16.1 C
Ranchi

मनेर विधानसभा चुनाव 2025 (Maner Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Bhai Birendra Won RJD 110,798
Jitendra Yadav Lost LJP(R) 90,764
Sandeep Kumar Singh Alias Gopal Sandeep Singh Lost Jan Suraaj Party 3,980
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BHAI VIRENDRA Won RJD 94,223
NIKHIL ANAND Lost BJP 61,306
SHRIKANT NIRALA Lost IND 14,615
VIKASH KUMAR Lost IND 4,024
KAMESHWAR KUMAR Lost IND 3,108
KUSH KUMAR Lost IND 3,034
JAVAHAR SINGH Lost IND 2,863
JANME JAY KUMAR Lost IND 2,786
BASANT RAW SATHE Lost IND 2,018
RANDHIR KUMAR SHARMA Lost IND 1,718
AJAY KUMAR SINGH Lost RPIRASH 1,350
KRISHNA BHAGWAN SINGH Lost SJDD 890
DEVANAND YADAV Lost JP 858
CHAUDHARY BRAHM PRAKASH SINGH Lost JAPL 848
SATISH KUMAR Lost JMBP 694
RAJ KISHOR SINGH Lost IND 560
RAM SWARUP CHAUHAN Lost RJBP 493
SHOBHA DEVI Lost BRMNP 483
SANNU DEVI Lost IND 479
SHIV KUMAR SINGH Lost BMF 401
RABINDRA KUMAR Lost SHS 391
RANJANA SINGH Lost PPID 380
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BHAI VIRENDRA Won RJD 89,773
SHRIKANT NIRALA Lost BJP 66,945
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BHAI VIRENDRA Won RJD 57,818
SRIKANT NIRALA Lost JD(U) 48,217

मनेर विधानसभा चुनाव परिणाम

पटना जिले की मनेर विधानसभा सीट पर वर्तमान में RJD का कब्जा है. RJD प्रत्याशी भाई बीरेंद्र ने इस सीट पर 2020 में विधानसभा चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाया था. उन्होंने बीजेपी के निखिल आनंद को हराकर यह जीत अपने नाम किया था. 2015 के विधानसभा चुनाव में RJD के भाई बीरेंद्र दूसरी बार यहां से जीते थे.उन्होंने BJP के श्रीकांत निराला को 22,828 वोटों से हराया था. भाई बीरेंद्र पहली बार 2000 में समता पार्टी के टिकट पर और दूसरी बार 2010 में RJD के टिकट से यहां से जीते थे. जबकि, श्रीकांत निराला यहां से 4 बार विधायक रह चुके हैं. श्रीकांत निराला पहली बार 1990 में कांग्रेस के टिकट से जीते थे. इसके बाद दूसरी बार 1995 में जनता दल के टिकट पर तीसरी बार फरवरी 2005 और फिर चौथी बार अक्टूबर 2005 में RJD के टिकट से यहां से चुनाव जीतकर आए थे. इस सीट पर 1984 के उप-चुनाव समेत अब तक 18 चुनाव हुए हैं. इनसें 6 बार कांग्रेस, 4 बार RJD, 2 बार निर्दलीय और एक-एक बार समता पार्टी, जनता दल, जनता पार्टी, कांग्रेस (ओ) और भाकपा जीती है.

जातीय समीकरण(Maner Assembly Election)

इस सीट पर यादव निर्णायक भूमिका में हैं. यही वजह है कि इस सीट को आरजेडी का किला कहा जाता है. तीन लाख से अधिक वोटरों में यहां लगभग एक लाख से ज्यादा वोटर यादव हैं. यादवों के बाद सवर्ण और महादलित वोटरों की संख्या अधिक है. इस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा मतदान 67.57 प्रतिशत साल 1972 में हुआ था. जातीय समीकरण के लिहाज से बैकुंठपुर विधानसभा में मुस्लिम, राजपूत, यादव, ब्राह्मण वोटर अच्छी स्थिति में हैं. जबकि रविदास और पासवान चुनाव के हार जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel