जाले विधानसभा चुनाव 2025 (Jale Assembly Election 2025)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिले के विधानसभा क्रम संख्या 87 जाले सीट पर जाले विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा ने जीवेश कुमार को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस ने मस्कूर अहमद उस्मानी को टिकट दिया है. इसके साथ ही कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा के जीवेश कुमार ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मसकुर उसमानी को 21796 मतों के अंतर से हरा दिया है. जीवेश कुमार को कुल 87376 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मसकुर उसमानी को 65580 मत मिले.
जाले विधानसभा सीट (Jale Vidhan Sabha)में तीन लाख के करीब हैं मतदाता)
जाले विधानसभा सीट पर कुल 2,85,757 मतदाता हैं, जिसमें 1,53,486 पुरुष और 1,53,486 महिलाएं हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर करीब 52.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. जातीय समीकरण की बात करें तो इस सीट पर कई जातियां जीत-हार में निर्णायक साबित होती है. इसमें मुस्लिम, यादव, भूमिहार, ब्राह्मण, रविदास और पासवान प्रमुख हैं. जाले विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और सड़कों की खराब स्थिति जैसी समस्याओं से जूझ रहा है और यही मुद्दे आगामी चुनाव के दौरान हावी रह सकते हैं.
मिश्रा परिवार का रहा है गढ़(Jale Assembly Election)
दरभंगा जिले का यह सीट झंझारपुर की तरह मिश्रा परिवार का गढ़ रहा है. पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में भाजपा के टिकट पर लड़े जीवेश कुमार ने 62059 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे जदयू के ऋषि मिश्रा को 57439 वोट मिले थे. हार और जीत का अंतर 4620 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के विजय कुमार मिश्रा विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के रामनिवास को हराया था. जहां विजय कुमार मिश्रा को 42590 मत मिले थे, वहीं रामनिवास ने 25648 वोट हासिल किये थे. यहां हार का अंतर 16942 वोटों का था.