Bihar Election Express: मुजफ्फरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में लोगों का मन टटोलने के लिए प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस अपने अभियान के क्रम में गुरुवार को औराई विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान चौक- चौराहों पर भी कार्यक्रम कर लोगों से संवाद किया. विधान सभा क्षेत्र के लोहिया चौक, भैरव स्थान चौक और पाकर चौक के पास संवाद में लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को गिनाया. इसके बाद प्रखंड मुख्यालय पर चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न दलों के नेता और क्षेत्र की जनता शामिल हुई. चौपाल में उपस्थित जनता सभी दल के प्रतिनिधियों से सवाल किया कि औराई के विकास के लिए आपकी क्या योजनाएं हैं.
औराई हमेशा से पिछड़ा रहा
भाजपा नेता सुभाष कुमार शर्मा ने एनडीए सरकार में क्षेत्र में हुए वि कास के बारे में अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक रामसूरत राय ने क्षेत्र में लगातार विकास किया है और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हैं. उन्होंने क्षेत्र में किये गये उपलब्धियों की चर्चा की. भाजपा नेता भारत रत्न यादव ने क्षेत्र में किये गये कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि एनडीए के सरकार में लगातार विकास हो रहा है. हालांकि विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने उनके दावों का विरोध किया. कांग्रेस नेता दीनबंधु क्रांतिकारी, राजद नेत्री स्नेहा रानी, भाकपा माले नेता आफताब आलम और जनसुराज के अविनाश कुमार झा ने कहा कि औराई हमेशा से पिछड़ा रहा है. यहां विकास का कोई काम नहीं हुआ है. यहां की जनता त्रस्त है. विधायक जीतने के बाद क्षेत्र की समस्या ओं को देखने तक नहीं आये.
पक्ष और विपक्ष से हुए तीखे सवाल
इस दौरान क्षेत्र की जनता ने पक्ष और विपक्ष से भी तीखे सवाल पूछे. अधिकतर जनता ने विभिन्न दलों के प्रत्याशियों से पूछा कि प्रखंड में भ्रष्टाचार कायम है. इसे रोकने के लिये हमारे जन प्रतिनिधि क्या कर रहे हैं. सुधीर कुमार ने विपक्ष से भी पूछा कि आपने भ्रष्टाचार रोकने के लि ये क्या किया है. औराई के सुभाष कुमार ने सत्ता पक्ष से पूछा कि औराई बाढ़ में डूब जाता है. यहां के कई गांवों में जाने के लि ये पुल-पुलिया नहीं है. भाजपा नेता सुभाष कुमार शर्मा ने कहा कि काम हो रहा है. डबल इंजन की सरकार विकास के लिये संकल्पित है. जनसुराज के अविनाश कुमार झा से जनता ने पूछा कि महाराष्ट्र में जब बिहारियों पर अत्याचार हो रहा था तो आप की पार्टी चुप क्यों थी.

