21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ritu Jaiswal Constituency Result: तेजस्वी की प्रत्याशी से आगे निकलीं रितु जायसवाल, हार के बाद क्या बोली?

Ritu Jaiswal Constituency Result: बिहार की परिहार सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रितु जायसवाल ने आरजेडी कैंडिडेट को पटखनी दी. रितु जायसवाल 65455 वोट लाकर दूसरे पॉजिशन पर रहीं. जिसके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपना भड़ास निकाला. उन्होंने लिखा, खुद को चाणक्य समझने की भूल में किस तरह जीती हुई सीटें गंवाई जाती हैं - यह बात RJD के सलाहकार से सीखी जा सकती है.

Ritu Jaiswal Constituency Result: बिहार की परिहार सीट से बीजेपी की गायत्री देवी 82644 लाकर जीत गई. इसके बाद दूसरे पॉजिशन पर आरजेडी से नाराज चल रही रितु जायसवाल 65455 वोटों के साथ रही. जबकि आरजेडी की स्मिता गुप्ता 48534 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रही. इस तरह से देखा जा सकता है कि रितु जायसवाल ने निर्दलीय ही तेजस्वी यादव की प्रत्याशी को पछाड़ दिया.

आरजेडी पर साधा निशाना

14 नवंबर को आए रिजल्ट के बाद आज रितु जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अपना भड़ास निकाला. उन्होंने लिखा, खुद को चाणक्य समझने की भूल में किस तरह जीती हुई सीटें गंवाई जाती हैं – यह बात RJD के सलाहकार से सीखी जा सकती है. परिहार इसका जीता-जागता उदाहरण है. कार्यकर्ताओं की भावनाओं और जमीनी वास्तविकता की अनदेखी करके जब परिहार का सिंबल वितरण किया गया था, मैंने तभी कह दिया था कि RJD यहां तीसरे नंबर पर रहेगी. चुनाव परिणाम उसी बात को दोहरा रहा है.

बोली- मेरे पास शब्द नहीं

एक और पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा, मेरे चुनाव में जिन लोगों ने किसी भी तरह की मदद की, उन लोगों को “धन्यवाद” कह सकने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. इतना प्यार और इतना सम्मान मिलने के पीछे सिर्फ़ एक ही कारण था – लोगों में परिहार में बदलाव लाने की चाहत. इसी बदलाव की चाहत में ढेरों प्रवासी भाई, अपना काम छोड़कर, इसे अपनी लड़ाई समझकर वोट डालने आए. खैर, इस बार के चुनाव परिणाम से यह बदलाव संभव नहीं हो सका है. परिहार की जनता को अगले 5 साल वही झेलना पड़ेगा, जो वह पिछले 15 सालों से झेलते आ रहे हैं.

नई सरकार से किया ये आग्रह

आगे अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि नई सरकार को मेरा सिर्फ एक सुझाव, या यूं कहें कि, अनुरोध है- “बिहार से बाहर काम करने वाले मजदूरों के लिए ‘प्रवासी कल्याण विभाग’ का गठन किया जाए. सरकार द्वारा जब तक बिहार के युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक कम-से-कम इतना जरूर किया जाए कि बाहर रह रहे मजदूरों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर वे सरकार से सीधे संपर्क कर सकें और उन्हें तत्काल सहायता मिल सके.

पार्टी ने नाराज होकर निर्दलीय लड़ी चुनाव

मालूम हो, रितु जायसवाल लगातार परिहार विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव थी. गांवों में जाकर लोगों से बातकर उनका समर्थन जुटा रही थी. लेकिन जब पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गई. जिसका नतीजा यह देखा गया कि भाजपा की प्रत्याशी गायत्री देवी को उन्होंने कड़ी टक्कर दी. इसके साथ ही आरजेडी की प्रत्याशी को भी पीछे छोड़ दिया. ऐसा माना जा रहा है कि रितु जायसवाल को टिकट ना देकर राजद ने अपनी ही जीत की संभावनाओं को कम कर दिया था.

Also Read: Osama Shahab Video Viral: शाहरुख खान के स्टाइल में दिखे ओसामा शहाब, सीवान में जीत के बाद ऐसे मनाया जश्न

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel