Bihar Election Express: समस्तीपुर : प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का गुरुवार को सरायरंजन में चौराहा कार्यक्रम के बाद विद्यापतिनगर के एक विवाह भवन में चौपाल सजा. जहां क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई.पक्ष-विपक्ष ने अपनी बातों को रखी. सत्ता पक्ष के लोगों ने अपनी उपलब्धियां गिनायी तो विपक्ष के लोगों ने समस्यायें व कमियों पर चर्चा की. क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का नहीं होना. 15 उद्वह सिंचाई योजना के चालू नहीं होने, पुल नहीं रहने से परेशानी, जाम की समस्या, नल जल की खराब स्थिति की बात बतायी.
विद्यापतिनगर में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं
जदयू के प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि संर्पूण क्षेत्र का विकास हुआ है. सूबे बिहार में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के विकास की तुलना होती है. पहले मोबाइल चार्ज तक की व्यवस्था नहीं थी. लोग विधायक से स्वास्थ्य उपकेन्द्र की मांग करते हैं, यहां पूरा मेडिकल कॉलेज खुल गया. उद्वह सिंचाई योजना मंत्री का पूरा ध्यान है. बलान नदी की उड़ाही इसी कड़ी का हिस्सा है. राजद के प्रेम किशुन महतो ने कहा कि प्रदेश में 20 साल से नीतीश की सरकार है. उन्होंने बिहार के लिये क्या किया है. सरायरंजन के मेडिकल कॉलेज में तेजस्वी का योगदान है. भूमि पूजन और उद्घाटन भी उन्हीं के कार्यकाल में हुआ था. विद्यापतिनगर में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है. विद्यापतिगर के इंटर कॉलेज को भी समाप्त कर दिया गया. 15 उद्वह सिंचाई परियोजना चालू नहीं हो सकी. भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यापतिनगर में सारे उच्च विद्यालय को इंटर स्कूल में तब्दील कर दिया गया है. प्राथमिक विद्यालयों को उत्क्रमित कर दिया गया है. वहीं बचा हुआ है, जहां जमीन उपलब्ध नहीं है. नीतीश कुमार के विकास का मॉडल हर जगह दिख रहा है.
नल जल योजना में सरकार फेल
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मो. गुलाम रब्बानी ने कहा कि सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र विकास का मॉडल है. यहां हर क्षेत्र में विकास हुआ है. हर गली में सड़कें, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज सहित कई तकनीकी संस्थान इस विधानसभा क्षेत्र में खुले हैं. वीआईपी पार्टी के माधव राय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन तो हो गया लेकिन आज तक यह सुचारू रूप से संचालित नहीं हो सका है. सरकार की नल जल योजना फेल है, किसी भी क्षेत्र में सही ढंग से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. मेडिकल में यहां के विधायक का कोई रोल नहीं है. लोजपा रामविलास के कैलाश पासवान ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की नीति पर बिहार का हर क्षेत्र में विकास हुआ है. बिहार के विकास की गति को और तेज किया जायेगा. विकास के मामले में सरायरंजन और विद्यातपिनगर में कोई भेदभाव नहीं है.

