रजौली विधानसभा चुनाव 2025 (Rajauli Assembly Election 2025)
बिहार के रजौल विधानसभा क्षेत्र में साल 2015 से लालू प्रसाद यादव की पार्टी यानी कि आरजेडी का दबदबा रहा है. इस सीट पर भाजपा और आरजेडी के बीच मुकाबला खास तौर पर देखने के लिए मिलता है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की बात करें तो आरजेडी के प्रत्याशी प्रकाश वीर ने बीजेपी के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को 15593 वोटों से हरा दिया था.
बिहार का रजौली विधानसभा क्षेत्र नवादा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट से आरजेडी के विधायक प्रकाश वीर हैं. विधानसभा चुनाव 2020 में आरजेडी के प्रत्याशी प्रकाश वीर को 69984 वोट मिले तो वहीं उनको टक्कर दे रहे यानी कि बीजेपी के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को 57391 वोट मिले. आंकड़ों से साफ देखा जा सकता है कि, प्रकाश वीर ने अपने विरोधी कन्हैया कुमार को कुल 15593 वोटों से हरा दिया.
इन सभी उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाए…
विधानसभा चुनाव 2020 में मुख्य रूप से आरजेडी और बीजेपी के प्रत्याशी के बीच ही मुकाबला टक्कर वाला देखने के लिए मिला. लेकिन, इनके अलावा भी कई अन्य प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाए. उनमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मिथलेश राजवंशी, राष्ट्रीय समाज पक्ष के दिलीप पासवान और जन अधिकार पार्टी के दीपक कुमार के अलावा भी अन्य शामिल थे.
किस पार्टी का रहा है दबदबा…
बता दें कि, रजौली विधानसभा क्षेत्र में रजौली, सिरदला और मेसकौर प्रखंड शामिल है. इस सीट पर 1951 से 1967 तक कांग्रेस का कब्जा था. फिर 1969 में भारतीय जन संघ के बाबूलाल ने जीत दर्ज की. 1972 में कांग्रेस के बनवारी राम, 1977 में बाबू लाल, 1980 और 1985 के चुनाव में बनवारी राम जीते. फिर साल 1990 में जब इस सीट पर चुनाव हुआ तक पहली बार बीजेपी जीती. बीजेपी के प्रत्याशी बाबू लाल यहां से जीते. फिर 1995 में जनता दल के टिकट पर बाबू लाल जीते. एक बार फिर 2000 में आरजेडी का जलवा दिखा और रजौली से राजाराम पासवान जीते. 2005 के फरवरी में आरजेटी के टिकट पर नंद किशोर चौधरी जीते. फिर जब इसी साल अक्टूबर महीने में बीजेपी के बनवारी राम जीते. तो वहीं, 2010 में बीजेपी के टिकट पर कन्हैया कुमार ने कब्जा किया. इसके बाद 2015 से रजौली में आरजेडी का कब्जा है. आरजेडी विधायक प्रकाश वीर ने 2015 के बाद 2020 में भी जीत हासिल की. ऐसे में इस साल होने वाले चुनाव में भी महागठबंधन और एनडीए के बीच जबरदस्त मुकाबला हो सकता है.