16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावकोचाधामन

कोचाधामन विधानसभा चुनाव 2025 (Kochadhaman Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MD. SARWAR ALAM Won AIMIM 81,860
Mujahid Alam Lost RJD 58,839
Veena Devi Lost BJP 44,858
Abu Affan Farooq Lost Jan Suraaj Party 1,976
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MUHAMMED IZHAR ASFI Won AIMIM 79,893
MUJAHID ALAM Lost JD(U) 43,750
MOHAMMAD SHAHID ALAM Lost RJD 26,134
DAYANAND MANDAL Lost IND 1,947
HABIBUR RAHMAN Lost LJP 1,606
BABLU BASKI Lost IND 1,318
MD. NASIK NADIR Lost IND 909
RAVI KUMAR ROY Lost HSP 826
JUNAS MARANDI Lost IND 801
SABIR ALAM Lost JAPL 652
AMAR PASWAN Lost IND 397
AVADH DAS Lost IND 382
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MUJAHID ALAM Won JD(U) 55,929
AKHTARUL IMAN Lost AIMIM 37,086
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
AKHATARUL IMAN Won RJD 37,376
MUJAHID ALAM Lost JD(U) 28,351

कोचाधामन विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार के किशनगंज जिले की कोचाधामन विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास कुछ ऐसा है, जिसे देख कर लगता है कि यहां हर बार राजनीति के रंग बदल जाते हैं. यह सीट, जो 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई, समय-समय पर राजनीतिक दलों के लिए एक चुनौती और अवसर दोनों रही है. कोचाधामन सीट की राजनीति ने हर चुनाव में अपने रंग बदलते हुए दिखाए हैं. 2010 में RJD, 2014-2015 में जद(यू), और 2020 में AIMIM—यह सीट बिहार के राजनीतिक परिवेश का एक अद्भुत उदाहरण बन चुकी है. यहां के मतदाता हर बार किसी नए हीरो को जन्म देते हैं, और शायद यही कारण है कि यह सीट बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभाती रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनावों में कौन सा दल कोचाधामन की सत्ता पर काबिज होगा.

2010 में कोचाधामन विधानसभा चुनाव में RJD का जलवा (Kochadhaman Assembly Election)

कोचाधामन में पहले विधानसभा चुनाव में अख्तरुल इमाम ने RJD का झंडा बुलंद किया. जद(यू) के मुजाहिद आलम को 9,025 वोटों से हराकर उन्होंने इस सीट पर राजद की सत्ता स्थापित की. यह जीत बिहार की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इसने क्षेत्रीय दलों की मजबूती को दिखाया.

2014 में उपचुनाव: जद(यू) की वापसी(Kochadhaman Assembly)

हालांकि, 2014 में हुए उपचुनाव ने एक नया मोड़ लिया. जद(यू) के मुजाहिद आलम ने AIMIM के अख्तरुल इमाम को हराकर 18,843 वोटों से शानदार जीत दर्ज की. यह जीत एक बड़े राजनीतिक संदेश की तरह थी, क्योंकि जद(यू) ने अपनी खोई हुई जमीन वापस हासिल की थी.

2015 में कोचाधामन विधानसभा चुनाव में जद(यू) का दुबारा कब्जा ( Kochadhaman Vidhan Sabha)

2015 के विधानसभा चुनाव में भी जद(यू) ने अपना दबदबा कायम रखा और मुजाहिद आलम ने फिर से AIMIM के अख्तरुल इमाम को हराया. चुनावी नतीजे साफ थे. जद(यू) फिर से इस सीट पर विजयी रहा और इस बार भी जीत का अंतर काफी बड़ा था.

2020 में कोचाधामन विधानसभा चुनाव में AIMIM की धमाकेदार एंट्री

लेकिन 2020 में कहानी में ट्विस्ट आया. इस बार AIMIM के मुहम्मद इज़हार अस्फी ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 79,893 वोटों से जीत हासिल की और जद(यू) के मुजाहिद आलम को धूल चटाई. इस बार AIMIM की जीत ने यह साबित कर दिया कि बिहार के मुस्लिम वोटों में AIMIM की पकड़ अब मजबूत हो रही है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel