16.1 C
Ranchi

नरपतगंज विधानसभा चुनाव 2025 (Narpatganj Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Devanti Yadav Won BJP 62,449
Manish Yadav Lost RJD 60,734
Janardan Yadav Lost Jan Suraaj Party 812
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
JAI PRAKASH YADAV Won BJP 98,397
ANIL KUMAR YADAV Lost RJD 69,787
HADIS Lost AIMIM 5,495
AKHILESH KUMAR Lost IND 4,891
PRINCE VICTOR Lost JAPL 3,993
HARUN Lost JDR 2,863
ALOK KUMAR Lost IND 2,774
PRASENJEET KRISHNA Lost IND 2,288
ANANT KUMAR RAY Lost BMUP 1,950
CHANDRESH KUMAR Lost NCP 1,678
SADHAN KUMAR YADAV Lost JNSHKVPD 932
NAND LAL PASWAN Lost IND 817
SHASHI BHUSHAN YADAV Lost IND 598
GUNJA DEVI Lost SHS 544
RAJ KUMAR RISHIDEV Lost APADP 525
NISHANT KR JHA Lost TPLRSP 511
LOCHAN KAMET Lost BLRP 481
MD. MUKHTAR ALAM Lost BJJD 457
PAPPU KUMAR SINGH Lost RSTJLKPS 379
MOHAMMAD ABUBAKAR Lost AIMF 340
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ANIL KUMAR YADAV Won RJD 90,250
JANARDAN YADAV Lost BJP 64,299
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DEVANTI YADAV Won BJP 61,106
ANIL KUMAR YADAV Lost RJD 54,169

नरपतगंज विधानसभा चुनाव परिणाम

नरपतगंज यादव बहुल सीट मानी जाती है, इसलिए भाजपा और राजद दोनों ही यहां यादव उम्मीदवारों को उतारते रहे हैं. हालांकि 2010 से 2020 तक के परिणाम यह भी दिखाते हैं कि जाति के साथ-साथ अब विकास, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दे भी निर्णायक हो रहे हैं.। बिहार के सीमावर्ती जिले अररिया में स्थित नरपतगंज विधानसभा सीट ने 2010 से 2020 तक राजनीति के बदलते रंग देखे हैं. इस दशक में भाजपा और राजद के बीच जबरदस्त मुकाबले हुए, जिसमें दोनों दलों ने बारी-बारी से इस सीट पर कब्जा जमाया. जातीय समीकरण, विकास के मुद्दे और व्यक्तिगत छवि ने यहां के चुनावी नतीजों को प्रभावित किया.

नरपतगंज विधानसभा (Narpatganj Assembly) चुनाव 2010

2010 के बिहार विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की देवंती यादव ने इस सीट पर जीत दर्ज की. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अनिल कुमार यादव को 6,937 वोटों के अंतर से हराया. देवंती यादव को 61,106 वोट मिले जबकि अनिल यादव को 54,169 वोट प्राप्त हुए. यह वह समय था जब राज्य में जदयू-भाजपा गठबंधन की लहर चल रही थी, और सुशासन का नारा लोकप्रिय था.

नरपतगंज विधानसभा (Narpatganj Assembly) चुनाव 2015

2015 के विधानसभा चुनावों में स्थिति पूरी तरह बदल गई. इस बार राजद ने जबरदस्त वापसी की और अनिल कुमार यादव ने भाजपा के जनार्दन यादव को 25,951 वोटों के बड़े अंतर से हराया. अनिल यादव को 90,250 वोट मिले, जबकि जनार्दन यादव को 64,299 वोट प्राप्त हुए. महागठबंधन के समर्थन और सामाजिक समीकरणों के चलते राजद को भारी लाभ हुआ.

नरपतगंज विधानसभा (Narpatganj Assembly) चुनाव 2020

2020 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपनी खोई हुई जमीन फिर से हासिल की. इस बार भाजपा के जयप्रकाश यादव ने राजद के अनिल कुमार यादव को हराया. जयप्रकाश यादव को 98,397 वोट मिले जबकि अनिल यादव को 69,787 वोट मिले. जीत का अंतर 28,610 वोटों का रहा, जो भाजपा की इस क्षेत्र में बढ़ती पकड़ को दिखाता है.

जातीय समीकरण और वोटिंग ट्रेंड

नरपतगंज विधानसभा सीट यादव बहुल क्षेत्र है. पिछले कई चुनावों में यादव समुदाय के उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है, चाहे वे किसी भी दल से रहे हों. भाजपा और राजद दोनों ही दल यहां यादव उम्मीदवारों को टिकट देना पसंद करते हैं, ताकि जातीय समीकरण साधे जा सकें. 2010 से 2020 तक के नतीजे बताते हैं कि यहां का मतदाता विकास कार्यों और स्थानीय नेतृत्व की सक्रियता को भी महत्व देता है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel