16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावसरायरंजन

सरायरंजन विधानसभा चुनाव 2025 (Sarairanjan Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Vijay Kumar Choudhary Won JDU 102,792
Arbind Kumar Sahni Lost RJD 81,994
Sajan Kumar Mishra Lost Jan Suraaj Party 5,493
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
VIJAY KUMAR CHOUDHARY Won JD(U) 72,666
ARBIND KUMAR SAHNI Lost RJD 69,042
ABHASH KUMAR JHA Lost LJP 11,224
BULBUL KUMAR SAHNI Lost AAM 2,885
ANITA KUMARI Lost RLSP 2,657
RAM KISHOR CHOUDHARY Lost BHRTSBLP 2,298
NIKKI JHA Lost IND 2,289
ANIL PURI Lost SANKISVP 1,514
PUSHPA KUMARI Lost SHS 877
AMIT KUMAR JHA Lost SPAKP 726
NAVIN KUMAR Lost TPLRSP 672
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
VIJAY KUMAR CHOUDHARY Won JD(U) 81,055
RANJEET NIRGUNI Lost BJP 47,011
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
VIJAY KUMAR CHAUDHARY Won JD(U) 53,946
RAMASHRAYA SAHNI Lost RJD 36,389

सरायरंजन विधानसभा चुनाव परिणाम

सरायरंजन विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 53,791 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.14% है. सरायरंजन विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 84 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.03% है. सरायरंजन विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 29,228 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 10.4% है. सरायरंजन विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 281,041 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है.

सरायरंजन विधानसभा में 281041 से अधिक मतदाता

2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार सरायरंजन विधानसभा के कुल मतदाता – 281041 थे. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार सरायरंजन विधानसभा के मतदान केंद्रों की संख्या – 409 थी. 2024 के संसदीय चुनाव के अनुसार सरायरंजन विधानसभा के मतदान केंद्रों की संख्या – 284 हो गयी. 2020 विधानसभा चुनाव में सरायरंजन विधानसभा के मतदाता मतदान – 60.91%, 2019 के संसदीय चुनाव में सरायरंजन विधानसभा में मतदाता मतदान – 61.38% और 2015 विधानसभा चुनाव में सरायरंजन विधानसभा के मतदाता मतदान – 59.34% हुए.

जदयू का लगातार कब्जा (Sarairanjan Assembly Election)

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 136 सरायरंजन सीट पर जदयू-राजद के बीच कांटे की टक्कर में जेडीयू के विजय कुमार चौधरी विजयी हुए. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 136 सरायरंजन सीट पर जेडीयू के विजय कुमार चौधरी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरबिंद कुमार सहनी को 3624 मतों के अंतर से हरा दिया है. विजय कुमार चौधरी को कुल 72666 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अरबिंद कुमार सहनी को 69042 मत मिले.

विजय चौधरी की लगातार जीत (Sarairanjan Vidhan Sabha)

सरायरंजन विधानसभा सीट पर जदयू ने विजय कुमार चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद के अरविंद कुमार साहनी मैदान में थे. सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से अब तक विधायक बनने वाले तीन नेता राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हो चुके हैं. पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जेडीयू के उम्मीदवार विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी के रंजीत निरगुणी को मात दी थी. जेडीयू को 81055 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के रंजीत निरगुणी को 47,011 वोट मिले थे. हार का अंतर 34044 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से जेडीयू के उम्मीदवार विजय कुमार चौधरी विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के रामश्रय साहनी को हराया था. जहां विजय कुमार चौधरी को 53946 मत मिले थे, वहीं रामश्रय साहनी ने 36389 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 17557 वोटों का था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel