BREAKING NEWS
शहर चुने:
पारू विधानसभा चुनाव 2025
(paroo Vidhan Sabha Chunav 2025)
पारू विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बीते तीन चुनावों से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह इस सीट पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. यह क्षेत्र 100 फीसदी ग्रामीण आबादी वाला है. चुनाव में यहां के मुख्य मुद्दे खेती, सिंचाई, बेरोजगारी, बिजली और सड़क रहते हैं. इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी अपनी शाख बचा पाती है या नहीं.
पारू विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
पारू विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
पारू विधानसभा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है. यह सीट वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर बीते 15 सालों से बीजेपी का दबदबा बना हुआ है. बीजेपी के अशोक कुमार यहां जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वे लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. वहीं पारू सीट पर मिथिलेश प्रसाद यादव की भी काफी मजबूत दावेदारी रही है. पारू विधानसभा सीट से मिथिलेश यादव 1995 का विधानसभा चुनाव जनता दल के टिकट पर जीत चुके हैं. इसके बाद 2000 और फरवरी 2005 का चुनाव पारू से आरजेडी की टिकट पर मिथिलेश यादव ने जीता था. हालांकि, अक्टूबर 2005 और 2010 के चुनाव में मिथिलेश यादव ने हार का सामना किया था.
100 फीसदी ग्रामीण आबादी वाला इलाका है पारू
2011 की जनगणना के अनुसार, पारू की कुल जनसंख्या 456333 है, जिनमें 100% ग्रामीण आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 16.61 और 0.34 है. 2019 की वोटर लिस्ट के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 297518 मतदाता और 311 मतदान केंद्र हैं.
2010 के चुनाव में बीजेपी ने मारी थी बाजी
2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 53609 वोट मिले थे. वहीं राजद ने मिथिलेश प्रसाद यादव को चुनावी मैदान में उतारा था. उन्हें कुल 34582 वोट प्राप्त हुए. अशोक कुमार सिंह ने राजद प्रत्याशी को 19027 वोटों के बड़े मार्जिन से मात दी थी. चुनाव में बीजेपी के खाते में कुल 43 प्रतिशत वोट पड़े थे. वहीं राजद के हिस्से में 28 फीसदी मत आया था.
2015 में भी बीजेपी प्रत्याशी ने जमाए रखा कब्जा
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पारू सीट से बीजेपी ने एक बार फिर अशोक कुमार सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया था. उनके सामने राजद के शंकर प्रसाद थे. दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदावर ने करीब 13539 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी. बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को कुल 80445 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी के शंकर प्रसाद को 66906 वोट मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर 60.11% मतदान हुआ था, जिसमें बीजेपी को 48.21% तो आरजेडी को 40.1% वोट प्राप्त हुए थे. 2015 के चुनाव में पारू सीट पर कुल 277601 वोटर्स थे, इसमें से 166855 लोगों ने मतदान किया था.
2020 के चुनाव में अशोक सिंह ने लगाई हैट्रिक
2020 के चुनाव में बीजेपी के अशोक सिंह ने चुनाव जीत कर हैट्रिक लगाया. उनके सामने निर्दलीय उम्मीदवार शंकर प्रसाद थे. वहीं कांग्रेस ने अनुनय कुमार सिंह को टिकट दिया था. बीजेपी के अशोक सिंह को कुल 77392 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर प्रसाद रहे, जिन्हें 62694 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी अनुनय सिंह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनके खाते में कुल 13861 वोट आए थे. अशोक सिंह को कुल 40.92 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं शंकर प्रसाद को 33.15 फीसदी वोट हासिल हुए थे.