16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांटी विधानसभा क्षेत्र में हिंसा, NDA प्रत्याशी इंजीनियर अजित कुमार और RJD समर्थकों में भिड़ंत, एक घायल

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र के किशुनगर गांव में चुनावी रंजिश के चलते तनाव बढ़ गया है. एनडीए प्रत्याशी इंजीनियर अजित कुमार और राजद समर्थक के बीच झड़प में एक शख्स के घायल होने की खबर आई है.

Bihar Chunav 2025: मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र के किशुनगर गांव में गुरुवार को वोटिंग के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. एनडीए प्रत्याशी इंजीनियर अजित कुमार और उनके समर्थकों की झड़प पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष एवं वर्तमान राजद नेता महेश साह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू से हो गई. यह विवाद देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. घायल अभिषेक को तत्काल कांटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.

क्या है मामला

घायल अभिषेक ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह अपने साथी किशन कुमार के साथ किशुनगर गांव में शंभू राम के रिश्तेदार के यहां श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान किशुनगर मंदिर के पास एनडीए प्रत्याशी इंजीनियर अजित कुमार अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. अभिषेक के अनुसार, प्रत्याशी के इशारे पर उनके समर्थकों ने उसकी बाइक को रोक लिया और चाबी निकाल ली. इसके बाद प्रत्याशी के कहने पर समर्थकों ने उसे और उसके साथी किशन कुमार की बुरी तरह से पिटाई कर दी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किसी तरह जान बचाकर पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों युवकों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस को भी सूचना दी गई है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस झड़प ने कांटी विधानसभा क्षेत्र के चुनावी माहौल को और अधिक गर्मा दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों दलों के समर्थकों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही थी.

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: ‘बिजली काट दी जा रही है…’, बिहार में जारी वोटिंग के बीच RJD ने लगाए गंभीर आरोप, ECI से की एक्शन की अपील

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel