Belaganj Legislative Assembly Prabhat Khabar Election Express Chaupal: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. शाम करीब चार बजे गया-बेलागंज रोड में परानपुर में चौपाल लगा, जहां आम लोगों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सवाल किये. यहां चौपाल के मंच पर बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी के प्रतिनिधि और JDU प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार, RJD प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव यादव, BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश शर्मा, LJP (रामविलास) प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नूनू शर्मा मौजूद थे.
क्षेत्र के इन मुद्दों पर हुई चर्चा
गया-पटना नेशनल हाईवे पर बेलाडीह के पास अंडरपास बनाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है. इसके साथ ही कंडी-बिथो बियर बांध का मुद्दा भी वर्षों से अधूरा पड़ा है, जिस पर अब तक ठोस पहल नहीं हो पाई है. वहीं, अग्रवाल प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति को सुधारने की आवश्यकता बार-बार जताई गई है. इसके अलावा, बेल्हाड़ी मोड़ और डाकबंगला के पास महिला-पुरुष शौचालय के निर्माण की मांग भी लगातार सामने आती रही है. साथ ही, कनिहॉज के पास की जमीन को साफ-सुथरा कर वहां एक आधुनिक मार्केट कॉम्पलेक्स विकसित करने की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है.
बेलागंज को सही पहचान के लिए पांच माह में किया बेहतर काम
विधायक मनोरमा देवी के प्रतिनिधि और JDU प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा लोग जीत दिलाते हैं, तो सबसे पहले बेलागंज की महिलाओं के सुरक्षा के लिए हर तरह का कदम उठायेंगे. दंगा नहीं होने देंगे. बचे हुए रोड को बनाया जायेगा. बेला पइन पाेखर का पानी निकालने की व्यवस्था होगी. नीमचक के पास ओवर ब्रिज बनाने का काम होगा. शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किया जायेगा. लोगों के समस्याओं के समाधान के लिए भटकना नहीं होगा. हर सरकारी योजना का लाभ लोगों को आसानी से मिलेगा.
पहले विकास किया, आगे भी इसको देंगे गति
RJD प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव यादव ने कहा कि उनके नेता की जीत मिलती है, तो पहली प्राथमिकता होगी कि यहां पर बिथो वियर बांध का निर्माण कराया जायेगा. इसके साथ ही आस-पास पर्यटन केंद्र के चलते यहां के डाकबंगला का जीर्णोद्धार किया जायेगा. रेफरल अस्पताल बनाया जायेगा. पंचानपुर वियर बांध का निर्माण कराया जायेगा. सड़क व शिक्षा को बेहतर बनाया जायेगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा को सृदृढ़ किया जायेगा.
बिहार फस्ट, बिहारी फस्ट के तौर पर होगा विकास
लोजपा(रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि मौका मिला, तो एनडीए को दोबारा मौका मिलती है, तो ब्लॉक स्तर पर बढ़े भ्रष्टाचार को दूर करेंगे. शिक्षा को बेहतर बनाने के साथ यहां रेफरल हॉस्पिटल बनाया जायेगा. इसके साथ ही यहां के सारे पुल-पुलिया व नली गली को पक्का किया जायेगा. बिहार फस्ट, बिहार फस्ट के नारे को साकार करने के लिए विकास की गंगा बहायी जायेगी. लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी काम होगा.
विकास का काम करने की हमारे दल की रही है प्रथा
कांग्रेस के वरिष्ट नेता नुनू शर्मा ने कहा कि उनके दल की की सरकार बनती है, तो सबसे पहले डाकबंगला का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. एक साल के अंदर बिथा वियर बांध को ठीक किया जायेगा. छह माह के अंदर रेफरल हॉस्पिटल बनायेंगे. यहां हर मोड़ पर महिलाओं के सुरक्षा की व्यवस्था होगी. बेलहाड़ी अपर जमुना नहर को ठीक किया जायेगा. मोरहर नदी बांध बनाया जायेगा. बेलागंज में ओवर ब्रिज बनाया जायेगा.
जीत के बाद सहयोगी दल कर रहे विकास
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य महेश शर्मा ने कहा कि उनके सहयोगी दल के नेता को फिर से जीत मिलती है, तो पांच माह में विकास का गंगा बहा दिया गया है. पहले के सारे कोढ़ को दूर किया जा रहा है. यहां बिथो वियर बांध का निर्माण किया जायेगा. आहर व पइन का जीर्णोद्धार के साथ डीलक्स शौचालय का निर्माण डाकबंगला व कनहौद को बेहतर बनाकर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. सभी युवा व किसान को रोजगार दिलाने का प्रयास होगा.

