नालन्दा विधानसभा चुनाव 2025 (Nalanda Vidhan Sabha Election 2025)
Nalanda Vidhan Sabha Election 2025: Date and Phase Details
Nalanda Vidhan Sabha Election 2025: नालन्दा विधानसभा सीट पर मतदान फेज 1 प्रथम चरण में होगा। इस चरण में मतदान की तिथि 6 नवंबर 2025 तय की गई है। मतगणना (Counting) 14 नवंबर 2025 को होगी।
नालंदा सीट पर जेडीयू का दबदबा पिछले एक दशक से बना हुआ है. यह क्षेत्र सामाजिक और राजनीतिक रूप से बेहद सक्रिय है, और यहां की राजनीति अक्सर राज्य की राजनीति की दिशा तय करने में भी भूमिका निभाती है.
बिहार के राजनीतिक नक्शे पर एक अहम स्थान रखने वाली नालंदा विधानसभा सीट एक बार फिर चर्चा में है. यह सीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में स्थित है और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का पारंपरिक गढ़ मानी जाती है. यहां से मौजूदा विधायक श्रवण कुमार लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं और क्षेत्र में मजबूत राजनीतिक पकड़ बनाए हुए हैं.
2020 नालंदा विधानसभा चुनाव परिणाम (Nalanda Assembly Election)
2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के श्रवण कुमार ने 66,066 वोट (38.97%) प्राप्त वोट किया. उन्होंने जेबीपी के कौशलेंद्र कुमार ने 49,989 वोट (29.48%) प्राप्त किया. श्रवण कुमार ने 16,077 वोटों से कौशलेंद्र कुमार को हराया.
2015 नालंदा विधानसभा चुनाव परिणाम(Nalanda Vidhan Sabha)
2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के श्रवण कुमार ने 72,596 वोट (वोट शेयर 45%) प्राप्त किया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार- 69,600 वोट (वोट शेयर 43%) को
2,996 मतों का अंतर से हराया.
2010 नालंदा विधानसभा चुनाव परिणाम(Nalanda Assembly)
2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू के श्रवण कुमार ने 58,067 (वोट शेयर 48%) वोट प्राप्त किया. उन्होंने राजद के अरुण कुमार (37,030, वोट शेयर 31%) को 21,037 मतों के वोट हराया.
इस वजह से खास है नालंदा विधानसभा
नालंदा न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से प्रसिद्ध है, बल्कि राजनीतिक रूप से भी हाई-प्रोफाइल सीट मानी जाती है. यहां की जीत-हार को सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता से भी जोड़कर देखा जाता है. 2025 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रवण कुमार अपनी जीत की हैट्रिक को चौथी बार दोहराते हैं या विपक्ष कोई बड़ा उलटफेर करता है.