कुम्हरार विधानसभा चुनाव 2025 (Kumhrar Assembly Election 2025)
Kumhrar Vidhan Sabha: पटना जिला का कुम्हरार सीट पर कायस्थ समाज का दबदबा है. इसका सीधा लाभ बीजेपी (BJP) को पिछले तीन विधानसभा चुनाव में मिल रहा है. कहा जाता है कि कायस्थ समाज बीजेपी के कोर वोटर हैं. कुम्हरार सीट पर चार लाख से अधिक वोटर हैं, इनमें से एक लाख से ज्यादा कायस्थ समाज के वोटर हैं.
कुम्हरार विधानसभा का इतिहास(Kumhrar Vidhan Sabha)
कुम्हरार विधानसभा भी बांकीपुर और दीघा की तरह ही 2008 में परिसीमन के बाद बना. इस सीट पर अब तक तीन चुनाव हो चुके हैं. तीनों बार BJP ने बाजी मारी है. 2020 के विधान सभा में अरुण कुमार सिन्हा ने आरजेडी के धर्मेंद्र कुमार को पराजित कर अपनी हैट्रिक लगाया था. इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में अरुण कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के अकील हैदर को 37,275 वोटों से हराया था. जबकि, 2010 में उन्होंने LJP के मोहम्मद कमाल परवेज को मात दी थी. 2010 के चुनाव में JDU के साथ BJP के गठबंधन के समय यह सीट बीजेपी के कोटे में आई थी.
जातीय समीकरण(Kumhrar Assembly Election)
कुम्हरार सीट पर सबसे ज्यादा कायस्थ समाज के बोटर हैं. इस वर्ग का ही इस सीट पर दबदबा रहता है. इस बात का सीधा फायदा भाजपा को मिलता है. इस सीट पर चार लाख से अधिक वोटर हैं, इनमें से एक लाख मतदाता कायस्थ समाज के हैं. कायस्थ के बाद इस सीट पर भूमिहार और अतिपिछड़ा वोटरों की भी बड़ी संख्या है. शहरी क्षेत्र होने के कारण इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहता है.