16.1 C
Ranchi

जाले विधानसभा चुनाव 2025 (Jale Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Jibesh Kumar Won BJP 60,500
Rishi Mishra Lost INC 51,663
Ranjit Sharma Lost Jan Suraaj Party 2,860
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Jibesh Kumar Won BJP 87,376
Maskoor Ahmad Usmani Lost INC 65,580
Rangnath Thakur Lost IND 3,086
Aman Kumar Jha Lost JAPL 1,949
Mahesh Kumar Jha Lost IND 1,819
Najir Ahmad Ansari Lost NCP 1,801
Bimlesh Kumar Thakur Lost IND 975
Saiyad Md. Mahtab Alam Lost IND 858
Mohammad Arshad Siddiqui Lost IND 698
Mohammad Mahbub Alam Lost SDPI 640
Priya Ranjan Thakur Lost SAP 460
Satish Kumar Lost RSTJNVKSP 306
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
JIBESH KUMAR Won BJP 62,059
RISHI MISHRA Lost JD(U) 57,439
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
VIJAY KUMAR MISHRA Won BJP 42,590
RAMNIWAS PD. Lost RJD 25,648

जाले विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिले के विधानसभा क्रम संख्या 87 जाले सीट पर जाले विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा ने जीवेश कुमार को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस ने मस्कूर अहमद उस्मानी को टिकट दिया है. इसके साथ ही कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा के जीवेश कुमार ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मसकुर उसमानी को 21796 मतों के अंतर से हरा दिया है. जीवेश कुमार को कुल 87376 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मसकुर उसमानी को 65580 मत मिले.

जाले विधानसभा सीट (Jale Vidhan Sabha)में तीन लाख के करीब हैं मतदाता)

जाले विधानसभा सीट पर कुल 2,85,757 मतदाता हैं, जिसमें 1,53,486 पुरुष और 1,53,486 महिलाएं हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर करीब 52.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. जातीय समीकरण की बात करें तो इस सीट पर कई जातियां जीत-हार में निर्णायक साबित होती है. इसमें मुस्लिम, यादव, भूमिहार, ब्राह्मण, रविदास और पासवान प्रमुख हैं. जाले विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और सड़कों की खराब स्थिति जैसी समस्‍याओं से जूझ रहा है और यही मुद्दे आगामी चुनाव के दौरान हावी रह सकते हैं.

मिश्रा परिवार का रहा है गढ़(Jale Assembly Election)

दरभंगा जिले का यह सीट झंझारपुर की तरह मिश्रा परिवार का गढ़ रहा है. पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में भाजपा के टिकट पर लड़े जीवेश कुमार ने 62059 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे जदयू के ऋषि मिश्रा को 57439 वोट मिले थे. हार और जीत का अंतर 4620 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के विजय कुमार मिश्रा विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के रामनिवास को हराया था. जहां विजय कुमार मिश्रा को 42590 मत मिले थे, वहीं रामनिवास ने 25648 वोट हासिल किये थे. यहां हार का अंतर 16942 वोटों का था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel