16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावपीरपैंती

पीरपैंती विधानसभा चुनाव 2025 (Pirpainti Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Murari Paswan Won BJP 140,608
Ram Vilas Paswan Lost RJD 87,501
Ghanshyam Das Lost Jan Suraaj Party 5,644
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
LALAN KUMAR Won BJP 96,229
RAM VILASH PASWAN Lost RJD 69,210
AMAN KUMAR Lost IND 12,720
AWADH KISHOR BHARTI Lost IND 4,030
AJAY KUMAR PASWAN Lost IND 2,491
BISHNUDEV KUMAR PASWAN Lost NCP 1,917
UDHALI PASWAN Lost IND 1,547
NARESH DAS Lost RJBP 1,304
ANIL DAS Lost NTP 991
SUDHIR PASWAN Lost BPL 896
Upendra Paswan Lost PBLBRP 882
SUDHIR KUMAR Lost RJnJnP 876
DILIP KUMAR Lost TPLRSP 724
SHANKAR RAVIDAS Lost IND 564
PANKAJ PASWAN Lost IND 563
RAJESH PASWAN Lost BHRTSBLP 497
RAVINDRA KUMAR DAS Lost JAPL 450
NIRMALA DEVI Lost JMM 377
DEO KUMAR PASWAN Lost IND 362
PANKAJ PASWAN Lost PPID 316
PRAVIN NAG Lost BDlP 310
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAM VILASH PASWAN Won RJD 80,058
LALAN KUMAR Lost BJP 74,914
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
AMAN KUMAR Won BJP 48,493
RAM VILASH PASWAN Lost RJD 42,741

पीरपैंती विधानसभा चुनाव परिणाम

पीरपैंती विधानसभा भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रिजर्व सीट है. बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित पीरपैंती विधानसभा पर अभी भाजपा का कब्जा है. इस विधानसभा में 3 लाख 77 हजार से अधिक वोटर हैं. जिसमें पुरुष 19 हजार से अधिक पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला वोटरों की संख्या 18500 से अधिक है. थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या गिनी चुनी है.

2000 में राजद का झंडा पहली बार गड़ा(Pirpainti Assembly Election)

पीरपैंती विधानसभा सीट पर वर्ष 2000 से पहले कम्युनिष्ट पार्टी और कांग्रेस का कब्जा रहा. दोनों के प्रत्याशी ही यहां से जीतते रहे. वामदल के विधायक रहे अंबिका प्रसाद यहां के चर्चित नेता रहे हैं. 2000 के चुनाव में इस सीट पर राजद का खाता खुला. आरजेडी के प्रत्याशी शोभाकांत मंडल यहां से तीन बार जीते. 2005 में दो बार चुनाव हुआ. दोनों बार राजद प्रत्याशी के तौर पर उन्हें जीत मिली.

पहली बार 2010 में भाजपा को मिली जीत(Pirpainti Vidhan Sabha)

2010 में भाजपा ने इस सीट पर पहली बार कब्जा जमाया. बीजेपी की ओर से अमन कुमार प्रत्याशी बनाए गए थे. जो यहां से भाजपा के पहले विधायक बने. 2015 के चुनाव में भाजपा ने अमन कुमार का टिकट काटा और ललन कुमार को प्रत्याशी बना लिया. जिसके बाद राजद ने भाजपा को पटखनी दे दी और आरजेडी से रामविलास पासवान विधायक बने. इस चुनाव में रामविलास को 80 हजार से अधिक वोट मिले थे जबकि भाजपा के ललन कुमार को 75 हजार के करीब वोट मिले थे.

भाजपा में प्रत्याशी को लेकर उठापटक

2020 के विधानसभा चुनाव में सबकी नजरें भाजपा पर टिकी थीं. पूर्व विधायक अमन कुमार को भी टिकट की आस थी. लेकिन पार्टी ने फिर से ललन कुमार को ही प्रत्याशी बनाया. जिसके बाद अमन कुमार ने पार्टी से बगावत की और निर्दलीय प्रत्याशी बनकर मैदान में उतर गए. हालांकि इसका कुछ खास असर नहीं हुआ और राजद के रामविलास पासवान को हराकर भाजपा के ललन कुमार फिर से पीरपैंती के विधायक बने. ललन कुमार को इस चुनाव में 95811 वोट मिले.वहीं रामविलास पासवान को 68817 वोटों से संतोष करना पड़ा. इधर, अमन कुमार ने बाद में फिर से बीजेपी ज्वाइन कर लिया.

इसबार क्या है हलचल?

भाजपा में इसबार फिर से कयासों का दौर शुरू है. टिकट इसबार अमन कुमार को मिलेगा या भाजपा फिर से ललन पर ही दांव खेलेगी. या फिर कोई और बनेगा उम्मीदवार, इसे लेकर चर्चा तेज है. वहीं दूसरी ओर आरजेडी की तरफ से रामविलास पासवान के अलावे भी कई संभावित उम्मीदवारों की चर्चा है. जबकि वामदल की नजर भी इस सीट पर है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel