Bihar Election Express: मुजफ्फरपुर. विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की समस्याओं को जानने निकला प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को बरुराज विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. यहां चौराहा चौपाल के दौरान मिसरौलिया और जुनेदा बाजार के समीप लोगों से बात की गयी और क्षेत्र की समस्याओं को समझा गया. इसके बाद बरुराज विधानसभा क्षेत्र के अमरेंद्र जी विवाह भवन में चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ जनता से संवाद कराया गया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि के साथ पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं ने जनता के सवालों के जवाब दिये और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी योजनाओं को साझा किया. यहां पक्ष-विपक्ष के नेताओं के विचार सहित जनता की आवाज रखी जा रही है.
विधायक प्रतिनिधि से सबसे अधिक सवाल
चौपाल में सबसे अधिक सवाल विधायक प्रतिनिधि संजीव शाही से पूछे गये. जनता ने पूछा की लुक्की के समीप पंचरुखी के पास कई साल से सड़क जर्जर है. विधायक वहां अक्सर जाते हैं, लेकिन वह सड़क नहीं बनी. एक व्यक्ति ने कहा कि नल-जल योजना का लाभ सभी घरों को नहीं मिला है. एक व्यक्ति ने मोतीपुर चीनी मिल को लेकर सवाल रखा. संजीव शाही ने नल-जल योजना के संवेदक का बिल भुगतान नहीं किया गया है. इसकी जांच होगी. सभी घरों में नल-जल योजना पहुंचेगी. चीनी मिल के सवाल पर कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं. विधायक के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. वैसे भी यह राजद की सरकार के समय बंद हुआ था. इसका जवाब उन्हें ही देना चाहिये.
विधायक प्रतिनिधि ने गिनाये काम
मिसरौलिया और जुनेदा सड़क का निर्माण नहीं होने पर भी विधायक प्रतिनिधि से सवाल पूछा गया. हालांकि उनके कई जवाबों से जनता संतुष्ट नजर नहीं आयी. लोगों का कहना था कि विधायक खुद यहां आते तो वह विस्तार से अपनी बात कहते और हम अपनी समस्याओं से भी अवगत कराते. जनसुराज नेता गोपाल शाही ने कहा कि मोतीपुर के विकास का मॉडल उनके पास है. जनता एक बार मौका देकर देखे तो हम उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे. लोगों ने पक्ष और विपक्ष दोनों से सवाल पूछे. सभी नेताओं ने सवालों का जवाब दिया. मैंने यहां विधायक रहते आइटीआइ खुलवाया. यहां दलित बस्ती का सर्वे नहीं हुआ था. उसका सर्वे कराकर प्रत्येक घर में बिजली का मीटर लगवाया. जितना काम मैंने किया, उतना किसी विधायक ने नहीं किया. तेजस्वी यादव की सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है. बिहार में राजद की सरकार बनी तो प्रत्येक महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये महीना और 500 में घरेलू गैंस का सिलेंडर मिलेगा.
मोतीपुर को जिला बनाने की उठी मांग
जनसुराज के नेता रंजीत झा के यह कहने पर कि अगर वह जीतते हैं तो मोतीपुर सहित अन्य प्रखंडों को मिला कर जिला बना देंगे को लोगों ने जुमला करार दिया. उनसे इस संबंध में सवाल पूछे गये. रंजीत झा ने बताया कि बिहार सरकार की नियमावली के तहत 11 लाख की जनसंख्या वाले क्षेत्र को जिला बनाया जा सकता है. इसमें 189 गांव होना चाहिये. इस लिहाज से मोतीपुर, मीनापुर और साहेबगंज सहित अन्य प्रखंडों को मिला कर जिला बनाया जा सकता है. मोतीपुर में ही 2011 की जनसंख्या के अनुसार 11 लाख की आबादी थी. चौपाल में विधायक प्रतिनिधि से यह भी पूछा गया कि आज नीतीश सरकार महिलाओं को दस हजार दे रही है. यह चुनाव से पहले क्यों नहीं दिया गया. कई लोगों ने सड़क की समस्या रखी.
क्या बोले नेताजी
पीएम ने कहा था कि मोतिहारी चीनी मिल से उत्पादित चीनी से चाय पीऊंगा, लेकिन यह जुमलेबाजी निकला. चुनाव के समय एनडीए सरकार हर महिला को दस हजार रुपये दे रही है. बिहार का बजट तीन लाख 95 हजार करोड़ का है, लेकिन दस हजार की योजना के कारण सात लाख करोड़ का बजट हो गया है. बिहार के लोगों पर रोज 34 करोड़ का कर्ज हो रहा है. एनडीए सरकार बिहार को खोखला कर देगी.
- नंद कुमार राय, पूर्व विधायक, राजद
बरुराज में वर्तमान विधायक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बहुत काम किया है. इधर के दिनों में करीब 82 सड़कों का निर्माण हुआ है. अब तक उन्होंने अनगिनत सड़कें बनवायी. मोतीपुर में इंडस्ट्री लगा, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिला. काम की बदाैलत ही उनकी पहचान है. बरुराज में जितना काम पहले नहीं हुआ था, उतना डॉ अरुण कुमार सिंह ने किया. इस बार भी उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है.
- भुवनेश्वर राय, राजद नेता
बरुराज विधानसभा को किसी विधायक ने विकसित नहीं होने दिया. यहां का चीनी मिल बंद है. यहां उद्योग तो लगा, लेकिन काम बाहर के लोगों को मिला. यहां के युवा बेरोजगार होकर भटक रहे हैं. किसान परेशान हैं. प्रखंड में भ्रष्टाचार काफी बढ़ा हुआ है. बरुराज की जनता इस क्षेत्र को ऐसी स्थिति में नहीं रहने देगी. यहां के विकास के लिये एक ही विकल्प जनसुराज है. जनता इस बार इस क्षेत्र में बदलाव लायेगी
- संजीव शाही, विधायक प्रतिनिधि
महागठबंधन और एनडीए जनता का वोट खरीद रही है. दोनों जनता के बीच रेबड़ियां बांटने का वादा कर रही हैं. नीतीश सरकार अब महिलाओं को दस हजार दे रही है. बीस साल पहले वह कहां थे, उस वक्त उन्हें महिलाओं की याद नहीं आयी. यहां से बेरोजगार युवा पलायन कर रहे हैं. आखिर उनके लिये नीति क्यों नहीं बनती. एनडीए और राजद जनता को सब्जबाग दिखाकर वोट लेना चाहती है. विकास का सिर्फ वादा है
- अविनाश तिरंगा, जनसुराज नेता
एनडीए और महागठबंधन जनता को ठग रही है. 2015 से 2025 तक राजद को दो बार सरकार में आने का मौका मिला तो माई बहिन योजना क्यों नहीं लागू की. बरुराज में आज भी 149 सड़कें हैं, जिसका पक्कीकरण नहीं हुआ. 41 सड़कों पर लगा पूर्व विधायक नंदलाल राय का शिलापट्ट उखाड़ कर वर्तमान विधायक ने अपना नाम लगवाया. इथोनॉल फैक्ट्री में पूर्णिया से मक्का आ रहा है. यहां के किसान घाटे में हैं
- रंजीत झा, जनसुराज नेता
आज से 32 साल पहले दस फीट का रोड था, आज भी उतना ही है. इसी को विकास कहते हैं. सात निश्चय योजना 100 में 80 फीसदी फेल है. मोतीपुर में बिहार में सबसे सस्ता जमीन है. यहां 42 लाख में एक एकड़ मिलता है. इसलिये फैक्ट्री लगी है. इसमें विधायक की कोई भूमिका नहीं है. यहां के किसानों से मक्का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाना चाहिये, तभी यहां के किसानों को फायदा होगा. यह काम जनसुराज करेगी
- गोपाल प्रसाद शाही, जनसुराज नेता
जनता की बात
इस क्षेत्र के प्रखंड और थाना में भ्रष्टाचार कायम है. बिना पैसा लिये कोई काम नहीं होता. विधायक का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है. जनता परेशान है.
-ललन कुमार यादव
मोतीपुर में चीनी मिल चालू होना चाहिये. यहां प्रदूषण मुक्त फैक्ट्रियां लगे. यहां के लोगों का पलायन नहीं हो. मोतीपुर ब्लाॅक को मॉडल बनाया जाये.
-मक्तेश्वर चौधरी
यहां मुरारपुर में इथनॉल फैक्ट्री लगी है. मुर्गी फॉर्म भी खुला है. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिला है. विधायक ने अच्छा काम किया है. हम सभी संतुष्ट हैं.
-अमरनाथ कुमार
मोतीपुर बाजार हमेशा जाम रहता है. इससे लोगों को मोतीपुर चौक से बाजार आने में लोगों को बह़त दिक्कत होती है. हमलोगों को जाम से मुक्ति मिले.
-दिवाकर कुमार सिंह
यहां चीनी मिल बंद होने से किसानों को काफी घाटा हुआ है. पहले गन्ना की फसल उपजाते थे, लेकिन अब दूसरी खेती कर रहे हैं. स्थानीय स्तर पर काम नहीं हुआ.
-संजय कुमार रोशन
किसी भी सरकार में बरुराज का विकास नहीं हुआ है. स्थानीय स्तर पर शिक्षा का बुरा हाल है. कहीं कोई काम नहीं दिख रहा है. कई काम अधूरा छूटा है.
– मनोज पांडेय
विधायक के नेतृत्व में यहां बहुत काम हुआ है. सड़क और नाला भी बना है. कहीं कोई समस्या नहीं है. हर जगह विकास हो रहा है. यहां की जनता खुश है.
-अमरजीत कुमार
पहले यहां 66 फीट रोड था जो अतिक्रमण के कारण 16 फीट रह गया है. यह यहां के व्यवसायियों के लिये बड़ी समस्या है. विधायक को ध्यान देना चाहिये.
-अरुण सिंघानिया
मोतीपुर में भ्रष्टाचार बहुत है. यहां जाति और आवासीय प्रमाण पत्र भी बिना पैसा के नहीं बनता. जनप्रतिनिधि इस पर संज्ञान नहीं लेते. यहां के लोग परेशान हैं.
-दीपक कुमार राय
बरुराज देवरिया रोड जर्जर है. इससे आने-जाने में बहुत परेशानी होती है. यहां प्रखंड में भ्रष्टाचार कायम है. लोगों को हर काम के लिये पैसा देना पड़ता है.
-छोटन पांडेय
यहां पचअउटी गांव में सड़क और नाला का निर्माण नहीं हुआ है. इससे हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विधायक ध्यान नहीं देते.
-बद्री बैठा
बरुराज के हर सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार है. सड़कों के निर्माण के नाम पर शिलापट्ट लगा कर छोड़ दिया गया है. आम लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है.
-धर्म चंद्र यादव
पांच मुख्य मुद्दा
- मोतीपुर में बंद पड़े चीनी मिल को चालू किया जाये, किसानों को होगा फायदा
- हर घर नल-जल योजना पहुंचे, शिलान्यास के साथ सड़कों का निर्माण भी हो
- मोतीपुर बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये, जाम की समस्या का समाधान हो
- बेरोजगार युवकों के रोजगार का हो प्रबंध, इस क्षेत्र से लोगों का रुके पलायन
- स्कूलों में पढ़ाई की हो अच्छी व्यवस्था, जर्जर स्कूलों का बने नया भवन
मिश्रौलिया चौक: सड़कें तो बनीं, पर नल-जल योजना का लाभ नहीं
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस बरुराज विधानसभा क्षेत्र के मिसरौलिया चौक पर पहुंची. यहां लोगों ने बताया कि क्षेत्र में सड़कें तो बनी हैं, लेकिन नल-जल योजना का लाभ सभी को नहीं मिला है. कई जगहों पर नाला नहीं है. इससे हमेशा जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है. यशवंत कुमार यादव ने बताया कि महिलाओं को हर महीने 2500 रुपया दिलवाने के नाम पर कुछ लोग 200 रुपया वसूल कर चले गये. लोग पैसा के लोभ में ठगे गये. क्षेत्र में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि मोतीपुर चीनी मिल बंद होने से किसानों को घाटा लग रहा है. विधायक ने इसके लिये प्रयास नहीं किया. हालांकि विक्रम कुमार ने कहा कि क्षेत्र में विकास हुआ है. नीतीश सरकार और विधायक इस क्षेत्र के विकास के लिये तत्पर है. यहां सड़क भी बनी है और नाला भी. उमेश कुमार ने बताया कि समस्याएं तो वहीं है, जो पहले थी. कुछ सड़कें बनी है तो कुछ छोड़ दी गयी. जैसा हर विधायक के कार्यकाल में काम होता था, वैसा ही हुआ है. मुकेश कुमार ने बताया कि यहां प्रखंड में बहुत भ्रष्टाचार है, लेकिन जनप्रतिनिधि इस पर आवाज नहीं उठा रहे हैं. सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी और अधिकारी खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे हैं. आम आदमी परेशान हैं. वह किससे शिकायत करे. जनप्रतिनिधि को इस समस्या का समाधान करना चाहिये.
जुनेदा चौक: नहीं बनीं सड़क, सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर
प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस जब जुनैदा चौक पहुंची तो यहां के लोगों में विधायक के खिलाफ नाराजगी दिखी. लोगों का कहना था कि विधायक के पांच साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन जुनैदा चौक से माेतीपुर थाना तक की सड़क भी नहीं बनवा पाये. बारिश में यह सड़क कीचड़मय हो जाती है और सड़क पर बने गड़ढों में पानी भर जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. किशुन कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में पिछले पांच सालों में कोई काम नहीं हुआ है. यहां नल-जल योजना का लाभ भी कई घरों में नहीं पहुंचा है. शराबबंदी के बाद भी यहां खुलेआम शराब बिक रहा है. विधायक को इस पर नियंत्रण कराना चाहिये. सुधीर कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. स्थानीय स्तर पर फैक्ट्री तो लगी, लेकिन यहां के लोगों को रोजगार नहीं मिला. इससे यहां के युवा दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर हैं. क्षेत्र के विधायक को इन समस्याओं पर ध्यान देना चाहिये. मुकेश कुमार ने कहा कि यहां के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है. मरीजों को सही तरीके से इलाज नहीं हो पाता. यहां के सरकारी अस्पतालों से डॉक्टर सिर्फ मरीजों को रेफर करते हैं. जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति में सुधार करे, जिससे यहां के लोगों को राहत मिल सके.

