Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होने वाला है. इसे लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है. ऐसे में आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, आज गयाजी जिले में तीन दिग्गज नेताओं की रैलियां होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के अलग-अलग इलाकों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
सीएम नीतीश इमामगंज में मांगेंगे वोट
गयाजी में होने वाली रैलियों पर हर किसी की नजरें टिक गई है. इन रैलियों की शुरुआत इमामगंज से होगी. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इमामगंज जायेंगे, जहां वे बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे बेलागंज भी जायेंगे, जहां एनडीए प्रत्याशी के लिये वोट की अपील करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.
तेजस्वी यादव की होगी ताबड़तोड़ जनसभाएं
जानकारी के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा भी इमामगंज विधानसभा में होने वाली है. इसके अलावा चाकंद में भी महागठबंधन के प्रत्याशी के लिये तेजस्वी यादव वोट मांगेंगे. साथ ही अतरी के सीढ़ गांव के शिवाला में आरजेडी कैंडिडेट वैजयंती देवी के लिए लोगों से समर्थन मांगेंगे. इस तरह से तेजस्वी यादव की गयाजी में ताबड़तोड़ जनसभाएं होने वाली है.
सीएम योगी के निशाने पर रह सकता है विपक्ष
साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात करें तो, अतरी विधानसभा के बेलागंज में एक रैली में वे शामिल होंगे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए वे एनडीए प्रत्याशी रोमित कुमार जो कि जीतन राम मांझी की पार्टी हम के उम्मीदवार हैं, उनके लिये वोट मांगेंगे. हालांकि, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि जनसभा के दौरान सीएम योगी के निशाने पर विपक्ष होगा. ऐसा इसलिये क्योंकि इससे पहले भी जनसभाओं में सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर हमलावर रहे हैं.
बिहार का चढ़ा सियासी पारा
मालूम हो, तीन दलों के दिग्गज नेताओं की एक ही जिले में रैली को लेकर पहले से ही सियासी पारा चढ़ गया है. अलग-अलग इलाकों में सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां कर ली गई है. ऐसे में बस तीनों नेताओं की रैलियां शुरू होने का इंतजार है.

