21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदरणीय तेजस्वी जी, आपके उम्मीदवार ने गंभीर भूल की है, RJD उम्मीदवार के एफिडेविट को रितु जायसवाल बताया फेक

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीतामढ़ी जिले की परिहार सीट से राजद ने स्मिता गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से रितु जायसवाल राजद के टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रही थी. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरीय उन्होंने तेजस्वी यादव से एक मांग की है.

Bihar Election 2025: रितु जायसवाल ने परिहार सीट से RJD की उम्मीदवार स्मिता गुप्ता पर झूठा शपथ पत्र दाखिल करने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव के नाम खुला पत्र लिखा है. जायसवाल ने स्मिता गुप्ता का शपथ पत्र भी शेयर किया है. इसके माध्यम से उन्होंने कई सवाल उठाये हैं. रितु परिहार से चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन अंतिम समय में तेजस्वी यादव ने टिकट पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की बहू को दे दिया. पार्टी के इस निर्णय से आहत होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

पोस्ट में क्या लिखा

रितु जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “आदरणीय तेजस्वी जी, पार्टी ने मुझे परिहार से दूर भेजना चाहा, और मैंने बगावत का रास्ता चुना. गलती दोनों तरफ से हुई. परंतु जिस व्यक्ति के कारण यह पूरा विवाद उत्पन्न हुआ, उसने भी एक गंभीर भूल की है. RJD उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र के साथ संलग्न चारों एफिडेविट में अपनी उम्र 49 वर्ष अंकित की है, जबकि मतदाता सूची के अनुसार उनकी वास्तविक आयु 43 वर्ष है. यह स्पष्ट रूप से झूठा एफिडेविट है, जिसके कारण उनका नामांकन निरस्त हो जाना चाहिए था. ऐसे प्रत्याशी अगर जीत भी गए, तो कोर्ट में केस चलेगा और कुछ दिनों के बाद उनको सीट गंवानी पड़ेगी.”

उन्होंने आगे लिखा, “परिहार के विकास के लिए यह आवश्यक है कि यहां के वर्तमान विधायक की हार सुनिश्चित की जाए. यहां वर्तमान विधायक और रितु जायसवाल के बीच सीधी टक्कर है और RJD उम्मीदवार की जीत की संभावना नगण्य है. उनकी मौजूदगी केवल वोटों के बिखराव का कारण बनेगी, जिससे वही लोग फिर से जीत जाएंगे जिन्होंने परिहार को पिछले 15 वर्षों से अंधेरे में रखा है. आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. यदि RJD उम्मीदवार अपना नाम वापस ले लें और मुझे महागठबंधन समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया जाए, तो यह राजनैतिक रूप से समझदारी भरा निर्णय और परिहार की जनता के प्रति आपकी संवेदनशीलता का प्रमाण होगा. निर्णय आपको करना है। परिहार आपको आशा भरी नजरों से देख रहा है.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

रितु ने बताया नियम

रितु जायसवाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, “वोटर लिस्ट में जो नाम लिखा होता है, जो उम्र लिखी होती है – उसे ही कैंडिडेट को अपने नामांकन फॉर्म में सही-सही भरना होता है. आधार कार्ड में क्या लिखा है, मैट्रिक सर्टिफिकेट में क्या लिखा है – इससे चुनाव आयोग को मतलब नहीं होता है. जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वो भी चुनाव लड़ सकते हैं. जिन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई नहीं की, वो भी चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन, जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वो चुनाव नहीं लड़ सकते. और यही कारण है कि नामांकन करते समय अभ्यर्थी को वोटर लिस्ट में नाम होने की certified copy साथ में संलग्न करनी होती है.”

इसे भी पढ़ें: बाहर से आये लोगों को छठ के बाद रोकने के लिए BJP ने बनाया मास्टर प्लान, कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे यह काम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel