बनमनखी विधानसभा चुनाव 2025 (Banmankhi Assembly Election 2025)
बनमनखी विधानसभा पूर्णिया जिले का हिस्सा है जिसका लोकसभा क्षेत्र भी पूर्णिया ही है. वर्ष 2000 से अबतक यहां भाजपा का ही कब्जा बरकरार है. अबतक 6 बार इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है. 1985 के बाद कांग्रेस की जीत पर ब्रेक लगा और उसके बाद से भारतीय जनता पार्टी व जनता दल का ही इसपर राज रहा.
बनमनखी विधानसभा चुनाव मे भाजपा ने जीत का रथ आगे बढ़ाया
2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि ने राजद के उपेंद्र शर्मा को सीधी टक्कर में हराया. 27743 वोटों से बीजेपी को इस चुनाव में जीत मिली थी. 58 प्रतिशत से अधिक पिछले चुनाव में वोटिंग हुई थी. कृष्ण कुमार ऋषि 2005 से इस सीट पर भाजपा का झंडा बुलंद करते आए. इससे पहले चुन्नी लाल राज बंशी ने भाजपा का खाता यहां 1990 में खोला था.
सीटिंग विधायक का कटा था टिकट, बीजेपी ने कृष्ण कुमार ऋषि को बनाया उम्मीदवार
2000 के चुनाव में भाजपा के लिए देव नारायण रजक ने जीत हासिल की थी. 2005 का चुनाव आया तो भाजपा ने सीटिंग विधायक का टिकट काटा था. कृष्ण कुमार ऋषि को बीजेपी ने टिकट थमाया था. तब से भाजपा उम्मीदवार बनकर कृष्ण कुमार ऋषि जीतते आए हैं.
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर रहेगी नजरें (Banmankhi Assembly Election)
इसबार बनमनखी सीट पर महागठबंधन की ओर सबकी नजरें रहेंगी. इस सीट पर कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है. जबकि राजद ने पिछली बार यहां उम्मीदवार उतारा था. एनडीए में यह सीट भाजपा अपने पास रख सकती है. जबकि महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच क्या तय होता है, इसपर सबकी नजरें रहेंगी.