16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनाववज़ीरगंज

वजीरगंज विधानसभा चुनाव 2025 (Wazirganj Assembly Election 2025)

Wazirganj Vidhan Sabha Chunav 2025

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Birendra Singh Won BJP 94,574
Awadhesh Kumar Singh Lost INC 81,841
Santosh Kumar Lost Jan Suraaj Party 2,338
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Birendra Singh Won BJP 70,713
SHASHI SHEKHAR Singh Lost INC 48,283
Shital Prasad Yadav Lost IND 14,173
CHITRANJAN KUMAR Lost BHRTSBLP 11,162
Shreedhar Prasad Lost RLSP 7,390
Rajiv Kumar Lost JAPL 3,722
Rajendra Kumar Verma Lost IND 3,170
Ram bilash Prasad Lost IND 2,428
Vandana Singh Lost IND 2,123
Ranjay Kumar Singh Lost IND 1,974
Raju Saw Lost SaBP 1,044
Sanjay Prasad Lost BBMP 985
Ram Vijay Paswan Lost IND 962
BINOD DAS Lost IND 866
INDRAN PASWAN Lost PPID 778
JWALA MEHTA Lost BHULKD 753
Suman Saurav Lost PBLBRP 677
Ram Prasad Manjhi Lost JRJP 665
SURAJ KUMAR Lost IND 658
MRITYUNJAY Kumar Singh Lost SHS 635
RITA DEVI Lost IND 582
Dipak Kumar Lost BRRTD 498
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
AWADHESH KUMAR SINGH Won INC 80,107
BIRENDRA SINGH Lost BJP 67,348
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
VIRENDRA SINGH Won BJP 38,893
AWADHESH KUMAR SINGH Lost INC 21,127

वज़ीरगंज विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार के गया जिले का वजीरगंज विधानसभा सीट बेहद ही खास सीट मानी जाती है. विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी के कैंडिडेट बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस से यह सीट छीन लिया था. बता दें कि, इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव साल 2010 में हुआ था, जिसमें बीजेपी ने ही परचम लहराया था. बिहार का वजीरगंज विधानसभा सीट गया लोकसभा क्षेत्र में आता है. वजीरगंज सीट साल 2008 में वजूद में आई और यहां पर पहली बार चुनाव 2010 में हुआ था. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में वजीरगंज विधानसभा सीट को बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिया और खुद का परचम लहराया. बीजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी शशि शेखर सिंह को 22430 वोटों से हरा दिया था.

किन-किन प्रत्याशियों ने लड़ा चुनाव ?

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में वजीरगंज सीट से बीजेपी के बीरेंद्र सिंह को 70713 को वोट मिले, तो वहीं उनके विरोधी यानी कि कांग्रेस के शशि शेखर सिंह को 48283 वोट मिले. बता दें कि, इस दौरान करीब 48.4 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे. इनके अलावा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के श्रीधर प्रसाद, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राजीव कुमार और शिवसेना- मृत्युंजय कुमार सिंह ने भाग्य आजमाया था.

अब तक किस पार्टी का रहा दबदबा ?

इस बीच बता दें कि गया जिले की वजीरगंज सीट 2008 में वजूद में आई थी. पहली बार इस सीट पर चुनाव साल 2010 में हुआ था, जिसमें बीजेपी के बीरेंद्र सिंह जीते थे. इसके बाद 2015 में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस पार्टी के अवधेश कुमार सिंह ने परचम लहराया. इसके बाद 2020 में जब फिर चुनाव हुए तो बीजेपी ने भी बाजी मार ली और कांग्रेस से यह सीट छीनते हुए बीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की.

वजीरगंज में वोटर्स की संख्या

इधर, वजीरगंज सीट पर कुल मतदाताओं की बात की जाए तो, कुल मतदाता 280347 है. जिनमें पुरूष मतदाता 52 प्रतिशत हैं जबकि महिला मतदाता की संख्या 47 प्रतिशत है. 2011 के जनगणना की माने तो, इस सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 30 प्रतिशत से अधिक है. ऐसे में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी वजीरगंज सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच ही मुख्य रूप से टक्कर देखने के लिए मिलेगी.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel