16.1 C
Ranchi

बक्सर विधानसभा चुनाव 2025 (Buxar Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Anand Mishra Won BJP 84,901
Munna Tiwari Lost INC 56,548
Tathagat Harshvardhan Lost Jan Suraaj Party 7,920
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Sanjay Kr. Tiwari @ Munna Tiwari Won INC 59,417
Parshuram Chaubey Lost BJP 55,525
Nirmal Kumar Singh Lost RLSP 30,489
Aakash Kumar Singh Lost IND 5,794
Ravi Raj Lost IND 1,461
Raja Ram Singh Lost IND 1,384
Gobardhn Misara Lost IND 1,141
Sudhakar Mishra Lost IND 1,054
Ashwini Kumar Rai Lost HSP 796
Ram Nath Thakur Lost BHRTSBLP 733
Arun Kumar Ojha Lost IND 723
Bheem Prasad Lost IND 464
Kamal Narayan Yadav Lost IND 406
Sanjay Kumar Chaubey Lost RJnJnP 323
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SANJAY KUMAR TIWARI ALIAS MUNNA TIWARI Won INC 66,527
PRADEEP DUBEY Lost BJP 56,346
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PROF. SUKHADA PANDE Won BJP 48,062
SHYAM LAL SINGH KUSHWAHA Lost RJD 27,879

बक्सर विधानसभा चुनाव परिणाम

बक्सर: पिछले चुनावों पर नजर डालें तो 2010 में भाजपा के प्रदीप दुबे ने कांग्रेस को पराजित किया था, लेकिन 2015 और 2020 में कांग्रेस ने लगातार दो बार जीत दर्ज कर सीट पर पकड़ मजबूत की. कांग्रेस के लिए बक्सर सीट अब प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है, वहीं भाजपा इसे दोबारा अपने पाले में लाने की तैयारी में जुटी है. बिहार की बक्सर विधानसभा सीट एक बार फिर से राजनीतिक गर्मी में है. 2025 के चुनावी माहौल में यह सीट दिलचस्प मुकाबले की ओर इशारा कर रही है. पिछले तीन विधानसभा चुनावों के परिणाम और जातीय समीकरणों को देखें तो यहां पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलती है.

बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस को मिली बढ़त(Buxar Assembly Election)

बक्सर सीट पर सवर्ण मतदाताओं का दबदबा हमेशा से रहा है. यही वजह है कि यह सीट लंबे समय तक भाजपा का गढ़ मानी जाती रही. लेकिन कांग्रेस ने 2015 में इस पर सेंध लगाई और संजय कुमार तिवारी ‘मुन्‍ना तिवारी’ ने जीत दर्ज कर भाजपा के हाथ से यह सीट छीन ली. 2020 में भी कांग्रेस ने इस जीत को दोहराया और तिवारी ने भाजपा के परशुराम चौबे को 3,892 वोटों से हराया.

इस सीट पर है सवर्णों का दबदबा(Buxar Vidhan Sabha)

जातीय समीकरण की बात करें तो यहां ब्राह्मण, भूमिहार और राजपूत मतदाता बड़ी संख्या में हैं. कांग्रेस ने इन्हीं वर्गों को साधकर पिछले दो चुनावों में जीत हासिल की. वहीं भाजपा का पारंपरिक सवर्ण वोट बैंक अब कुछ हद तक बंटा नजर आ रहा है. बक्सर में मुस्लिम और दलित वोटर्स की भी मौजूदगी है, जो आम तौर पर विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस या महागठबंधन की ओर झुकते हैं. यही वजह है कि आगामी चुनाव में महागठबंधन इस सीट को फिर से जीतने की कोशिश में रहेगा.

खोई हुई सीट को जीतने में जुटी बीजेपी

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इस बार मुकाबला बेहद करीबी हो सकता है. कांग्रेस के लिए जहां अपनी पकड़ बनाए रखना चुनौती होगी, वहीं भाजपा सवर्ण वोटों की गोलबंदी के साथ वापसी की उम्मीद कर रही है. कुल मिलाकर, बक्सर विधानसभा सीट पर जीत का रास्ता जातीय संतुलन, उम्मीदवार की छवि और गठबंधन की रणनीति पर टिका होगा. अब देखना यह है कि तीसरी बार भी कांग्रेस इस सीट को बचा पाती है या भाजपा अपने पुराने गढ़ को फिर से फतह करती है.

2020 बक्सर विधानसभा चुनाव के परिणाम

विजेता: संजय कुमार तिवारी (कांग्रेस) वोट शेयर: 36.38% विपक्षी: परशुराम चौबे (भा.ज.पा.) मतों का अंतर: 3,892 मतदान प्रतिशत: 36.38%

2015 बक्सर विधानसभा चुनाव के परिणाम

विजेता: संजय कुमार तिवारी (कांग्रेस) वोट शेयर: 38.5% विपक्षी: प्रदीप दुबे (भा.ज.पा.) मतों का अंतर: 10,181 मतदान प्रतिशत: 58.5%

2010 बक्सर विधानसभा चुनाव के परिणाम

विजेता: प्रदीप दुबे (भा.ज.पा.) वोट शेयर: 42.7% विपक्षी: संजय कुमार तिवारी (कांग्रेस) मतों का अंतर: 8,500 मतदान प्रतिशत: 54.2%

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel