16.1 C
Ranchi

सिकटा विधानसभा चुनाव 2025 (Sikta Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SAMMRIDH VARMA Won JDU 79,549
Virendra Gupta Lost CPI(ML) 27,897
Utkarsh Srivastava Lost Jan Suraaj Party 6,275
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BIRENDRA PRASAD GUPTA Won CPI(ML)(L) 49,075
DILIP VARMA Lost IND 46,773
KHURSHID FIROZ AHMAD Lost JD(U) 35,798
RIJABANULLAH ALIAS RIZWAN RIYAZI Lost AIMIM 8,519
VINAY KUMAR YADAV Lost IND 4,160
AKHILESHWAR PRASAD ALIAS JHUNU Lost BYPP 3,312
WASI AHMAD Lost IND 2,686
HARDEV RAM Lost IND 2,588
GHAUSUL AZAM Lost IND 2,461
RAJESH PASWAN Lost PPID 2,362
TAMNNA KHATUN Lost TPLRSP 2,237
MAINUDDIN ALAM Lost NCP 2,023
RAMJEE PRASAD Lost IND 1,746
MALKHAN SINGH Lost JAC 1,613
SANDEEP PATEL Lost JANADIP 1,393
AASMA KHATOON Lost JNSNGHDL 1,309
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
KHURSHID URF FIROJ AHMAD Won JD(U) 69,870
DILIP VARMA Lost BJP 67,035
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DILIP VARMA Won IND 49,229
KHURSHID URF FIROJ AHAMAD Lost JD(U) 40,450

सिकटा विधानसभा चुनाव परिणाम

सिकटा विधानसभा सीट पर यादव और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. इसी कारण इस सीट पर महागठबंधन का दबदबा बना रहता है. रविदास, कोइरी और ब्राह्मण जातियां भी प्रत्याशी के जीत हार में अहम भूमिका अदा करते हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. राजनीतिक पार्टियां अपने सियासी समीकरण बना और बदल रही हैं. बिहार की सिकटा विधानसभा सीट पर कई लोग अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने में लगे हैं. लेकिन इस दफा भी मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच होने की संभवाना है. वर्ष 2020 में इस सीट पर JDU ने अपने 2015 के मौजूदा विधायक खुर्शीद अहमद को टिकट दिया था. लेकिन भाकपा (माले) के प्रत्याशी वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने खुर्शीद अहमद को पराजित कर यह सीट अपने नाम कर लिया था.2025 में इस सीट पर कौन मारेगा बाजी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.

सिकटा विधानसभा (Sikta Assembly) सीट का इतिहास

बिहार की सिकटा विधानसभा सीट पश्चिम चंपारण जिले में है.2010 के विधानसभा चुनाव में खुर्शीद अहमद ने पांच बार के विधायक दिलीप वर्मा को पराजित कर यह सीट अपने नाम किया था. इसके बाद खुर्शीद दूसरी बार 2015 में सिकटा से विधायक चुने गए थे. 1962 में स्वतंत्र पार्टी ने चुनाव जीता था. 1980 में जनता पार्टी (जेपी) और 1985 में जनता पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की थी. 1990 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी फैयाजुल आजम ने जीत हासिल की थी. लेकिन 1991 के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने इस सीट पर पहली बात जीत हासिल की थी.1995 में चंपारण विकास पार्टी, 2000 भारतीय जनता पार्टी, फरवरी 2005 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर और 2010 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दिलीप चुनाव जीतते रहे.

जातीय समीकरण

सिकटा विधानसभा सीट पर यादव और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा रविदास, कोइरी और ब्राह्मण जातियां भी यहां बड़ी भूमिका में हैं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel