परिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Parihar Assembly Election 2025)
2010 परिहार विधानसभा चुनाव: पहली बार बना सीट, भाजपा ने मारी बाजी
2008 में हुए परिसीमन के बाद परिहार विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. 2010 में हुए पहले चुनाव में भाजपा के राम नरेश प्रसाद यादव ने राजद के डॉ. रामचंद्र पुरवे को 4,218 मतों से हराया. इस मुकाबले में भाजपा को 28.57% और राजद को 24.91% वोट मिले.
2015 परिहार विधानसभा चुनाव: राम नरेश की जगह पत्नी गायत्री देवी, फिर भी जीत बरकरार
2015 के चुनाव में राम नरेश की जगह भाजपा ने उनकी पत्नी गायत्री देवी को मैदान में उतारा. मुकाबला फिर से राजद के रामचंद्र पुरवे से हुआ, लेकिन इस बार जीत का अंतर 4,017 वोट रहा. भाजपा को 40.71% और राजद को 38.25% वोट मिले.
2020 परिहार विधानसभा चुनाव: कांटे की टक्कर, फिर भी भाजपा ने बचाई सीट
2020 में एक बार फिर भाजपा ने गायत्री देवी को उम्मीदवार बनाया और उन्हें राजद की रीतू जायसवाल से कड़ा मुकाबला मिला. यह चुनाव बेहद नजदीकी रहा, जहां गायत्री देवी ने सिर्फ 1,569 वोटों से जीत दर्ज की. इस बार भाजपा को 42.52% और राजद को 41.61% वोट मिला.
क्या 2025 चुनाव में टूटेगा बीजेपी का विजय रथ?
भाजपा ने अब तक परिहार सीट पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है, लेकिन हर बार जीत का अंतर कम होता गया है. ऐसे में 2025 का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो सकता है. क्या राजद इस बार जीत की वापसी कर पाएगा, या भाजपा एक बार फिर अपना परचम लहराएगी, यह देखने वाली बात होगी.