16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावसमस्तीपुर

समस्तीपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Samastipur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Ashwamegh Devi Won JDU 95,728
Akhtarul Islam Shaheen Lost RJD 81,853
Chetna Jhamb Lost Independent 6,193
Manoj Kumar Singh Lost Jan Suraaj Party 4,938
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Akhtarul Islam Shahin Won RJD 68,507
Ashwamedh Devi Lost JD(U) 63,793
Mahendra Pradhan Lost LJP 12,074
Avinash Kumar Lost IND 4,053
Haroon Gauhar Lost JP 2,673
Nitesh Kumar Sinha Lost IND 2,120
Subodh Kumar Prasad alias Subodh Prasad Sah Lost YGKRTDL 1,370
Mahindra Ray Lost IND 1,368
Shyam Nandan Prasad Lost IND 881
Mahendra Mahto Lost IND 859
Sirovan Kumar Lost BSP 730
Vinay Kumar Parsad Lost TPLRSP 665
Arvind Kumar Lost RSTJNVKSP 587
Ramnath Prasad Lost IND 540
Premjit Kumar Lost AMiP 530
Shiv Kishor Jha Lost IND 457
Saroj Kumar Jha Lost BGMP 448
Ranjan Kishore Sharma Lost IND 423
Rajeev Ranjan Lost IND 367
Murari Kumar Singh Lost IND 352
Rishikesh Kumar Lost BHRTSBLP 342
Kanhaiya Kumar Lost WAP 331
Rajesh Kumar Lost BLRP 261
Ranju Devi Lost YKP 246
Kundan Kumar Lost SHS 230
Bishnudev Ram Lost IND 196
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
AKHTARUL ISLAM SHAHEEN Won RJD 82,508
RENU KUMARI Lost BJP 51,428
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
AKHTARUL ISLAM SAHIN Won RJD 42,852
RAMNATH THAKUR Lost JD(U) 41,025

समस्तीपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समस्तीपुर विधानसभा सीट परंपरारगत तौर पर लालू के लिए मजबूत रही है. यहां समीकरण भी कभी लालू के पक्ष में गया, लेकिन तेजस्वी यादव के लिए ये किला बचाए रखना अब चुनौतीपूर्ण हो गया है. हालांकि, बीते तीन चुनावों से राजद उम्मीदवार इस सीट से विधायक चुने जा रहे हैं. इसके बावजूद चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है.

2010 में राजद के अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने जीता चुनाव (Samastipur Assembly Election)

2010 की विधानसभा चुनाव में राजद और जदयू आमने सामने थी. इस सीट पर राजद ने अख्तरुल इस्लाम शाहिन को टिकट दिया था. वहीं जदयू ने रामनाथ ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था. राजद के इस्लाम साहिन को कुल 42852 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, जदयू के रामनाथ ठाकुर को 41025 वोट हासिल हुए थे. राजद उम्मीदवार ने इस चुनाव को करीब 1827 वोटों से जीत दर्ज की थी. राजद को 37 फीसदी वोट और जदयू को 35 फीसदी वोट हासिल हुए थे.

2015 के चुनाव में भी जमाए रखा कब्जा (Samastipur Assembly)

2015 के चुनाव में एक बार फिर राजद प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपना दबदबा कायम रखा और यह सीट अपने नाम की. उन्हें कुल 82508 वोट प्राप्त हुए. वहीं दूसरे स्थान पर रही बीजेपी की रेणु कुमारी को 51428 वोट हासिल हुए थे. राजद को कुल 55 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ था. वहीं, बीजेपी के खाते में 34 फीसदी मत आए थे.

2020 में राजद ने लगाई जीत की हैट्रिक (Samastipur Vidhan Sabha)

2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राजद ने जीत की हैट्रिक लगाई और उनके उम्मीदवार अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने जीत दर्ज की. इस्लाम शाहिन को कुल 68507 वोट मिले. वहीं, इस बार उनके सामने जदयू की अश्वमेध देवी थी, उनके खाते में 63793 वोट आए थे. राजद के मो. शाहिन ने कुल 4714 वोटों के मार्जिन से जदयू प्रत्याशी को पटकनी दी थी. वोट मार्जिन की बात करें तो राजद के हिस्से कुल 41.21 प्रतिशत और जदयू के खाते में 38.37 प्रतिशत वोट आए थे.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel