Bihar Chunav 2025 Video: बिहार के समस्तीपुर जिले में आज हजारों वीवीपैट की पर्चियां कूड़े में फेंकी पाई गई. ये पर्ची सरायरंजन विधानसभा के शितलपट्टी गांव के पास फेंकी पाई गई. इस मामले में समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने सफाई दी. उन्होंने कहा, सूचना मिली थी कि कूड़े के पास से मतदाता पर्ची पाई गई है. जानकारी मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे.
डीएम रोशन कुशवाहा ने दी ये सफाई
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, ईवीएम कमीशनिंग के दौरान श्रेडिंग के बाद अधिकतर पर्चियां काट दी गई थी. लेकिन, कुछ पर्चियां बिना श्रेडिंग किये हुए ही यहां पाई गई. इसे लेकर जांच की जा रही है. पर्ची पर मतदान केंद्र की पहचान कर दोषियों को चिन्हित किया जाएगा. साथ ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जिनकी भी लापरवाही है, उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि कमीशनिंग के दौरान जो पर्चियां हैं, वही पाई गई है.
कई सवाल हो रहे खड़े
इन पर्चियों के मिलने के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चुनाव विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही है. इन पर्चियों के कूड़े में मिलने के बाद अब विपक्ष को हमलावर होने का मौका मिलता नजर आ रहा है. फिलहाल, इस बात की जांच की जा रही है कि यह पर्चियां क्यों फेंकी गई?
Also Read: Bihar Chunav 2025: समस्तीपुर में कूड़े में फेंकी मिली हजारों VVPAT की पर्चियां, खड़े हुए कई सवाल

