मधुबन विधानसभा चुनाव 2025 (Madhuban Assembly Election 2025)
बिहार विधानसभा में क्रम संख्या 18 पर मौजूद मधुबन विधानसभा सीट प्रदेश के पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है. यह शिवहर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. 2008 में परिसीमन के बाद मधुबन सीट को सामान्य वर्ग सीट में बदल दी गई थी जबकि पहले यह सीट अनूसूचित जाति के रिजर्व हुआ करती थी. अब तक इस सीट पर हुए 15 चुनावों में चार बार कांग्रेस, तीन बार सीपीआई, दो-दो बार जदयू, राजद, जनता दल और एक-एक बार भाजपा और जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है.
इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. हालांकि, हर समीकरण को फिट करने के लिए यहां ब्राह्मण और राजपूतों के वोट की जरूरत पड़ती है. कुशवाहा और रविदास वोटर भी इस सीट पर निर्णायक भूमिका में हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 2.47 लाख है, जिनमें 1.31 लाख पुरुष वोटर हैं. वहीं महिला वोटरों की संख्या 1.16 लाख है.
2010 मधुबन विधानसभा (Madhuban Assembly) चुनाव:
2010 के चुनाव में इस सीट पर जदयू और राजद आमने सामने थी. जदयू ने शिवजी राय को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं राजद ने राणा रणधीर को चुनावी मैदान में उतारा था. सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. करीब 10122 वोटों के अंतर से जदयू ने इस सीट को जीत लिया था. जदयू उम्मीदवार शिवजी राय को कुल 40478 वोट हासिल हुए थे. वहीं राजद के राणा रणधीर को 30356 मत प्राप्त हुए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो कुल मतदान का 39 प्रतिशत वोट जदयू के खाते में गया था, वहीं राजद के हिस्से 30 प्रतिशत वोट आया था.
2015 मधुबन विधानसभा (Madhuban Assembly) चुनाव:
2015 के चुनाव में राणा रणधीर राजद छोड़कर बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़े. उनके सामने जदयू के विधायक शिवजी राय चुनावी मैदान में थे. लेकिन, इस बार जनता ने तख्ता पलट कर दिया और जदयू विधायक चुनाव हार गए. बीजेपी के राणा रणधीर ने करीब 16222 वोटों से चुनाव में बाजी मारी. राणा रणधीर को कुल 61054 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं जदयू उम्मीदवार के खाते में 44832 वोट जुड़े थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो इस सीट पर हुए कुल मतदान का 44 प्रतिशत वोट बीजेपी की हिस्से आया, वहीं जदयू को कुल 32 प्रतिशत वोट पड़ा था.
2020 मधुबन विधानसभा (Madhuban Assembly) चुनाव
2020 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से बाजी मारी. बीजेपी ने एक बार फिर राणा रणधीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं उनके सामने राजद के मदन प्रसाद सिंह थे. बीजेपी उम्मीदवार ने करीब 5878 वोटों से चुनाव जीता. मदन प्रसाद सिंह को कुल 67301 वोट प्राप्त हुए. वहीं, राणा रणधीर सिंह के खाते में कुल 73179 वोट आए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो बीजेपी को कुल 47.69 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं राजद के हिस्से 43.86 प्रतिशत वोट आया.