सुगौली विधानसभा चुनाव 2025 (Sugauli Assembly Election 2025)
सुगौली विधानसभा क्षेत्र बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित, 2010 से 2020 तक कई चुनावी बदलावों और राजनीतिक संघर्षों का गवाह बना. यहां की राजनीति में 2010 से लेकर 2020 तक बीजेपी और आरजेडी के बीच कड़ी टक्कर रही है, जिसमें हर चुनाव ने क्षेत्र की राजनीति को नए मोड़ पर पहुंचाया.
2020 का चुनाव: आरजेडी की बड़ी जीत
2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के शशि भूषण सिंह ने एनडीए के उम्मीदवार रामचंद्र साहनी को कड़ी टक्कर दी और 3,447 वोटों के अंतर से उन्हें हराया. शशि भूषण सिंह को 65,267 वोट मिले, जबकि रामचंद्र साहनी को 62,384 वोट मिले. यह जीत आरजेडी के लिए महत्वपूर्ण रही, क्योंकि यह पार्टी के प्रभाव को सुगौली में पुनः स्थापित करने का संकेत थी.
सुगौली विधानसभा (Sugauli Assembly) 2015 का चुनाव: बीजेपी का दबदबा
2015 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के रामचंद्र साहनी ने अपनी जीत की परंपरा बनाए रखी थी. इस चुनाव में उनकी सफलता ने यह साबित किया था कि सुगौली में बीजेपी का प्रभाव कायम है, हालांकि 2020 के चुनाव में इसका पलड़ा पलट गया.
सुगौली विधानसभा (Sugauli Assembly) 2010 का चुनाव: आरजेडी का संघर्ष
2010 में जब आरजेडी के ओम प्रकाश चौधरी और बीजेपी के रामचंद्र साहनी के बीच मुकाबला हुआ, तो यह चुनाव भी काफी रोमांचक था. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिली थी, लेकिन 2020 में आरजेडी ने अपनी वापसी की दिशा तय की.
सुगौली विधानसभा क्षेत्र में इस दौरान हुए चुनावी संघर्ष ने बिहार की राजनीति में अपने महत्वपूर्ण स्थान को साबित किया. आगामी चुनावों में इस क्षेत्र की राजनीति और भी रोचक होगी, यह साफ है.