Osama Shahab Video Viral: शाहरुख खान के स्टाइल में दिखे ओसामा शहाब, सीवान में जीत के बाद ऐसे मनाया जश्न

आरजेडी नेता ओसामा शहाब
Osama Shahab Video Viral: बिहार की रघुनाथपुर सीट से राजद के प्रत्याशी ओसामा शहाब की जीत हुई. ओसामा 88278 वोटों से जीत गये. जिसके बाद उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, उस वीडियो में ओसामा शहाब बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के स्टाइल में दिखे.
Osama Shahab Video Viral: बिहार की रघुनाथपुर सीट पर दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे और आरजेडी के प्रत्याशी ओसामा शहाब ने जीत दर्ज की. इसके बाद से जीत के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ओसामा शहाब बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के अंदाज में दिखे. वीडियो में देखा गया कि ओसामा अपने आवास की बालकनी में खड़े हैं. इसके साथ ही उनके समर्थक आवास के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने बालकनी से खड़े होकर समर्थकों का हौसला बढ़ाया.
इतने वोट से जीते ओसामा शहाब
14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये गए. रघुनाथपुर सीट से आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब को 88278 वोट मिले जबकि जेडीयू के विकास कुमार सिंह को 79030 वोट मिले. यानी कि ओसामा शहाब ने 9248 वोटों के अंतर से जेडीयू के प्रत्याशी विकास कुमार सिंह को हरा दिया. इसके अलावा इस सीट पर प्रशांत किशोर की पार्टी के राहुल कृति ने भी चुनाव लड़ था. हालांकि, 3071 वोटों पर ही सिमट गये.
हॉट सीट में शामिल थी रघुनाथपुर
मालूम हो, बिहार की हाई प्रोफाइल सीट में सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट भी शामिल थी. राजद ने इस सीट से दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब को अपना उम्मीदवार बनाया था. ओसामा का मुकाबला JDU के विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह से था. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन, ओसामा शहाब को जनता ने अपना समर्थन दिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




