16.1 C
Ranchi

औराई विधानसभा चुनाव 2025 (Aurai Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Rama Nishad Won BJP 104,085
Bhogendra Sahni Lost VIP 46,879
Radha Raman Lost Jan Suraaj Party 8,705
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAM SURAT KUMAR Won BJP 90,479
MD. AFTAB ALAM Lost CPI(ML)(L) 42,613
AKHILESH KUMAR Lost IND 10,132
SURENDRA KUMAR Lost IND 8,351
BIMAL DEVI Lost BRCTP 3,557
DINBANDHU KUMAR Lost RJnJnP 2,718
ASHOK KUMAR JHA Lost GJNP 2,286
DINESH DAS Lost BSP 2,191
ANISH KUMAR Lost JD(S) 1,909
MOHAN KUMAR Lost IND 1,859
RITESH KUMAR ALIAS BINOD YADAV Lost TPLRSP 1,380
NAGESHWAR PRASAD SINGH Lost IND 1,032
RAM NARAYAN ROY Lost BJKVP 798
PRADEEP KUMAR SINGH Lost SHS 681
AMIT KUMAR Lost HSP 668
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SURENDRA KUMAR Won RJD 66,958
RAM SURAT RAY Lost BJP 56,133
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAM SURAT RAI Won BJP 38,422
SURENDRA KUMAR Lost RJD 26,681

औराई विधानसभा चुनाव परिणाम

औराई विधानसभा सीट बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है. यह सीट काफी चर्चा में रहती है. इसी सीट से नामचीन साहित्यकार रामवृक्ष बेनीपुरी विधायक चुने गए थे. रामवृक्ष बेनीपुरी साल 1957 से 1962 तक विधायक रहे थे. वर्तमान में इस सीट से बीजेपी के राम सूरत राय विधायक हैं. रामवृक्ष बेनीपुरी की कर्मधरती होने की वजह से यह सीट काफी चर्चा में रहती है. औराई के चुनावी इतिहास की बात करें तो 2015 में आरजेडी ने सुरेंद्र कुमार को इस सीट से मैदान में उतारा था. सुरेंद्र कुमार ने राजद का भरोसा कायम रखा और अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के राम सूरत राय को हराकर यह सीट महागठबंधन की झोली में डाल दी थी. इससे पहले 2010 के चुनाव में रामसूरत राय ने सुरेंद्र कुमार को करीब 12 हजार वोट से हराया था.

2010 का औराई विधानसभा चुनाव(Aurai Assembly Election)

2010 के चुनाव में औराई सीट पर बीजेपी और राजद आमने-सामने थी. बीजेपी ने राम सूरत राय को टिकट दिया था. वहीं, राजद ने सुरेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था. राम सूरत राय ने इस चुनाव में करीब 11741 वोटों के मार्जिन से सुरेंद्र कुमार को मात दिया था. बीजेपी उम्मीदवार को कुल 38422 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं राजद उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार को कुल 26681 वोट हासिल हुए थे. इस सीट पर मतदान का 33 प्रतिशत वोट बीजेपी के खाते में आया था. वहीं, राजद के हिस्से में 23 प्रतिशत वोट पड़े थे.

2015 का औराई विधानसभा चुनाव (Aurai Assembly)

2015 के चुनाव में राजद ने एक बार फिर सुरेंद्र कुमार पर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा. इस बार सुरेंद्र कुमार पार्टी के विश्वास को कायम रखा और चुनाव जीत गए. उन्होंने बीजेपी के राम सूरत राय को करीब 10825 वोटों के अंतराल से मात दिया. राजद के सुरेंद्र को कुल 66958 वोट प्राप्त हुए. वहीं बीजेपी के राम सूरत राय को 56133 वोट हासिल हुए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो राजद के खाते में कुल 43 प्रतिशत वोट आए थे. वहीं, बीजेपी के हिस्से 36 प्रतिशत वोट जुड़े थे.

2020 का औराई विधानसभा चुनाव(Aurai Vidhan Sabha)

2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी. भाजपा ने अपने पुराने प्रत्याशी पर एक बार फिर से भरोसा जताया. राम सूरत राय को एक बार फिर औराई सीट से उम्मीदवार बनाया. राम सूरत राय ने पार्टी के विश्वास पर खरा उतरते हुए सीट को अपने नाम किया और सीपीआई के आफताब आलम को करारी शिकस्त दी. करीब 47866 वोटों के बड़े मार्जिन से राम सूरत राय ने आफताब आलम को हराया. बीजेपी उम्मीदवार राम सूरत राय को कुल 90479 वोट हासिल हुए. वहीं, सीपीआई प्रत्याशी की झोली में 42613 वोट आए.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel