वजीरगंज विधानसभा चुनाव 2025 (Wazirganj Assembly Election 2025)
Wazirganj Vidhan Sabha Chunav 2025
बिहार के गया जिले का वजीरगंज विधानसभा सीट बेहद ही खास सीट मानी जाती है. विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी के कैंडिडेट बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस से यह सीट छीन लिया था. बता दें कि, इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव साल 2010 में हुआ था, जिसमें बीजेपी ने ही परचम लहराया था.
बिहार का वजीरगंज विधानसभा सीट गया लोकसभा क्षेत्र में आता है. वजीरगंज सीट साल 2008 में वजूद में आई और यहां पर पहली बार चुनाव 2010 में हुआ था. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में वजीरगंज विधानसभा सीट को बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिया और खुद का परचम लहराया. बीजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी शशि शेखर सिंह को 22430 वोटों से हरा दिया था.
किन-किन प्रत्याशियों ने लड़ा चुनाव ?
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में वजीरगंज सीट से बीजेपी के बीरेंद्र सिंह को 70713 को वोट मिले, तो वहीं उनके विरोधी यानी कि कांग्रेस के शशि शेखर सिंह को 48283 वोट मिले. बता दें कि, इस दौरान करीब 48.4 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे. इनके अलावा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के श्रीधर प्रसाद, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राजीव कुमार और शिवसेना- मृत्युंजय कुमार सिंह ने भाग्य आजमाया था.
अब तक किस पार्टी का रहा दबदबा ?
इस बीच बता दें कि गया जिले की वजीरगंज सीट 2008 में वजूद में आई थी. पहली बार इस सीट पर चुनाव साल 2010 में हुआ था, जिसमें बीजेपी के बीरेंद्र सिंह जीते थे. इसके बाद 2015 में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस पार्टी के अवधेश कुमार सिंह ने परचम लहराया. इसके बाद 2020 में जब फिर चुनाव हुए तो बीजेपी ने भी बाजी मार ली और कांग्रेस से यह सीट छीनते हुए बीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की.
वजीरगंज में वोटर्स की संख्या
इधर, वजीरगंज सीट पर कुल मतदाताओं की बात की जाए तो, कुल मतदाता 280347 है. जिनमें पुरूष मतदाता 52 प्रतिशत हैं जबकि महिला मतदाता की संख्या 47 प्रतिशत है. 2011 के जनगणना की माने तो, इस सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 30 प्रतिशत से अधिक है. ऐसे में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी वजीरगंज सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच ही मुख्य रूप से टक्कर देखने के लिए मिलेगी.