ePaper

Bihar Election Result 2025: पटना की 14 विधानसभा सीटों में से इन 11 पर एनडीए ने गाड़ा झंडा, एक भी महिला विधायक नहीं

15 Nov, 2025 12:58 pm
विज्ञापन
Bihar Election Result 2025 NDA wins 11 out of 14 assembly seats

बिहार चुनाव

Bihar Election Result 2025: पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों में से 11 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. जबकि महागठबंधन सिर्फ तीन सीटों पर ही सिमट गई. इसके साथ ही एक और गौर करने वाली बात यह रही कि एक भी महिला कैंडिडेट की जीत नहीं हुई.

विज्ञापन

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव में एक बार फिर एनडीए की बड़ी जीत हुई. यहां की जनता ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी को हिट बना दिया. ऐसे में पटना जिले की बात करें तो, यहां की 14 विधानसभा सीटों में से 11 पर एनडीए के उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया. इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के पास 5 सीटें आई थी जबकि महागठबंधन के खाते में 9 सीटें आई थी. ऐसे में इस बार महागठबंधन का बुरा हाल देखा जा सकता है.

पटना की किस सीट पर कौन बने विधायक?

  1. बख्तियारपुर- इस सीट पर एनडीए के घटक दल लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी अरूण कुमार ने 88520 वोटों से जीत हासिल की. जबकि आरजेडी के अनिरूद्ध कुमार 87539 वोटों पर सिमट गये.
  2. बाढ़- इस सीट पर बीजेपी के सियाराम सिंह 99446 वोट लाकर विजयी हुए. जबकि आरजेडी के कर्णवीर सिंह यादव 74633 वोट लाकर पिछड़ गये.
  3. मोकामा- इस सीट पर जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह 91416 वोट पाकर जीते. जबकि आरजेडी की वीणा देवी 63210 वोट लाकर लाकर हार गई.
  4. बांकीपुर- इस सीट पर बीजेपी के नेता नितिन नवीन 98299 वोट लाकर जीते. लेकिन आरजेडी की रेखा कुमारी 46363 वोट लाकर पिछड़ गई.
  5. मनेर- मनेर की सीट पर आरजेडी के भाई वीरेंद्र को 110798 वोट मिले और वे जीत गये. जबकि लोजपा (रामविलास) के जितेंद्र यादव 90764 वोट लाकर पीछे रह गये.
  6. दानापुर- दानापुर विधानसभा की सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव 119877 वोट लाकर विजयी रहे. दूसरी तरफ राजद के रीतलाल यादव 90744 वोट लाकर पिछड़ गये.
  7. पालीगंज- इस सीट पर सीपीआई (एमएल) के संदीप सौरभ 81105 वोट लाकर जीत गये. जबकि लोजपा (रामविलास) के सुनील कुमार 74450 वोट लाकर हार गये.
  8. बिक्रम- बीजेपी के सिद्धार्थ सौरव 101189 वोट लाकर जीते. जबकि कांग्रेस के अनिल कुमार 95588 वोट लाकर हार गये.
  9. दीघा- दीघा की सीट पर बीजेपी के संजीव चौरसिया 111001 वोट लाकर जीत गये. सीपीआई (एमएल) की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली दिव्या गौतम 51922 वोट लाकर हार गईं.
  10. पटना साहिब- इस सीट पर बीजेपी के रत्नेश कुमार 130366 वोट लाकर जीत गये. जबकि कांग्रेस के शशांत शेखर 91466 वोट से पीछे रह गये.
  11. कुम्हरार- कुम्हरार की सीट पर बीजेपी के संजय कुमार 100485 वोट लाकर जीते. जबकि कांग्रेस के इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी 52961 वोट लाकर हार गये.
  12. फतुहा- फतुहा की सीट पर आरजेडी के रामानंद यादव 90558 वोट लाकर जीते. लोजपा (रामविलास) की रूपा कुमारी 82566 वोट लाकर हार गईं.
  13. मसौढ़ी- मसौढ़ी की सीट पर जेडीयू के अरूण मांझी 106505 वोट लाकर जीते. जबकि आरजेडी की रेखा देवी 98862 वोट लाकर हार गईं.
  14. फुलवारी- इस सीट पर जदयू के श्याम पाठक जीते. उन्होंने सीपीआई एमएल के गोपाल रविदास को 32657 वोटों से हरा दिया.

एक भी सीट पर नहीं बनी महिला विधायक

पटना की 14 विधानसभा सीटों को लेकर एक और गौर करने वाली बात यह भी थी कि एक भी महिला विधायक नहीं बनीं. मोकामा सीट पर वीणा देवी ने चुनाव लड़ा था, दीघा सीट से दिव्या गौतम, बांकीपुर से रेखा कुमारी, फतुहा सीट से रेखा कुमारी और मसौढ़ी सीट से रेखा देवी ने चुनाव लड़ा था. लेकिन एक भी सीट पर महिलाओं की जीत नहीं हुई.

Also Read: Bihar Election Result 2025: पीएम मोदी ने बिहार से बंगाल तक खींची लकीर, बोले- हम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें