बेलागंज विधानसभा चुनाव 2025 (Belaganj Assembly Election 2025)
Belaganj Vidhan Sabha Chunav 2025
गया जिले की बेलागंज सीट पर 1990 से 2020 तक सुरेंद्र प्रसाद यादव का दबदबा रहा. उन्होंने सात बार जीत दर्ज की। 2024 के उपचुनाव में जेडीयू की मनोरमा देवी ने पहली बार एनडीए को विजय दिलाई, जिससे आरजेडी का 34 साल पुराना गढ़ ढह गया.
2024 उपचुनाव
2024 में बेलागंज की राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह बदल गई. सुरेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिससे बेलागंज में उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की मनोरमा देवी ने आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21,391 वोटों के बड़े अंतर से हराया. मनोरमा देवी को कुल 73,334 वोट मिले। यह पहली बार था जब बेलागंज में आरजेडी की बादशाहत खत्म हुई और एनडीए का परचम लहराया.
2020 बेलागंज विधानसभा चुनाव
2020 के चुनाव में सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक बार फिर बाजी मारी. इस बार उनके सामने जेडीयू के अभय कुमार सिन्हा थे. सुरेंद्र यादव ने 46.91% वोट हासिल किए, जबकि अभय सिन्हा को 32.81% वोट मिले. सुरेंद्र यादव ने 23,963 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज कर अपनी लगातार सातवीं विजय पूरी की. 2020 का चुनाव यह दिखाने वाला था कि 30 साल बाद भी सुरेंद्र यादव का जलवा बेलागंज में बरकरार है.
2015 बेलागंज विधानसभा चुनाव
2015 के विधानसभा चुनाव में भी सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बेलागंज से अपनी पकड़ कायम रखी. इस बार उनका मुकाबला हम पार्टी के उम्मीदवार मो. शरीम अली से हुआ. सुरेंद्र यादव ने 53,079 वोट प्राप्त किए जबकि मो. शरीम अली को 48,441 वोट मिले. सुरेंद्र यादव ने करीब 4,638 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इस चुनाव ने यह साफ कर दिया कि भले ही मुकाबला कड़ा हो, लेकिन बेलागंज की जनता अब भी सुरेंद्र यादव पर भरोसा करती है.
2010 बेलागंज विधानसभा चुनाव
2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में बेलागंज सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की. उस समय भी बेलागंज में सुरेंद्र यादव का मजबूत दबदबा था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से हराकर यह साबित कर दिया था कि बेलागंज अब आरजेडी का एक मजबूत गढ़ बन चुका है. 1990 से लगातार जीत का जो सिलसिला था, वह 2010 में भी जारी रहा.