16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावबलरामपुर

बलरामपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Balrampur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Sangita Devi Won LJP(R) 78,383
MOHAMMAD ADIL HASAN Lost AIMIM 73,449
Mahboob Alam Lost CPI(ML) 72,562
Ashab Alam Lost Jan Suraaj Party 2,019
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MAHBOOB ALAM Won CPI(ML)(L) 104,489
BARUN KUMAR JHA Lost VSIP 50,892
SANGITA DEVI Lost LJP 8,949
MD. ZINNAH Lost IND 7,878
AZAD KHAN Lost RaJPa 4,747
JAGANNATH DAS Lost IND 4,090
KHAWAJA BAHAUDDIN AHMED Lost NCP 3,443
MUNOVAR HUSAIN Lost SDPI 3,254
MD. SHAMIM AKHTAR Lost PPID 3,072
SAKIR ALAM Lost BMUP 2,872
TANWEER SHAMSI Lost IND 2,041
SUNIL CHAUDHARY Lost IND 1,560
MD. FAKHRUDDIN Lost JD(S) 1,160
MD. NOOR ALAM Lost PECP 826
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MAHBOOB ALAM Won CPI(ML) 62,513
BARUN KUMAR JHA Lost BJP 42,094
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DULAL CHANDRA GOSHWAMI Won IND 48,136
MAHBOOB ALAM Lost CPI(ML)(L) 45,432

बलरामपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

2020 मे बलरामपुर विधानसभा चुनाव मे एकतरफा जीत (Balrampur Assembly Election)

2020 के विधानसभा चुनाव में बलरामपुर सीट से CPI(ML)(L) के महबूब आलम ने जबरदस्त जीत दर्ज की. उन्होंने 104,489 वोटों (51.11%) के साथ VIP पार्टी के वरुण कुमार झा को 53,597 मतों के भारी अंतर से हराया. महबूब आलम की यह जीत महागठबंधन के पक्ष में मजबूत लहर को दर्शाती है.

2015: जीत की पुनरावृत्ति (Balrampur Vidhan Sabha)

इससे पहले 2015 में भी महबूब आलम ने मैदान मारा था. उन्होंने 62,513 वोट हासिल किए और बीजेपी के वरुण कुमार झा को 20,419 वोटों से हराया. तब भी यह सीट महागठबंधन के खाते में गई थी और CPI(ML)(L) का जनाधार मजबूत बना रहा.

2010: करीबी मुकाबला, निर्दलीय की जीत

2010 के चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था. निर्दलीय उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने 48,136 वोट लेकर CPI(ML)(L) के महबूब आलम को 2,704 मतों से हराया था. यह चुनाव इस बात का संकेत था कि बलरामपुर में जनभावनाएं तेजी से बदल सकती हैं.

निर्वाचन क्षेत्र का प्रोफाइल

बलरामपुर विधानसभा सीट कटिहार जिले के बारसोई और बलरामपुर प्रखंडों को कवर करती है. 2020 के आंकड़ों के अनुसार यहां कुल 2,66,446 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,41,033 पुरुष और 1,25,402 महिलाएं शामिल हैं. यह क्षेत्र महानंदा नदी से घिरा है और इसकी संस्कृति पर बंगाल की झलक भी देखने को मिलती है.

क्या 2025 में बरकरार रहेगा CPI(ML) का दबदबा? (Balrampur Assembly Election 2025)

महबूब आलम की लगातार दो बार की जीत यह बताती है कि क्षेत्र में CPI(ML)(L) की पकड़ मजबूत है. हालांकि 2010 का अनुभव यह भी बताता है कि समीकरण कभी भी बदल सकते हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी दल इस सीट को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel