Bihar Election Express: बक्सर. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को दूसरे दिन बक्सर विधानसभा क्षेत्र के किला मैदान में पहुंचा. चौराहे पर चर्चा के बाद किला मैदान में प्रभात खबर चौपाल कार्यक्रम में सभी पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने पार्टी की बात कहीं. हालांकि सत्ता व विपक्ष पीएम मोदी के सवाल को लेकर आपस में उलझ गए. दूर दराज से पहुंचे लोगों ने जनप्रतिनिधियों से चुभने वाले सवाल पूछा. जिसका मंच से नेताओं ने जवाब भी दिया. कई सवालों में उलझे नेताओं ने कोई जवाब नहीं दिया. पूरे कार्यक्रम में लोगों ने सत्ता पक्ष व विपक्ष से तीखे सवाल पूछा. लोगों ने जनप्रतिनिधियों से सवालों की झड़ी लगा दी. इस दौरान सत्ता एवं विपक्ष की नेताओं ने उसका जवाब भी दिया.
शहर की उपेक्षा से जनता नाराज
जनता का कहना था कि बक्सर सांस्कृतिक, आध्यात्मिक ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध है, फिर भी बक्सर आज तक उपेक्षित रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी, सड़क समेत अन्य मुद्दों को जनता ने खुल कर रखा. सभी कार्यक्रम में सहभागिता को लेकर बेताब दिखे.बक्सर की जनता ने नेताओं से महिलाओं को सुरक्षा देने ,भ्रष्टाचार रोकने राज्य में बढ़ रहे अपराध को रोकने, सड़क सुविधा गांवों में बेहतर तरीके से करने, स्वास्थ्य सुविधा देने समेत अन्य मुद्दों को खुल कर रखा.
बिहार का हुआ चौमुखी विकास
मंच पर उपस्थित नेताओं ने जनता के विभिन्न सवालों को जवाब बेबाकी से दिया. सत्ता पक्ष के नेताओं ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने विकास की झड़ी लगा दी है. लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधा एवं योजनाओं को देकर बिहार की जनता के हित में कार्य किया है. आज बिहार की बेटियां साइकिल से विद्यालय पढ़ने के लिए जा रही है. किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है.केंद्र सरकार की नेतृत्व में बिहार चौमुखी विकास कर रहा है.
सरकारी दावे को विपक्ष ने बताया जुमला
भाजपा और जदयू के प्रतिनिधियों ने कहा कि बिजली ,पानी, सड़क ,शिक्षा, स्वास्थ्य में लगातार विगत वर्षों से कार्य चल रहा है. गांव में लोगों को बेहतर सुविधा एवं उच्च कक्षा तक पढ़ाई निशुल्क सरकारी विद्यालय में बच्चों को मिल रही है. बच्चों को पढ़ने के लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से कार्य जारी है. वहीं किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पर्याप्त उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं विपक्ष के लिए विभिन्न योजनाओं को एवं कार्यों को जुमले बाजी बताया. विपक्ष के नेताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार की द्वारा किए गए किया जा रहे कार्यों को चुनावी स्टंट बताया.
कौन ने ता क्या बोला
नारी शक्ति के उत्थान के लिए एवं युवाओं को रोजगार से जुड़ने के लिए मोदी सरकार ने कई कार्य किया है. बिहार में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में लगातार विकास बिहार आगे बढ़ रहा है. निचले पायदान पर रहने वाले लोगों को लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं कार्य सरकार ने किया है. इसको लेकर महागठबंधन में बौखलाहट हो गया है. बिहार में एक बार फिर राजग गठबंधन की सरकार बनेगी. कांग्रेस घूसपैठियों को संरक्षण देकर विगत कई वर्षों से सत्ता पर काबिज रही. बिहार में राजद सरकार के दौरान महिलाएं सुरक्षित नहीं थी. चिकित्सक, व्यवसायी, शिक्षक समेत आम जनता भय के साए में जी रहे थे.
- -रानी चौबे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता
बक्सर धार्मिक एवं आध्यात्मिक धरती है. सीतामढ़ी, अयोध्या कॉरिडोर के तर्ज पर भगवान वामन कॉरिडोर की मांग की गई है. नीतीश कुमार वोट की चिंता नहीं करते हैं. वे वोटरों की चिंता करते हैं. उन्होंने बिहार की जनता के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया है. वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पेंशनधारियों को पेंशन बढ़ा दी है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाली जीविका के तहत महिलाओं के खाते में रोजगार के लिए राशि भेजी जा रही है. सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है.
- -रविराज, जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य
विगत 10 वर्षों से बक्सर के सांसद केंद्रीय मंत्री थे. बक्सर के विकास की चिंता नहीं थी. बक्सर से उनका लगाव नहीं रहा है. जिसके कारण बक्सर चिकित्सा व्यवस्था के क्षेत्र में उपेक्षित रहा है.गांव में शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था ठीक नहीं है .आने वाले विधानसभा में बिहार की जनता परिवर्तन कर अपनी समस्याओं का समाधान करेगी. डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता की चिंता चुनाव के दौरान होती है.
- -पंकज उपाध्याय, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव
एनडीए एवं इंडिया गठबंधन दोनों ने बिहार को लूटने का कार्य किया है. बिहार की जनता के लिए सरकार ने कोई कार्य नहीं किया है. बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है .दोनों गठबंधन को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. विकल्प के तौर जनसुराज पार्टी बिहार में उभर रही है. बिहार सरकार चुनाव के दौरान लोगों को लालच दे रही है.
- -बजरंगी मिश्र, युवा शाहाबाद प्रभारी जनसुराज
क्षेत्र का विकास एवं शांति सभी पार्टी के लोग चाहते हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार ने बिहार को अशांत बनाकर छोड़ दिया है .युवाओं को पलायन करने पर मजबूर कर दिया है. स्थानीय सांसद ने केंद्रीय विद्यालय को जमीन उपलब्ध करा कर कई वर्षों की समस्याओं को दूर कर दिया. बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के कहने पर अडानी को बिहार की जमीन को सस्ते दरों में बेच दिया.जिसे बिहार के लोग आक्रोशित हैं. इसका जवाब बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में देगी.
- – संतोष भारती, राजद प्रदेश अध्यक्ष झुगी झोपड़ी प्रकोष्ठ

