BREAKING NEWS
शहर चुने:
साहेबगंज विधानसभा चुनाव 2025
(Sahebganj Vidhan Sabha Chunav 2025)
साहेबगंज विधानसभा सीट वैशाली संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह विधानसभा सीट मुजफ्फरपुर जिले में आता है. साहेबगंज विधानसभा सीट पर राम विचार राय का दशकों से दबदबा देखने को मिला है. राम विचार राय 1990 और 1995 में इस सीट से जनता दल की टिकट विधायक चुने गए थे. इसके बाद 2000 में आरजेडी की टिकट से उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इसके बाद अगले दो चुनाव में वो दूसरे नंबर स्थान पर रहे. लेकिन, 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक बार राजद की टिकट पर साहेबगंज से जीत हासिल की.
साहेबगंज विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
साहेबगंज विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
बीते कुछ सालों में सामने आए राजू सिंह
हालांकि, बीते कुछ सालों से साहेबगंज में राजू कुमार सिंह काफी उभरकर सामने आए हैं. फरवरी 2005 में राजू सिंह ने एलजेपी की टिकट से जीत दर्ज की. 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. हालांकि, 2015 के चुनाव में राजू कुमार सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन, इस बार राम विचार राय ने उन्हें मात दे दिया.
ग्रामीण बहुल सीट है साहेबगंज
2011 की जनगणना के अनुसार, साहेबगंज की कुल जनसंख्या 454897 है. इसमें से 94.89% ग्रामीण है और 5.11% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 13.87 और 0.3 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में 295016 मतदाता और 303 मतदान केंद्र हैं.
2010 के चुनाव में राजू सिंह ने मारी थी बाजी
इस विधानसभा चुनाव में जेडीयू की टिकट से राजू कुमार सिंह चुनावी मैदान में थे. उनके सामने राजद ने राम विचार राय को उतारा था. दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. वोट शेयर भी आस-पास ही रहे थे. करीब 5000 वोटों से राजू सिंह ने यह चुनाव जीता था. राजू कुमार सिंह को कुल 46606 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, राजद के राम विचार राय को 41690 मत मिले थे. जदयू को कुल वोटों के 38.52 फीसदी मत प्राप्त हुए थे. वहीं, राजद के उम्मीदवार को 34.46 प्रतिशत वोट मिले थे.
2015 में राजद के रामविचार राय का कब्जा
2015 के विधानसभा चुनाव में साहेबगंज सीट पर कुल 161699 लोगों ने वोट किया था. इस चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार राम विचार राय को 70583 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजू कुमार सिंह रहे थे. उनको कुल 59923 वोट मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां 58.18% वोटिंग हुई थी. जिसमें बीजेपी को 37.06% और आरजेडी को 43.65% वोट प्राप्त हुए थे.
2020 के चुनाव में फिर राजू सिंह ने किया कमबैक
इस बार फिर राजू कुमार सिंह ने राजद उम्मीदवार रामविचार राय को पटकनी देते हुए जीत दर्ज की थी. इस बार राजू सिंह मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी की टिकट से चुनाव लड़ रहे थे. राजू सिंह को कुल 81203 वोट मिले थे. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे राम विचार राय को 65870 वोट प्राप्त हुए. वोट शेयरिंग की बात करें तो राजू सिंह को कुल 44.3 प्रतिशत और रामविचार राय को 35.9 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे. इसके बाद 2022 में एक बार फिर राजू सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. वर्तमान में वह इस सीट से बीजेपी की टिकट पर विधायक हैं.