16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावसाहेबगंज

साहेबगंज विधानसभा चुनाव 2025 (Sahebganj Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Raju Kumar Singh Won BJP 106,322
Prithvinath Rai Lost RJD 92,800
Thakur Hari Kishor Singh Lost Jan Suraaj Party 4,197
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAJU KUMAR SINGH Won VSIP 81,203
RAMVICHAR RAI Lost RJD 65,870
KRISHNA KUMAR SINGH Lost LJP 5,382
MD. MOQEEM Lost AIMIM 4,055
SUDHIR KUMAR Lost RSWD 3,886
PRAMOD KUMAR Lost RJnJnP 2,851
UMESH KUMAR Lost RSTJNVKSP 2,659
BHARAT PRASAD Lost IND 2,419
RAJESH KUMAR Lost HSP 2,031
SHIV KUMAR RAI Lost IND 1,789
YADAV LAL PATEL Lost SUCI 1,716
DR. MEERA KAUMUDI Lost TPLRSP 1,599
MD. SAKIM Lost ManJP 1,427
DEVESH CHANDRA Lost SJDD 967
DR. MOHAMMAD NABI HASSAN Lost AIMF 928
PANKAJ KUMAR Lost AIFB 825
VEENA KUMARI Lost AKNDBHRJNP 818
SURESH SAHANI Lost IND 757
RAJU KUMAR Lost IND 679
SUNIL KUMAR SINGH Lost IND 535
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAMVICHAR RAI Won RJD 70,583
RAJU KUMAR SINGH Lost BJP 59,923
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
VINAY KUMAR Won IND 2,073
AMRITA SINGH Lost NCP 1,840

साहेबगंज विधानसभा चुनाव परिणाम

विधानसभा चुनाव में बीते कुछ सालों में सामने आए राजू सिंह

हालांकि, बीते कुछ सालों से साहेबगंज में राजू कुमार सिंह काफी उभरकर सामने आए हैं. फरवरी 2005 में राजू सिंह ने एलजेपी की टिकट से जीत दर्ज की. 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. हालांकि, 2015 के चुनाव में राजू कुमार सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन, इस बार राम विचार राय ने उन्हें मात दे दिया.

ग्रामीण बहुल सीट है साहेबगंज विधानसभा (Sahebganj Vidhan Sabha)

2011 की जनगणना के अनुसार, साहेबगंज की कुल जनसंख्या 454897 है. इसमें से 94.89% ग्रामीण है और 5.11% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 13.87 और 0.3 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में 295016 मतदाता और 303 मतदान केंद्र हैं.

2010 के साहेबगंज विधानसभा चुनाव में राजू सिंह ने मारी थी बाजी(Sahebganj Assembly Election)

इस विधानसभा चुनाव में जेडीयू की टिकट से राजू कुमार सिंह चुनावी मैदान में थे. उनके सामने राजद ने राम विचार राय को उतारा था. दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. वोट शेयर भी आस-पास ही रहे थे. करीब 5000 वोटों से राजू सिंह ने यह चुनाव जीता था. राजू कुमार सिंह को कुल 46606 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, राजद के राम विचार राय को 41690 मत मिले थे. जदयू को कुल वोटों के 38.52 फीसदी मत प्राप्त हुए थे. वहीं, राजद के उम्मीदवार को 34.46 प्रतिशत वोट मिले थे.

2015 साहेबगंज विधानसभा में राजद के रामविचार राय का कब्जा(Sahebganj Assembly)

2015 के विधानसभा चुनाव में साहेबगंज सीट पर कुल 161699 लोगों ने वोट किया था. इस चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार राम विचार राय को 70583 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजू कुमार सिंह रहे थे. उनको कुल 59923 वोट मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां 58.18% वोटिंग हुई थी. जिसमें बीजेपी को 37.06% और आरजेडी को 43.65% वोट प्राप्त हुए थे.

2020 के साहेबगंज विधानसभा चुनाव में फिर राजू सिंह ने किया कमबैक

इस बार फिर राजू कुमार सिंह ने राजद उम्मीदवार रामविचार राय को पटकनी देते हुए जीत दर्ज की थी. इस बार राजू सिंह मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी की टिकट से चुनाव लड़ रहे थे. राजू सिंह को कुल 81203 वोट मिले थे. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे राम विचार राय को 65870 वोट प्राप्त हुए. वोट शेयरिंग की बात करें तो राजू सिंह को कुल 44.3 प्रतिशत और रामविचार राय को 35.9 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे. इसके बाद 2022 में एक बार फिर राजू सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. वर्तमान में वह इस सीट से बीजेपी की टिकट पर विधायक हैं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel