16.1 C
Ranchi

बाढ़ विधानसभा चुनाव 2025 (Barh Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Siyaram Singh Won BJP 99,172
Karnveer Singh Yadav Lost RJD 74,494
Mahesh Prasad Singh Lost Jan Suraaj Party 3,448
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
GYANENDRA KUMAR SINGH Won BJP 49,327
SATYENDRA BAHADUR Lost INC 39,087
KARN VEER SINGH YADAV Lost IND 38,406
RANVEER KUMAR "PANKAJ" Lost IND 5,959
RANA SUDHIR KUMAR SINGH Lost IND 3,328
RAHUL RAJ Lost BHRTSBLP 1,778
SHYAM DEO PRASAD SINGH Lost JAPL 1,437
RAJ KUMARI Lost IND 1,393
VINAY SINGH Lost IND 1,151
SIYARAM PANDIT Lost BJKD 1,076
RAKESH KUMAR Lost RLSP 1,037
MADHUKAR JAY VIJAY Lost IND 908
KRISHNA KUMAR SINGH Lost ABMVMP 826
PRATIMA SINHA Lost IND 779
BALMIKI PRASAD Lost IND 500
MOHAN PRASAD SINGH Lost JSVP 481
DINA SAW Lost BRRTD 457
SUBODH KUMAR Lost IND 348
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
GYANENDRA KUMAR SINGH Won BJP 63,989
MANOJ KUMAR Lost JD(U) 55,630
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
GYANENDRA KUMAR SINGH Won JD(U) 53,129
VIJAY KRISHNA Lost RJD 33,734

बाढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम

बाढ़ विधानसभा बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह पटना जिले में स्थित है और मुंगेर संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. मुंगेर लोकसभा सीट का हिस्सा बाढ़ शुरुआती वक्त में कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. लेकिन 1990 के बाद से यहां जनता दल का दबदबा दिखना शुरू हुआ, उसके बाद जब जनता दल (यू) बनी और फिर एनडीए का हिस्सा रही, तब जनता ने इन्हीं पर ही भरोसा जताते रहें.

बाढ़ विधानसभा में मतदाताओं की संख्या(Barh Assembly Election)

बाढ़ विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 53,427 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.07% है. बाढ़ विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 420 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.15% है. मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार बाढ़ विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 9,245 है, जो लगभग 3.3% है. बाढ़ विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 238,560 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 85.15% है. बाढ़ विधानसभा में शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 41,605 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14.85% है. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार बाढ़ विधानसभा में कुल मतदाता 280165 है.

बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में भूमिहार वोटरों का हमेशा से रहा रुतबा

बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में भूमिहार वोटरों का रुतबा हमेशा से रहा है. यही कारण है कि हर पार्टी भूमिहार उम्मीदवार को ही उतारती रही है. हालांकि, इस विधानसभा क्षेत्र में राजपूत सामज के वोटर भी बड़ी संख्या में हैं. साल 2020 में हुए बाढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने जीत हासिल की. ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने 10240 वोटों से कांग्रेस के सत्येंद्र बहादुर को हराया था. ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को 32.94 फीसदी वोट मिले थे, जबकि सत्येंद्र बहादुर को 26.01 फीसदी वोट मिले.

बाढ़ विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे(Barh Vidhan Sabha)

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में बाढ सीट से बीजेपी (BJP) की टिकट पर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. विधानसभा चुनाव 2015 में ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने 63 हजार 989 वोट हासिल किया था. वहीं जेडीयू (JDU) के कैंडिडेट मनोज कुमार को 55 हजार 650 वोट ही मिल पाया था. बीजेपी के उम्मीदवार ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुमार को 8 हजार 339 वोट के अंतर से हरा दिया था. वहीं नोटा 3 हजार 933 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहा था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel