16.1 C
Ranchi

नरकटिया विधानसभा चुनाव 2025 (Narkatia Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Vishal Sah Won JDU 104,450
Shameem Ahmad Lost RJD 103,007
Lal Babu Yadav Lost Jan Suraaj Party 7,002
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHAMIM AHMAD Won RJD 85,562
SHYAM BIHARI PRASAD Lost JD(U) 57,771
SONU KUMAR Lost LJP 20,494
SURESH PRASAD YADAV Lost IND 6,149
SANJAY KUMAR Lost IND 2,104
VIDYANAND PRASAD Lost IND 1,706
OM PRAKASH GUPTA Lost JDR 988
MOHAMMAD TAIYAB Lost IND 968
ASHARFI PANDIT Lost PSS 878
RAVI SHANKAR RAVI Lost JAPL 610
RAJ KISHOR KUMAR Lost LKSHPLK 398
MANISH KUMAR Lost IND 388
UMASHANKAR PRASAD Lost IND 299
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHAMIM AHMAD Won RJD 75,118
SANT SINGH KUSHWAHA Lost BLSP 55,136
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHYAM BIHARI PRASAD Won JD(U) 31,549
YASMIN SABIR ALI Lost LJP 23,861

नरकटिया विधानसभा चुनाव परिणाम

आने वाले विधानसभा चुनावों में नरकटिया क्षेत्र में फिर से दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. खासकर, जहां एक ओर RJD अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए है, वहीं बीजेपी और अन्य पार्टियां भी अपनी कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं. क्षेत्रीय मुद्दों के साथ-साथ बिहार की राजनीति के बड़े बदलाव इस चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित नरकटिया विधानसभा 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. बिहार विधानसभा की महत्वपूर्ण सीटों में गिना जाता है. नरकटिया विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है, और इसका इतिहास भी कई मोड़ से गुजर चुका है. यह क्षेत्र, जो 2020 और 2015 के विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण रहा है, आने वाले चुनावों में और भी ज्यादा ध्यान आकर्षित कर सकता है. नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन प्रखंड आते हैं, जिनमें बंजारिया, चौरादानो (नरकटिया), और बैंकटवा शामिल हैं. क्षेत्रीय राजनीति के साथ-साथ यहां के मतदाताओं की सोच भी समय-समय पर बदलती रही है, जिससे चुनावी परिणामों में गहरा असर पड़ा है.

पिछले तीन विधानसभा चुनावों के परिणाम:

2020 नरकटिया विधानसभा (Narkatia Assembly) विधानसभा चुनाव:

इस चुनाव में शमीम अहमद (RJD) ने भारी बहुमत से विजय प्राप्त की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी संत सिंह कुशवाहा (RLSP) को 19,982 मतों के अंतर से हराया. शमीम अहमद ने कुल 75,118 वोट प्राप्त किए, जो 48.62% वोट शेयर के साथ उन्हें विजेता बनाए. यह चुनाव RJD की बिहार विधानसभा में पुनः मजबूती की ओर इशारा करता है.

2015 नरकटिया विधानसभा (Narkatia Assembly) विधानसभा चुनाव:

2015 के चुनाव में भी शमीम अहमद (RJD) ने सफलता हासिल की. उन्होंने इस बार भी RLSP के संत सिंह कुशवाहा को हराया और कुल 75,118 वोट प्राप्त किए. इस चुनाव में भी शमीम अहमद का वोट प्रतिशत लगभग 48.62% रहा, जो उनके समर्थकों के बीच मजबूत विश्वास को दर्शाता है.

2010 नरकटिया विधानसभा (Narkatia Assembly) विधानसभा चुनाव:

2010 के चुनाव में श्याम बिहारी प्रसाद (JD(U)) ने इस सीट पर विजय प्राप्त की. उन्होंने LJP के उम्मीदवार यासमीन सबीर अली को 7,688 मतों से हराया था. इस चुनाव में श्याम बिहारी प्रसाद की जीत ने यह स्पष्ट किया था कि JD(U) का इस क्षेत्र में मजबूत समर्थन था. वर्तमान नरकटिया (Narkatia) विधानसभा विधायक: नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक शमीम अहमद हैं, जो कि RJD से जुड़े हुए हैं. शमीम अहमद ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है और वे बिहार सरकार में कानून मंत्री भी रहे हैं. उनका नेतृत्व इस क्षेत्र में काफी प्रभावी रहा है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel