काँटी विधानसभा चुनाव 2025 (Kanti Assembly Election 2025)
2010 काँटी विधानसभा में जदयू-राजद के बीच सीधी लड़ाई(Kanti Assembly Election)
2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद के बीच सीधी लड़ाई थी. कांटे की टक्कर देखने को मिली. जदयू के अजीत कुमार ने करीब 8415 वोटों के मार्जिन से चुनाव जीता. उन्हें कुल 39648 वोट प्राप्त हुए. वहीं, उनके सामने राजद ने मो. इजराइल को चुनावी मैदान में उतारा था. राजद प्रत्याशी को कुल 31233 वोट हासिल हुए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो कुल वोट का 32 प्रतिशत मत अजीत कुमार को प्राप्त हुआ. वहीं मो. इजराइल को 25 फीसदी वोट मिले थे.
2015 काँटी विधानसभा में राजद ने बदला चेहरा(Kanti Assembly)
2015 के विधानसभा चुनाव में मुकाबला और दिलचस्प हो गया. इस बार त्रिकोणीय दावेदारी थी. अजीत कुमार हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. वहीं, आरजेडी ने भी इस बार चेहरा बदला और मो. परवेज आलम क चुनावी मैदान में उतारा. तीसरी तरफ दोनों को चैलेंज कर रहे थे निर्दलीय उम्मीदवार अशोक कुमार चौधरी. तीनों दिग्गजों की लड़ाई में निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी और करीब 9275 वोटों के मार्जिन से चुनाव जीता. उन्हें कुल 58111 वोट मिले. वहीं हम (सेक्यूलर) के उम्मीदवार अजीत कुमार को 48836 वोट प्राप्त हुए. राजद के परवेज आलम ने 47050 वोट हासिल किया. अशोक चौधरी को 32 प्रतिशत, अजीत कुमार को 27 प्रतिशत और परवेज आलम को 26 प्रतिशत वोट मिले थे.
2020 काँटी विधानसभा में आरजेडी ने मारी बाजी(Kanti Vidhna Sabha)
इस बार चुनावी मैदान में आरजेडी की ओर से मोहम्मद इजरायल मंसूरी, जेडीयू के मोहम्मद जमाल उतरे. वहीं अजीत कुमार ने निर्दलीय के तौर पर इस सीट से चुनाव लड़ा. कुल 63.18 फीसदी मतदान हुआ. आरजेडी उम्मीदवार मोहम्मद इजरायल मंसूरी ने बाजी मारी. उन्हें कुल 64458 वोट हासिल हुए. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार अजीत कुमार 54144 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.