16.1 C
Ranchi

कुटुम्बा विधानसभा चुनाव 2025 (Kutumba Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Lalan Ram Won HAM 56,676
Rajesh Kumar Lost INC 44,033
Shyam Bali Ram alias Mahabali Paswan Lost Jan Suraaj Party 4,171
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAJESH KUMAR Won INC 50,822
SHARWAN BHUIYA Lost HAMS 34,169
LALAN RAM Lost IND 20,433
SARUN PASWAN Lost LJP 11,800
KRISHNA RAM Lost BSP 3,997
SATEYENDRA RAM Lost IND 2,863
HARIKRISHNA PASWAN Lost BMUP 2,304
VIKESH PASWAN Lost IND 2,134
RANJEET SAGAR Lost IND 1,796
ANIL KUMAR Lost JAPL 1,682
VIKASH KUMAR PASWAN Lost BaSaPa 1,289
YUGESH RAM Lost BMF 1,058
SHAILESH RAHI Lost AHFBK 1,006
NAGENDRA PRASAD Lost IND 886
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAJESH KUMAR Won INC 51,303
SANTOSH KUMAR SUMAN Lost HAMS 41,205
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
LALAN RAM Won JD(U) 42,559
SURESH PASWAN Lost RJD 28,649

कुटुंबा विधानसभा चुनाव परिणाम

कुटुंबा विधानसभा सीट पर आगामी चुनाव और भी दिलचस्प होने वाला है. क्या कांग्रेस तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाएगी या ‘हम’ इस किले को फतह कर इतिहास रचेगी? कुटुंबा अब सिर्फ एक सीट नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति का एक महत्वपूर्ण मोर्चा बन चुकी है. बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित कुटुंबा विधानसभा सीट राज्य की प्रमुख अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित सीटों में से एक है. यह सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई और तब से ही यहां का चुनावी गणित लगातार बदलता रहा है. कभी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने यहां जीत दर्ज की, तो कभी कांग्रेस ने वापसी की. वहीं 'हम' (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) ने भी बीते दो चुनावों में दमदार उपस्थिति दर्ज कराकर मुकाबले को रोचक बना दिया।

2010 में जेडीयू की लहर और ललन राम की जीत

2010 के चुनाव में जेडीयू के ललन राम ने बाजी मारी थी. उन्हें 42,559 वोट (करीब 45.5%) मिले थे. इस चुनाव में राजद और कांग्रेस दोनों पीछे रह गए. हालांकि, कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कुमार ने 8,477 वोट हासिल कर उपस्थिति दर्ज कराई थी. यह चुनाव नीतीश कुमार की लोकप्रियता की लहर पर लड़ा गया और इसका असर कुटुंबा में साफ दिखा.

2015 में कांग्रेस की वापसी

2015 में महागठबंधन की रणनीति सफल रही और कांग्रेस के राजेश कुमार ने यहां से जीत हासिल की. उन्होंने 51,303 वोट (42.74%) के साथ जीत दर्ज की. 'हम' के संतोष कुमार सुमन को कड़ी टक्कर के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. यह चुनाव कांग्रेस के लिए एक बड़ी वापसी था, जिसने लंबे समय बाद इस सीट को जीता.

2020 में फिर जीते राजेश कुमार, लेकिन ‘हम’ बनी चुनौती

2020 में भी कांग्रेस के राजेश कुमार ने इस सीट से दोबारा जीत दर्ज की, लेकिन इस बार मुकाबला कहीं अधिक कांटे का रहा. उन्होंने 50,822 वोट (36.6%) पाकर जीत हासिल की, जबकि 'हम' के श्रवण भुइयां को 46,409 वोट मिले. कांग्रेस की जीत का अंतर घट गया, जो यह दर्शाता है कि 'हम' की पकड़ इस सीट पर मजबूत हो रही है.

क्या 2025 में बदलेगा किला?

कांग्रेस जहां कुटुंबा को अपना गढ़ मानती है, वहीं ‘हम’ इसे अपने उभार की जमीन मान रही है. पिछले दो चुनावों में 'हम' ने लगातार दूसरे स्थान पर रहकर यह साबित किया है कि वह इस सीट पर बड़ी दावेदार है. जेडीयू और राजद का यहां से धीरे-धीरे सफाया होता दिख रहा है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel