झंझारपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Jhanjharpur Assembly Election 2025)
झंझारपुर विधानसभा (Jhanjharpur Assembly) सीट बिहार के मधुबनी जिला और मधुबनी लोकसभा के अंतर्गत आती है. इस सीट पर किसी एक पार्टी का कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं रहा है. पिछले बार साल 2020 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के नीतीश मिश्रा ने 41,788 वोटों के अंतर से सीपीआई के राम नारायण यादव को हराकर जीत हासिल की थी, जबकि साल 2015 के चुनाव में बीजेपी के नीतीश मिश्रा को आरजेडी के गुलाब यादव ने 834 वोटों के अंतर से हराया था. इससे पहले साल 2010 के चुनाव में नीतीश मिश्रा ही जेडीयू पार्टी से जीतकर विधायक बने थे. जानिए क्या रहा है इस सीट पर चुनाव का इतिहास और क्या है 2025 के मुकाबले की संभावना.
2020 झंझारपुर विधानसभा (Jhanjharpur Assembly) चुनाव
इस चुनाव में बीजेपी के नीतीश मिश्रा और सीपीआई के राम नारायण यादव के बीच मुख्य मुकाबला था. बीजेपी के नीतीश मिश्रा को कुल 94,854 वोट मिले, जबकि सीपीआई के राम नारायण यादव को कुल 53,066 वोट मिले.इस चुनाव में बीजेपी के नीतीश मिश्रा ने 41,788 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2015 झंझारपुर विधानसभा (Jhanjharpur Assembly) चुनाव
इस चुनाव में आरजेडी के गुलाब यादव और बीजेपी के नीतीश मिश्रा के बीच मुख्य मुकाबला था. आरजेडी के गुलाब यादव को कुल 64,320 वोट मिले, वहीं बीजेपी के नीतीश मिश्रा को कुल 63,486 वोट मिले. इस चुनाव में आरजेडी के गुलाब यादव ने 834 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2010 झंझारपुर विधानसभा (Jhanjharpur Assembly) चुनाव
इस चुनाव में जेडीयू के नीतीश मिश्रा और आरजेडी के जगत नारायण सिंह के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू के नीतीश मिश्रा को कुल 57,652 वोट मिले, वहीं आरजेडी के जगत नारायण सिंह को कुल 36,971 वोट मिले. इस चुनाव में जेडीयू के नीतीश मिश्रा ने 20,681 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
झंझारपुर विधानसभा (Jhanjharpur Assembly) चुनाव 2025 का मुकाबला
आगामी विधानसभा चुनाव में झंझारपुर सीट पर एक तरफ एनडीए है, तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन है. उम्मीद है कि इस बार भी एनडीए की तरफ से बीजेपी के नीतीश मिश्रा को ही मैदान में खड़ा किया जाये. वहीं महागठबंधन किसे इस सीट पर उतारती है, यह देखने लायक होगा. इसके अलावा सीपीआई के राम नारायण यादव भी मुकाबले में हैं, क्योंकि साल 2020 के चुनाव में उनके और बीजेपी के नीतीश मिश्रा के बीच ही मुख्य मुकाबला था.