16.1 C
Ranchi

बरूराज विधानसभा चुनाव 2025 (Baruraj Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Arun Singh Won BJP 96,879
Rakesh Kumar Lost VIP 67,827
Hira Lal Kharia Lost Jan Suraaj Party 19,935
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Arun Kumar Singh Won BJP 87,407
Nand Kumar Rai Lost RJD 43,753
Hiralal Khadia Lost BSP 22,650
Rakesh Kumar Lost IND 7,304
Sanjay Kumar Paswan Lost IND 3,877
Mazharul Haque Lost IND 1,575
Bhuneshwar Rai Lost IND 1,575
Mohammad Anzar Lost IND 714
Ranjan Kumar Lost VBA 668
Abhay Kumar Lost BJKVP 583
Santosh Kumar Lost HSAP 378
Vikki Ram Lost AIMEIEM 355
Dilip Kumar Lost TPLRSP 344
Vidhalal Sahni Lost LCD 333
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
NAND KUMAR RAI Won RJD 68,011
ARUN KUMAR SINGH Lost BJP 63,102
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BRIJ KISHOR SINGH Won RJD 42,783
NAND KUMAR RAI Lost JD(U) 28,466

बरुराज विधानसभा चुनाव परिणाम

2011 की जनगणना के अनुसार, बरुराज की कुल आबादी 430316 है, जिसमें से 93.36% ग्रामीण है और 6.64% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 12.88 और 0.07 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 271213 वोटर्स हैं और 283 मतदान केंद्र हैं.

2010 के बरूराज विधानसभा चुनाव में बृज किशोर सिंह ने दर्ज की जीत(Baruraj Assembly Election)

2010 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने इसे एकतरफा चुनाव कर दिया था. राजद के बृज किशोर सिंह ने इस सीट पर 14317 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी. बृज किशोर सिंह को कुल 42783 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे स्थान पर जदयू के नंद कुमार राय थे, जिन्हें कुल 28466 वोट मिले थे. बृज किशोर सिंह को कुल 38 फीसदी और नंद कुमार राय को 25 फीसदी वोट पड़े थे.

2015 में बरूराज विधानसभा एक बार फिर राजद ने जमाया कब्जा(Baruraj Assembly)

2015 में आरजेडी ने बरुराज सीट से नंद कुमार राय को चुनावी मैदान में उतारा था. 2015 का चुनाव महागठबंधन बनाम एनडीए लड़ा गया था. इस चुनाव में एक बार फिर राजद अपना कब्जा जमाने में सफल रही थी. आरजेडी के नंद कुमार राय को कुल 68011 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि दूसरे स्थान पर बीजेपी के अरुण कुमार सिंह रहे, जिन्हें 63102 वोट हासिल हुआ. 2015 में कुल 258458 मतदाता थे और 155927 लोगों ने वोट किया. कुल 60.36% मतदान हुआ था. 2015 में बीजेपी को 40.47% और आरजेडी को 43.62% वोट मिले थे.

2020 के बरूराज विधानसभा चुनाव में जनता ने किया तख्ता पलट(Baruraj Vidhan Sabha)

2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कमबैक किया. इस बार बीजेपी ने अरुण कुमार सिंह को चुनावी मैदान उतारा था. उनके सामने राजद के नंद कुमार राय थे. दोनों में एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन, इस बार जनता ने तख्ता पलट कर दिया और राजद के नंद कुमार राय चुनाव हार गए. नंद राय को कुल 43753 वोट हासिल हुआ. वहीं बीजेपी के अरुण कुमार सिंह को 87407 वोट मिले. करीब 43654 वोटों के बड़े मार्जिन से बीजेपी उम्मीदवार ने नंद कुमार को हराया. अरुण सिंह को कुल 49.47 प्रतिशत वोट मिले तो वहीं नंद राय के खाते में 24.76 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel