोचहां विधानसभा चुनाव परिणाम

बोचहां विधानसभा सीट मुजफ्फरपुर जिले की काफी चर्चित सीट है. यह सुरक्षित सीट पूर्व मंत्री रमई राम की पुरानी सीट है. साल 1972 में पहली बार रमई राम इस सीट से निर्दलीय चुनाव जीते थे. उसके बाद 1980, 1985, 1990, 1995, 2005 और 2010 में भी वे इस सीट पर अजेय रहे. उनकी जीत के क्रम को बेबी कुमारी ने तोड़ा. बेबी कुमारी को वीआईपी के मुसाफिर पासवान ने मात दिया. इस सीट पर एनडीए के घटक दलों की अलग-अलग दावेदारी भी जतायी जाती है. साल 2022 में विधायक रहते मुसाफिर पासवान का निधन हो गया, जिसके बाद यह सीट खाली हुई. भारत निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर 12 अप्रैल 2022 को उपचुनाव कराया. उपचुनाव में राजद ने मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को टिकट दे दिया. अमर पासवान उपचुनाव जीत भी गए.

2010 बोचहां विधानसभा चुनाव(Bochaha Assembly Election)

2010 तक इस सीट पर रमई राम का कब्जा रहा. उनके सामने राजद के मुसाफिर पासवान थे. इस चुनाव में जदयू के रमई राम ने करीब 24127 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 61885 वोट हासिल हुए थे. वहीं राजद के प्रत्याशी मुसाफिर पासवान को कुल 37758 वोट प्राप्त हुए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो जदयू के खाते में कुल मतदान का 51 प्रतिशत वोट पड़ा था. वहीं, राजद के हिस्से 31 प्रतिशत वोट आए.

2015 बोचहां विधानसभा चुनाव(Bochaha Assembly)

2015 के चुनाव में रमई राम हार गए. उनके किले को निर्दलीय उम्मीदवार बेबी कुमार ने ढहा दिया. बेबी कुमार चुनाव जीत गईं. उन्हें कुल 67720 वोट हासिल हुए थे. वहीं जदयू प्रत्याशी रमई राम को कुल 43590 वोट प्राप्त हुए थे. निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में कुल 41 प्रतिशत वोट आए थे. वहीं, जेडीयू के हिस्से 26 प्रतिशत मत आया.

2020 बोचहां विधानसभा चुनाव(Bochaha Vidhan Sabha)

2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और राजद आमने-सामने थी. वीआईपी ने मुसाफिर पासवान को टिकट दिया था. वहीं राजद की टिकट से रमई राम चुनाव लड़ रहे थे. इस बार भी रमई राम सीट जीतने में असफल रहे. मुसाफिर पासवान ने उन्हें करीब 11268 वोटों के मार्जिन से हराया. मुसाफिर पासवान को कुल 77837 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, राजद के रमई राम को 66569 वोट मिले. वीआईपी को इस चुनाव में कुल 42.62 प्रतिशत वोट हासिल हुआ, वहीं राजद के खाते में 36.45 प्रतिशत मत आए.

2022 बोचहां विधानसभा उपचुनाव

साल 2022 में विधायक रहते वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया. इस वजह से यह सीट खाली हो गई. निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर 12 अप्रैल 2022 को उपचुनाव कराया. उपचुनाव में मुसाफिर पासवान के बेटे अमर कुमार पासवान राजद की टिकट से चुनावी मैदान में थे. उनके सामने बीजेपी की बेबी कुमारी थी. अमर पासवान उपचुनाव जीत गए. उन्हें कुल 82562 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं बीजेपी की बेबी कुमारी को कुल 45909 वोट मिले थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो राजद के खाते में 48.52 प्रतिशत वोट आए, वहीं बीजेपी के हिस्से में 26.98 प्रतिशत वोट आए.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel