मनेर विधानसभा चुनाव 2025 (Maner Assembly Election 2025)
पटना जिले की मनेर विधानसभा सीट पर वर्तमान में RJD का कब्जा है. RJD प्रत्याशी भाई बीरेंद्र ने इस सीट पर 2020 में विधानसभा चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाया था. उन्होंने बीजेपी के निखिल आनंद को हराकर यह जीत अपने नाम किया था. 2015 के विधानसभा चुनाव में RJD के भाई बीरेंद्र दूसरी बार यहां से जीते थे.उन्होंने BJP के श्रीकांत निराला को 22,828 वोटों से हराया था. भाई बीरेंद्र पहली बार 2000 में समता पार्टी के टिकट पर और दूसरी बार 2010 में RJD के टिकट से यहां से जीते थे. जबकि, श्रीकांत निराला यहां से 4 बार विधायक रह चुके हैं.
श्रीकांत निराला पहली बार 1990 में कांग्रेस के टिकट से जीते थे. इसके बाद दूसरी बार 1995 में जनता दल के टिकट पर तीसरी बार फरवरी 2005 और फिर चौथी बार अक्टूबर 2005 में RJD के टिकट से यहां से चुनाव जीतकर आए थे. इस सीट पर 1984 के उप-चुनाव समेत अब तक 18 चुनाव हुए हैं. इनसें 6 बार कांग्रेस, 4 बार RJD, 2 बार निर्दलीय और एक-एक बार समता पार्टी, जनता दल, जनता पार्टी, कांग्रेस (ओ) और भाकपा जीती है.
जातीय समीकरण(Maner Assembly Election)
इस सीट पर यादव निर्णायक भूमिका में हैं. यही वजह है कि इस सीट को आरजेडी का किला कहा जाता है. तीन लाख से अधिक वोटरों में यहां लगभग एक लाख से ज्यादा वोटर यादव हैं. यादवों के बाद सवर्ण और महादलित वोटरों की संख्या अधिक है. इस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा मतदान 67.57 प्रतिशत साल 1972 में हुआ था. जातीय समीकरण के लिहाज से बैकुंठपुर विधानसभा में मुस्लिम, राजपूत, यादव, ब्राह्मण वोटर अच्छी स्थिति में हैं. जबकि रविदास और पासवान चुनाव के हार जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.