बलरामपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Balrampur Assembly Election 2025)
2020 मे बलरामपुर विधानसभा चुनाव मे एकतरफा जीत (Balrampur Assembly Election)
2020 के विधानसभा चुनाव में बलरामपुर सीट से CPI(ML)(L) के महबूब आलम ने जबरदस्त जीत दर्ज की. उन्होंने 104,489 वोटों (51.11%) के साथ VIP पार्टी के वरुण कुमार झा को 53,597 मतों के भारी अंतर से हराया. महबूब आलम की यह जीत महागठबंधन के पक्ष में मजबूत लहर को दर्शाती है.
2015: जीत की पुनरावृत्ति (Balrampur Vidhan Sabha)
इससे पहले 2015 में भी महबूब आलम ने मैदान मारा था. उन्होंने 62,513 वोट हासिल किए और बीजेपी के वरुण कुमार झा को 20,419 वोटों से हराया. तब भी यह सीट महागठबंधन के खाते में गई थी और CPI(ML)(L) का जनाधार मजबूत बना रहा.
2010: करीबी मुकाबला, निर्दलीय की जीत
2010 के चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था. निर्दलीय उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने 48,136 वोट लेकर CPI(ML)(L) के महबूब आलम को 2,704 मतों से हराया था. यह चुनाव इस बात का संकेत था कि बलरामपुर में जनभावनाएं तेजी से बदल सकती हैं.
निर्वाचन क्षेत्र का प्रोफाइल
बलरामपुर विधानसभा सीट कटिहार जिले के बारसोई और बलरामपुर प्रखंडों को कवर करती है. 2020 के आंकड़ों के अनुसार यहां कुल 2,66,446 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,41,033 पुरुष और 1,25,402 महिलाएं शामिल हैं. यह क्षेत्र महानंदा नदी से घिरा है और इसकी संस्कृति पर बंगाल की झलक भी देखने को मिलती है.
क्या 2025 में बरकरार रहेगा CPI(ML) का दबदबा? (Balrampur Assembly Election 2025)
महबूब आलम की लगातार दो बार की जीत यह बताती है कि क्षेत्र में CPI(ML)(L) की पकड़ मजबूत है. हालांकि 2010 का अनुभव यह भी बताता है कि समीकरण कभी भी बदल सकते हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी दल इस सीट को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं.