केवटी विधानसभा चुनाव 2025 (Keoti Assembly Election 2025)
केवटी विधानसभा में अनुसूचित जाति के मतदाता लगभग 41,243 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14.24% है. केवटी विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के मतदाता लगभग 261 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.09% है. केवटी विधानसभा में मुस्लिम मतदाता लगभग 89,494 हैं, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 30.9% है. केवटी विधानसभा में ग्रामीण मतदाता लगभग 289,626 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है.
केवटी विधानसभा में 289626 से अधिक मतदाता (Keoti Vidhan Sabha)
2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार केवटी विधानसभा के कुल मतदाता – 289626 थे. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार केवटी विधानसभा के मतदान केन्द्रों की संख्या – 413 थी. 2024 संसद चुनाव के अनुसार केवटी विधानसभा के मतदान केन्द्रों की संख्या – 305 हो गयी. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार केवटी विधानसभा के मतदाता मतदान – 56.46%, 2019 संसद चुनाव के अनुसार केवटी विधानसभा के मतदाता मतदान – 53.25% और 2015 विधानसभा चुनाव के अनुसार केवटी विधानसभा के मतदाता मतदान – 54.63% हुए.
केवटी विधानसभा में भाजपा का कब्जा (Keoti Assembly Election)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 86 केवटी सीट पर भाजपा के डॉ मुरारी मोहन झा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के बड़े नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को हरा दिया है. केवटी विधानसभा सीट पर भाजपा ने मुरारी मोहन झा को उम्मीदवार बनाया था. राजद ने अब्दुल बारी सिद्दीकी, जन अधिकार पार्टी ने समीउल्ला खान, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने चांद बाबू रहमान को टिकट दिया था.
केवटी विधानसभा में राजद से होता रहा है मुकाबला
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजद के टिकट पर लड़े फराज फातमी ने 68601 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के अशोक कुमार यादव को 60771 वोट मिले थे. हार और जीत का अंतर 7830 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के अशोक कुमार यादव विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के फराज फातमी को हराया था. जहां अशोक कुमार यादव को 45791 मत मिले थे, वहीं फराज फातमी ने 45762 वोट हासिल किये थे. यहां हार का अंतर मात्र 29 वोटों का था.