सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Simri Bakhtiyarpur Assembly Election 2025)
इस सीट पर साल 2015 में आरजेडी का मुख्य मुकाबला एलजेपी से था. इसके अलावा साल 2010 के चुनाव में कांग्रेस ने आरजेडी को टक्कर दी थी. जानिए क्या रहा है इस सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड और क्या है 2025 के मुकाबले की संभावना.
2020 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव (Simri Bakhtiyarpur Assembly Election)
इस चुनाव में आरजेडी के युसुफ सहालुद्दीन और वीआईपी के मुकेश सहनी के बीच मुख्य मुकाबला था. आरजेडी के युसुफ सहालुद्दीन को 75,684, तो वहीं वीआईपी के मुकेश सहनी को 73,925 वोट मिले. इस चुनाव में आरजेडी के युसुफ सहालुद्दीन ने 1,759 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2019 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव(Simri Bakhtiyarpur Assembly)
इस सीट पर उपचुनाव के होने का कारण यह था कि साल 2015 के चुनाव में जीत कर जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव विधायक बने थे, लेकिन वे 2019 के लोकसभा चुनाव में मधेपुरा से सांसद चुने गये, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस उपचुनाव में आरजेडी के जफर आलम और जेडीयू के डॉ. अरुण कुमार के बीच मुख्य मुकाबला था. आरजेडी के जफर आलम को कुल 71,441 वोट मिले, तो वहीं जेडीयू के डॉ. अरुण कुमार को कुल 55,936 वोट मिले. इस उपचुनाव में आरजेडी के जफर आलम ने 15,505 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2015 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव(Simri Bakhtiyarpur Vidhan Sabha)
इस चुनाव में जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव और एलजेपी के युसुफ सहालुद्दीन के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव को 78,514 वोट मिले, तो वहीं एलजेपी के युसुफ सहालुद्दीन को कुल 40,708 वोट मिले. इस चुनाव में जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव ने 37,806 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2010 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव (Simri Bakhtiyarpur Assembly Election)
इस चुनाव में जेडीयू के डॉ. अरुण कुमार और कांग्रेस के चौधरी महबूब अली कैसर के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू के डॉ. अरुण कुमार को कुल 57,980 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस के चौधरी महबूब अली कैसर को कुल 39,138 वोट मिले.
इस चुनाव में जेडीयू के डॉ. अरुण कुमार ने 18,842 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा (Simri Bakhtiyarpur Vidhan Sabha) चुनाव 2025 का मुकाबला
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर मुकाबले में एक तरफ आरजेडी है, तो दुसरी तरफ जेडीयू और एनडीए गठबंधन की अन्य पार्टियां.संभावना है कि इस बार के चुनाव में भी आरजेडी वर्तमान विधायक युसुफ सहालुद्दीन को ही मैदान में उतारे. वहीं जेडीयू और अन्य पार्टियां इस बार के मुकाबले में किसे खड़ा करती है, यह देखने लायक होगा.