16.1 C
Ranchi

सुगौली विधानसभा चुनाव 2025 (Sugauli Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Bablu Gupta Won LJP(R) 98,875
SHYAM KISHOR CHAUDHARY Lost JJD 40,684
Ajay Jha Lost Jan Suraaj Party 25,036
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Er. Shashi Bhushan Singh Won RJD 65,267
Ramchandra Sahni Lost VSIP 61,820
Vijay Prasad Gupta Lost LJP 14,188
Sant Singh Kushwaha Lost RLSP 6,710
Sadre Alam Lost AIMF 3,431
Vinod Kumar Mahto Lost JGHTP 2,499
Akhilesh Kumar Mishra Lost IND 2,393
Shekh Alauddin Lost JNSNGHDL 1,973
Shekh Manjar Hussain Lost IND 1,970
Amrit Raj Lost IND 1,854
Vishnu Prasad Gupta Lost IND 1,558
Zulfiquar Aftab Lost JDR 1,550
Asha Devi Lost HSP 1,181
Anita Devi Lost IND 1,079
Mahmad Sohail Sahil Lost JAPL 917
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAMCHANDRA SAHNI Won BJP 62,384
OM PRAKASH CHOUDHARY Lost RJD 54,628
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAMCHANDRA SAHANI Won BJP 39,021
VIJAY PRASAD GUPTA Lost RJD 26,642

सुगौली विधानसभा चुनाव परिणाम

सुगौली विधानसभा क्षेत्र बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित, 2010 से 2020 तक कई चुनावी बदलावों और राजनीतिक संघर्षों का गवाह बना. यहां की राजनीति में 2010 से लेकर 2020 तक बीजेपी और आरजेडी के बीच कड़ी टक्कर रही है, जिसमें हर चुनाव ने क्षेत्र की राजनीति को नए मोड़ पर पहुंचाया. 2020 का चुनाव: आरजेडी की बड़ी जीत 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के शशि भूषण सिंह ने एनडीए के उम्मीदवार रामचंद्र साहनी को कड़ी टक्कर दी और 3,447 वोटों के अंतर से उन्हें हराया. शशि भूषण सिंह को 65,267 वोट मिले, जबकि रामचंद्र साहनी को 62,384 वोट मिले. यह जीत आरजेडी के लिए महत्वपूर्ण रही, क्योंकि यह पार्टी के प्रभाव को सुगौली में पुनः स्थापित करने का संकेत थी.

सुगौली विधानसभा (Sugauli Assembly) 2015 का चुनाव: बीजेपी का दबदबा

2015 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के रामचंद्र साहनी ने अपनी जीत की परंपरा बनाए रखी थी. इस चुनाव में उनकी सफलता ने यह साबित किया था कि सुगौली में बीजेपी का प्रभाव कायम है, हालांकि 2020 के चुनाव में इसका पलड़ा पलट गया.

सुगौली विधानसभा (Sugauli Assembly) 2010 का चुनाव: आरजेडी का संघर्ष

2010 में जब आरजेडी के ओम प्रकाश चौधरी और बीजेपी के रामचंद्र साहनी के बीच मुकाबला हुआ, तो यह चुनाव भी काफी रोमांचक था. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिली थी, लेकिन 2020 में आरजेडी ने अपनी वापसी की दिशा तय की. सुगौली विधानसभा क्षेत्र में इस दौरान हुए चुनावी संघर्ष ने बिहार की राजनीति में अपने महत्वपूर्ण स्थान को साबित किया. आगामी चुनावों में इस क्षेत्र की राजनीति और भी रोचक होगी, यह साफ है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel