समस्तीपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Samastipur Assembly Election 2025)
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समस्तीपुर विधानसभा सीट परंपरारगत तौर पर लालू के लिए मजबूत रही है. यहां समीकरण भी कभी लालू के पक्ष में गया, लेकिन तेजस्वी यादव के लिए ये किला बचाए रखना अब चुनौतीपूर्ण हो गया है. हालांकि, बीते तीन चुनावों से राजद उम्मीदवार इस सीट से विधायक चुने जा रहे हैं. इसके बावजूद चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है.
2010 में राजद के अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने जीता चुनाव (Samastipur Assembly Election)
2010 की विधानसभा चुनाव में राजद और जदयू आमने सामने थी. इस सीट पर राजद ने अख्तरुल इस्लाम शाहिन को टिकट दिया था. वहीं जदयू ने रामनाथ ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था. राजद के इस्लाम साहिन को कुल 42852 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, जदयू के रामनाथ ठाकुर को 41025 वोट हासिल हुए थे. राजद उम्मीदवार ने इस चुनाव को करीब 1827 वोटों से जीत दर्ज की थी. राजद को 37 फीसदी वोट और जदयू को 35 फीसदी वोट हासिल हुए थे.
2015 के चुनाव में भी जमाए रखा कब्जा (Samastipur Assembly)
2015 के चुनाव में एक बार फिर राजद प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपना दबदबा कायम रखा और यह सीट अपने नाम की. उन्हें कुल 82508 वोट प्राप्त हुए. वहीं दूसरे स्थान पर रही बीजेपी की रेणु कुमारी को 51428 वोट हासिल हुए थे. राजद को कुल 55 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ था. वहीं, बीजेपी के खाते में 34 फीसदी मत आए थे.
2020 में राजद ने लगाई जीत की हैट्रिक (Samastipur Vidhan Sabha)
2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राजद ने जीत की हैट्रिक लगाई और उनके उम्मीदवार अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने जीत दर्ज की. इस्लाम शाहिन को कुल 68507 वोट मिले. वहीं, इस बार उनके सामने जदयू की अश्वमेध देवी थी, उनके खाते में 63793 वोट आए थे. राजद के मो. शाहिन ने कुल 4714 वोटों के मार्जिन से जदयू प्रत्याशी को पटकनी दी थी. वोट मार्जिन की बात करें तो राजद के हिस्से कुल 41.21 प्रतिशत और जदयू के खाते में 38.37 प्रतिशत वोट आए थे.