26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में भाजपा ने मंडल प्रभारियों के नाम किए तय, पीरपैंती में भी चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी

बिहार चुनाव की तैयारी में भाजपा जुट गयी है. बीजेपी ने मंडल प्रभारियों के नाम फाइनल कर लिए हैं. भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने इसकी सूची जारी की है.

बिहार चुनाव की तैयारी में बीजेपी जुट चुकी है. भागलपुर में संगठन को मजबूत किया जा रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने संगठन को विस्तार करते हुए कई भाजपा कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेवारी सौंपी है. विधानसभा में मंडलों के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंडल प्रभारी के नाम तय किए

भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने संगठन का विस्तार किया और भागलपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, पीरपैंती व नाथनगर मंडल में मंडल प्रभारी के पद पर भाजपा कार्यकर्तााओं की नियुक्ति की है. शनिवार को उन्होंने इसकी लिस्ट भी जारी कर दी है. जिला कार्यसमिति के कई पदाधिकारियों को मंडल प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी है.

ALSO READ: भागलपुर में EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू, बिहार चुनाव की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग

भागलपुर विधानसभा में मंडल प्रभारी

चुनाव के पहले मंडल प्रभारी की नियुक्ति कर सभी मंडल को और मजबूत करने को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. आलोक सिंह बंटू को भागलपुर विधानसभा के विजय मित्रा मंडल का मंडल प्रभारी बनाया गया है. वहीं पार्टी के सीनियर नेता अभय कुमार घोष सोनू को तिलकामांझी मंडल का प्रभारी व राज किशोर गुप्ता को शीतकंड नीरज मंडल का मंडल प्रभारी बनाया है.

पीरपैंती में इन्हें मिला जिम्मा..

पीरपैंती मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी बनाए गए हैं. शिवनारायणपुर में हेमंत भगत, नंदलालपुर में अभिमन्यू राय, बाराहाट में दीपेंद्र वर्णवाल, बाखरपुर में शीतांशु मंडल तो खवासपुर में मनीष मंडल को कमान सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel