16.1 C
Ranchi

पारू विधानसभा चुनाव 2025 (Paru Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Shankar Prasad Won RJD 95,272
Madan Chaudhary Lost RLM 66,445
Ashok Kumar Singh Lost Independent 40,661
Ranjana Kumari Lost Jan Suraaj Party 6,825
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ASHOK KUMAR SINGH Won BJP 77,392
SHANKAR PRASAD Lost IND 62,694
ANUNAY SINHA Lost INC 13,861
MADAN CHAUDHARY Lost RLSP 7,281
DEEPAK TIWARI Lost RJBP 6,010
MITHU KUMAR Lost IND 3,558
SAKINDAR RAM Lost APoI 2,901
VIJAY THAKUR Lost IND 2,224
RAJESH RAI Lost IND 2,191
PRAKASH KUMAR Lost RJnJnP 1,749
RAMESHWAR SAH TELI Lost IND 1,499
VINOD KUMAR Lost SRSMJNP 1,349
NANHAK SAH Lost SUCI 945
AJAY PASWAN Lost PPID 816
SANJEET KUMAR Lost RSTJNVKSP 803
RANU NILAM SHANKAR Lost JAPL 760
VIJAY KUMAR Lost BHRTSBLP 707
MONALISA Lost TPLRSP 434
RAKESH KUMAR Lost HSAP 292
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ASHOK KUMAR SINGH Won BJP 80,445
SHANKAR PRASAD Lost RJD 66,906
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ASHOK KUMAR SINGH Won BJP 53,609
MITHILESH PRASAD YADAV Lost RJD 34,582

पारू विधानसभा चुनाव परिणाम

पारू विधानसभा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है. यह सीट वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर बीते 15 सालों से बीजेपी का दबदबा बना हुआ है. बीजेपी के अशोक कुमार यहां जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वे लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. वहीं पारू सीट पर मिथिलेश प्रसाद यादव की भी काफी मजबूत दावेदारी रही है. पारू विधानसभा सीट से मिथिलेश यादव 1995 का विधानसभा चुनाव जनता दल के टिकट पर जीत चुके हैं. इसके बाद 2000 और फरवरी 2005 का चुनाव पारू से आरजेडी की टिकट पर मिथिलेश यादव ने जीता था. हालांकि, अक्टूबर 2005 और 2010 के चुनाव में मिथिलेश यादव ने हार का सामना किया था.

100 फीसदी ग्रामीण आबादी वाला इलाका है पारू विधानसभा (Paru Vidhan Sabha)

2011 की जनगणना के अनुसार, पारू की कुल जनसंख्या 456333 है, जिनमें 100% ग्रामीण आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 16.61 और 0.34 है. 2019 की वोटर लिस्ट के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 297518 मतदाता और 311 मतदान केंद्र हैं.

2010 के पारू विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मारी थी बाजी(Paru Assembly Election)

2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 53609 वोट मिले थे. वहीं राजद ने मिथिलेश प्रसाद यादव को चुनावी मैदान में उतारा था. उन्हें कुल 34582 वोट प्राप्त हुए. अशोक कुमार सिंह ने राजद प्रत्याशी को 19027 वोटों के बड़े मार्जिन से मात दी थी. चुनाव में बीजेपी के खाते में कुल 43 प्रतिशत वोट पड़े थे. वहीं राजद के हिस्से में 28 फीसदी मत आया था.

2015 में पारू विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी ने जमाए रखा कब्जा(Paru Assembly)

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पारू सीट से बीजेपी ने एक बार फिर अशोक कुमार सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया था. उनके सामने राजद के शंकर प्रसाद थे. दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदावर ने करीब 13539 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी. बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को कुल 80445 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी के शंकर प्रसाद को 66906 वोट मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर 60.11% मतदान हुआ था, जिसमें बीजेपी को 48.21% तो आरजेडी को 40.1% वोट प्राप्त हुए थे. 2015 के चुनाव में पारू सीट पर कुल 277601 वोटर्स थे, इसमें से 166855 लोगों ने मतदान किया था.

2020 के पारू विधानसभा चुनाव में अशोक सिंह ने लगाई हैट्रिक

2020 के चुनाव में बीजेपी के अशोक सिंह ने चुनाव जीत कर हैट्रिक लगाया. उनके सामने निर्दलीय उम्मीदवार शंकर प्रसाद थे. वहीं कांग्रेस ने अनुनय कुमार सिंह को टिकट दिया था. बीजेपी के अशोक सिंह को कुल 77392 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर प्रसाद रहे, जिन्हें 62694 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी अनुनय सिंह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनके खाते में कुल 13861 वोट आए थे. अशोक सिंह को कुल 40.92 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं शंकर प्रसाद को 33.15 फीसदी वोट हासिल हुए थे.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel