16.1 C
Ranchi

रजौली विधानसभा चुनाव 2025 (Rajauli Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Vimal Rajvanshi Won LJP(R) 90,272
Pinky Bharti Lost RJD 86,319
Naresh Chaudhari Lost Jan Suraaj Party 1,638
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PRAKASH VEER Won RJD 69,984
KANHAIYA KUMAR Lost BJP 57,391
ARJUN RAM Lost IND 14,394
PREMA CHAUDHARY Lost IND 5,309
BANWARI RAM Lost IND 3,506
PRITHAVIRAJ BASANT Lost IND 2,296
RANJIT KUMAR Lost IND 2,219
BALMIKI RAM Lost IND 1,956
MITHILESH RAJVANSHI Lost RLSP 1,529
CHANDAN KUMAR CHAUDHARY Lost IND 1,072
RAKESH KUMAR Lost IND 926
DEEPAK KUMAR Lost JAPL 917
RABINDRA RAJBANSHI Lost IND 816
SHYAM SUNDAR KUMAR RAVI Lost BHRTSBLP 688
SHRAVAN KUMAR Lost IND 662
DILIP PASWAN Lost RSPS 570
VISHWANATH TANTI Lost LOKJANP 542
MOHAN CHAUDHARY Lost PBLBRP 500
NARESH RAM Lost SSD 365
PRIYANKA DEVI Lost MOSP 334
DUSHYANT PASWAN Lost JMBP 291
DURGA RAJBANSHI Lost PPID 280
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PRAKASH VEER Won RJD 70,549
ARJUN RAM Lost BJP 65,934
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
KANHAIYA KUMAR Won BJP 51,020
PRAKASH BIR Lost RJD 36,930

राजौली विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार के रजौल विधानसभा क्षेत्र में साल 2015 से लालू प्रसाद यादव की पार्टी यानी कि आरजेडी का दबदबा रहा है. इस सीट पर भाजपा और आरजेडी के बीच मुकाबला खास तौर पर देखने के लिए मिलता है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की बात करें तो आरजेडी के प्रत्याशी प्रकाश वीर ने बीजेपी के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को 15593 वोटों से हरा दिया था. बिहार का रजौली विधानसभा क्षेत्र नवादा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट से आरजेडी के विधायक प्रकाश वीर हैं. विधानसभा चुनाव 2020 में आरजेडी के प्रत्याशी प्रकाश वीर को 69984 वोट मिले तो वहीं उनको टक्कर दे रहे यानी कि बीजेपी के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को 57391 वोट मिले. आंकड़ों से साफ देखा जा सकता है कि, प्रकाश वीर ने अपने विरोधी कन्हैया कुमार को कुल 15593 वोटों से हरा दिया.

इन सभी उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाए…

विधानसभा चुनाव 2020 में मुख्य रूप से आरजेडी और बीजेपी के प्रत्याशी के बीच ही मुकाबला टक्कर वाला देखने के लिए मिला. लेकिन, इनके अलावा भी कई अन्य प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाए. उनमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मिथलेश राजवंशी, राष्ट्रीय समाज पक्ष के दिलीप पासवान और जन अधिकार पार्टी के दीपक कुमार के अलावा भी अन्य शामिल थे.

किस पार्टी का रहा है दबदबा…

बता दें कि, रजौली विधानसभा क्षेत्र में रजौली, सिरदला और मेसकौर प्रखंड शामिल है. इस सीट पर 1951 से 1967 तक कांग्रेस का कब्जा था. फिर 1969 में भारतीय जन संघ के बाबूलाल ने जीत दर्ज की. 1972 में कांग्रेस के बनवारी राम, 1977 में बाबू लाल, 1980 और 1985 के चुनाव में बनवारी राम जीते. फिर साल 1990 में जब इस सीट पर चुनाव हुआ तक पहली बार बीजेपी जीती. बीजेपी के प्रत्याशी बाबू लाल यहां से जीते. फिर 1995 में जनता दल के टिकट पर बाबू लाल जीते. एक बार फिर 2000 में आरजेडी का जलवा दिखा और रजौली से राजाराम पासवान जीते. 2005 के फरवरी में आरजेटी के टिकट पर नंद किशोर चौधरी जीते. फिर जब इसी साल अक्टूबर महीने में बीजेपी के बनवारी राम जीते. तो वहीं, 2010 में बीजेपी के टिकट पर कन्हैया कुमार ने कब्जा किया. इसके बाद 2015 से रजौली में आरजेडी का कब्जा है. आरजेडी विधायक प्रकाश वीर ने 2015 के बाद 2020 में भी जीत हासिल की. ऐसे में इस साल होने वाले चुनाव में भी महागठबंधन और एनडीए के बीच जबरदस्त मुकाबला हो सकता है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel