16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावझंझारपुर

झंझारपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Jhanjharpur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Nitish Mishra Won BJP 107,958
Ramnarayan Yadav Lost CPI 53,109
Keshav Bhandari Lost Jan Suraaj Party 11,563
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
NITISH MISHRA Won BJP 94,854
RAM NARAYAN YADAV Lost CPI 53,066
GANGA PRASAD GANGOTRI Lost IND 8,658
MADAN KUMAR MAHTO Lost IND 5,683
BIRENDRA KUMAR CHOUDHARY Lost RLSP 3,262
RAKESH KUMAR YADAV Lost IND 2,788
GANPATI JHA Lost IND 2,671
ABHAY KANT MISHRA Lost IND 1,375
BANDANA DEVI Lost IND 1,255
OM PRAKASH PODDAR Lost JmtP 1,200
SADANAND SUMAN Lost JAPL 842
BAIDEHI KANTA SHARAN Lost AKBMP 747
RAJ KUMAR SADAY Lost BMUP 632
LAKSHMAN PRASAD YADAV Lost IND 601
SANJEEV KUMAR SUMAN Lost TPLRSP 600
RAMCHANDRA RAY Lost JKiP 399
ABDUL IRFAN Lost IND 377
RAM SHANKAR RAUT Lost SatBP 256
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
GULAB YADAV Won RJD 64,320
NITISH MISHRA Lost BJP 63,486
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
NITISH MISHRA Won JD(U) 57,652
JAGAT NARAYAN SINGH Lost RJD 36,971

झंझारपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

झंझारपुर विधानसभा (Jhanjharpur Assembly) सीट बिहार के मधुबनी जिला और मधुबनी लोकसभा के अंतर्गत आती है. इस सीट पर किसी एक पार्टी का कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं रहा है. पिछले बार साल 2020 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के नीतीश मिश्रा ने 41,788 वोटों के अंतर से सीपीआई के राम नारायण यादव को हराकर जीत हासिल की थी, जबकि साल 2015 के चुनाव में बीजेपी के नीतीश मिश्रा को आरजेडी के गुलाब यादव ने 834 वोटों के अंतर से हराया था. इससे पहले साल 2010 के चुनाव में नीतीश मिश्रा ही जेडीयू पार्टी से जीतकर विधायक बने थे. जानिए क्या रहा है इस सीट पर चुनाव का इतिहास और क्या है 2025 के मुकाबले की संभावना.

2020 झंझारपुर विधानसभा (Jhanjharpur Assembly) चुनाव

इस चुनाव में बीजेपी के नीतीश मिश्रा और सीपीआई के राम नारायण यादव के बीच मुख्य मुकाबला था. बीजेपी के नीतीश मिश्रा को कुल 94,854 वोट मिले, जबकि सीपीआई के राम नारायण यादव को कुल 53,066 वोट मिले.इस चुनाव में बीजेपी के नीतीश मिश्रा ने 41,788 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

2015 झंझारपुर विधानसभा (Jhanjharpur Assembly) चुनाव

इस चुनाव में आरजेडी के गुलाब यादव और बीजेपी के नीतीश मिश्रा के बीच मुख्य मुकाबला था. आरजेडी के गुलाब यादव को कुल 64,320 वोट मिले, वहीं बीजेपी के नीतीश मिश्रा को कुल 63,486 वोट मिले. इस चुनाव में आरजेडी के गुलाब यादव ने 834 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

2010 झंझारपुर विधानसभा (Jhanjharpur Assembly) चुनाव

इस चुनाव में जेडीयू के नीतीश मिश्रा और आरजेडी के जगत नारायण सिंह के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू के नीतीश मिश्रा को कुल 57,652 वोट मिले, वहीं आरजेडी के जगत नारायण सिंह को कुल 36,971 वोट मिले. इस चुनाव में जेडीयू के नीतीश मिश्रा ने 20,681 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

झंझारपुर विधानसभा (Jhanjharpur Assembly) चुनाव 2025 का मुकाबला

आगामी विधानसभा चुनाव में झंझारपुर सीट पर एक तरफ एनडीए है, तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन है. उम्मीद है कि इस बार भी एनडीए की तरफ से बीजेपी के नीतीश मिश्रा को ही मैदान में खड़ा किया जाये. वहीं महागठबंधन किसे इस सीट पर उतारती है, यह देखने लायक होगा. इसके अलावा सीपीआई के राम नारायण यादव भी मुकाबले में हैं, क्योंकि साल 2020 के चुनाव में उनके और बीजेपी के नीतीश मिश्रा के बीच ही मुख्य मुकाबला था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel