BREAKING NEWS
शहर चुने:
बरुराज विधानसभा चुनाव 2025
(Baruraj Vidhan Sabha Chunav 2025)
बरुराज विधानसभा क्षेत्र बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है और यह सीट वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर कांग्रेस की टिकट पर रामचंद्र प्रसाद साही 1951, 1957, 1962 चुनाव में लगातार तीन बार जीत कर विधायक रहे हैं. हालांकि 1967 के चुनाव में उनको हार मिली. लेकिन, 1969 के चुनाव में एक बार फिर रामचंद्र ने जीत हासिल की. इसके बाद लगातार चार चुनाव 1985, 1990, 1995, 2000 तक इस सीट पर शशि कुमार राय विधायक बने. 2010 के बिहार चुनाव से इस सीट पर आरजेडी का कब्जा है.
बरुराज विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
बरुराज विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
2011 की जनगणना के अनुसार, बरुराज की कुल आबादी 430316 है, जिसमें से 93.36% ग्रामीण है और 6.64% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 12.88 और 0.07 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 271213 वोटर्स हैं और 283 मतदान केंद्र हैं.
2010 के चुनाव में बृज किशोर सिंह ने दर्ज की जीत
2010 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने इसे एकतरफा चुनाव कर दिया था. राजद के बृज किशोर सिंह ने इस सीट पर 14317 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी. बृज किशोर सिंह को कुल 42783 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे स्थान पर जदयू के नंद कुमार राय थे, जिन्हें कुल 28466 वोट मिले थे. बृज किशोर सिंह को कुल 38 फीसदी और नंद कुमार राय को 25 फीसदी वोट पड़े थे.
2015 में एक बार फिर राजद ने जमाया कब्जा
2015 में आरजेडी ने बरुराज सीट से नंद कुमार राय को चुनावी मैदान में उतारा था. 2015 का चुनाव महागठबंधन बनाम एनडीए लड़ा गया था. इस चुनाव में एक बार फिर राजद अपना कब्जा जमाने में सफल रही थी. आरजेडी के नंद कुमार राय को कुल 68011 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि दूसरे स्थान पर बीजेपी के अरुण कुमार सिंह रहे, जिन्हें 63102 वोट हासिल हुआ. 2015 में कुल 258458 मतदाता थे और 155927 लोगों ने वोट किया. कुल 60.36% मतदान हुआ था. 2015 में बीजेपी को 40.47% और आरजेडी को 43.62% वोट मिले थे.
2020 के चुनाव में जनता ने किया तख्ता पलट
2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कमबैक किया. इस बार बीजेपी ने अरुण कुमार सिंह को चुनावी मैदान उतारा था. उनके सामने राजद के नंद कुमार राय थे. दोनों में एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन, इस बार जनता ने तख्ता पलट कर दिया और राजद के नंद कुमार राय चुनाव हार गए. नंद राय को कुल 43753 वोट हासिल हुआ. वहीं बीजेपी के अरुण कुमार सिंह को 87407 वोट मिले. करीब 43654 वोटों के बड़े मार्जिन से बीजेपी उम्मीदवार ने नंद कुमार को हराया. अरुण सिंह को कुल 49.47 प्रतिशत वोट मिले तो वहीं नंद राय के खाते में 24.76 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए.