BREAKING NEWS
शहर चुने:
बोचहां विधानसभा चुनाव 2025
(Bochaha Vidhan Sabha Chunav 2025)
बोचहां विधानसभा सीट पूर्व मंत्री रमई राम की वजह से चर्चा में रही है. वे इस सीट से लगातार छह बार विधायक रहे थे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार बेबी कुमारी ने उन्हें हराया. उसके बाद रमई राम फिर विधायक नहीं बन पाए. बेबी कुमारी को मुसाफिर पासवान ने हराया. 2022 में विधायक रहते उनका निधन हो गया. जिसके बाद उपचुनाव कराया गया. उपचुनाव में उनके बेटे अमर पासवान राजद की टिकट से विधायक बने.
बोचहां विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
बोचहां विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
बोचहां विधानसभा सीट मुजफ्फरपुर जिले की काफी चर्चित सीट है. यह सुरक्षित सीट पूर्व मंत्री रमई राम की पुरानी सीट है. साल 1972 में पहली बार रमई राम इस सीट से निर्दलीय चुनाव जीते थे. उसके बाद 1980, 1985, 1990, 1995, 2005 और 2010 में भी वे इस सीट पर अजेय रहे. उनकी जीत के क्रम को बेबी कुमारी ने तोड़ा. बेबी कुमारी को वीआईपी के मुसाफिर पासवान ने मात दिया. इस सीट पर एनडीए के घटक दलों की अलग-अलग दावेदारी भी जतायी जाती है. साल 2022 में विधायक रहते मुसाफिर पासवान का निधन हो गया, जिसके बाद यह सीट खाली हुई. भारत निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर 12 अप्रैल 2022 को उपचुनाव कराया. उपचुनाव में राजद ने मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को टिकट दे दिया. अमर पासवान उपचुनाव जीत भी गए.
2010 विधानसभा चुनाव
2010 तक इस सीट पर रमई राम का कब्जा रहा. उनके सामने राजद के मुसाफिर पासवान थे. इस चुनाव में जदयू के रमई राम ने करीब 24127 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 61885 वोट हासिल हुए थे. वहीं राजद के प्रत्याशी मुसाफिर पासवान को कुल 37758 वोट प्राप्त हुए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो जदयू के खाते में कुल मतदान का 51 प्रतिशत वोट पड़ा था. वहीं, राजद के हिस्से 31 प्रतिशत वोट आए.
2015 विधानसभा चुनाव
2015 के चुनाव में रमई राम हार गए. उनके किले को निर्दलीय उम्मीदवार बेबी कुमार ने ढहा दिया. बेबी कुमार चुनाव जीत गईं. उन्हें कुल 67720 वोट हासिल हुए थे. वहीं जदयू प्रत्याशी रमई राम को कुल 43590 वोट प्राप्त हुए थे. निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में कुल 41 प्रतिशत वोट आए थे. वहीं, जेडीयू के हिस्से 26 प्रतिशत मत आया.
2020 विधानसभा चुनाव
2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और राजद आमने-सामने थी. वीआईपी ने मुसाफिर पासवान को टिकट दिया था. वहीं राजद की टिकट से रमई राम चुनाव लड़ रहे थे. इस बार भी रमई राम सीट जीतने में असफल रहे. मुसाफिर पासवान ने उन्हें करीब 11268 वोटों के मार्जिन से हराया. मुसाफिर पासवान को कुल 77837 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, राजद के रमई राम को 66569 वोट मिले. वीआईपी को इस चुनाव में कुल 42.62 प्रतिशत वोट हासिल हुआ, वहीं राजद के खाते में 36.45 प्रतिशत मत आए.
2022 विधानसभा उपचुनाव
साल 2022 में विधायक रहते वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया. इस वजह से यह सीट खाली हो गई. निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर 12 अप्रैल 2022 को उपचुनाव कराया. उपचुनाव में मुसाफिर पासवान के बेटे अमर कुमार पासवान राजद की टिकट से चुनावी मैदान में थे. उनके सामने बीजेपी की बेबी कुमारी थी. अमर पासवान उपचुनाव जीत गए. उन्हें कुल 82562 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं बीजेपी की बेबी कुमारी को कुल 45909 वोट मिले थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो राजद के खाते में 48.52 प्रतिशत वोट आए, वहीं बीजेपी के हिस्से में 26.98 प्रतिशत वोट आए.