16.1 C
Ranchi

कुढ़नी विधानसभा चुनाव 2025 (Kudhni Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Kedar Pd Gupta Won BJP 107,811
Sunil Kumar Suman Lost RJD 98,093
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Anil Kumar Sahni Won RJD 78,549
Kedar Prasad Gupta Lost BJP 77,837
Ram Babu Singh Lost RLSP 10,041
Sanjay Kumar Lost IND 4,802
Harindra Choudhary Lost BJKVP 4,355
Sukhdeo Prasad Lost VPI 3,636
Deepak Kumar Chanchal Lost IND 3,154
Mukesh Kumar Sharma Lost JAPL 2,785
Ashok Kumar Gupta Lost IND 2,425
Salvi Saloni Lost TPLRSP 1,699
Alok Kumar Sinh Lost JDR 784
Kali Kant Jha Lost SUCI 767
Laxmi Devi Lost RJBP 689
Virendra Kumar Lost LJD 638
Jitesh Kumar Lost RJnJnP 513
Renu Devi Lost PBLBRP 501
Manish Kumar Lost APKSP 336
Rupchandra Kumar Lost BPL 336
Balram Kumar Lost JKM 269
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
KEDAR PRASAD GUPTA Won BJP 73,227
MANOJ KUMAR SINGH Lost JD(U) 61,657
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MANOJ KUMAR SINGH Won JD(U) 36,757
BIJENDRA CHAUDHARY Lost LJP 35,187

कुड़नी विधानसभा चुनाव परिणाम

सीट के इतिहास पर नजर डालें तो 2010 के चुनाव में जेडीयू के मनोज कुमार कुशवाहा ने चुनाव जीता था, जबकि विजेंदर चौधरी बेहद करीबी अंतर से हार गए थे. 2015 में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुमार सिंह को हराया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के अनिल कुमार सहनी ने बीजेपी के केदार गुप्ता को महज 712 वोटों से मात दी थी. 2022 के उपचुनाव में फिर से केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुमार सिंह को हराकर सीट वापस हासिल की. कुढ़नी की सियासत में जातीय गणित बड़ी भूमिका निभाता है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,65,104 और महिला मतदाता 1,46,681 हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि वैश्य समुदाय के वोटर निर्णायक भूमिका में रहते हैं और वही अक्सर जीत-हार तय करते हैं. इसके अलावा कोइरी, कुर्मी, भूमिहार, मुस्लिम और कुशवाहा समुदायों की भी अच्छी खासी आबादी है, जो किसी भी उम्मीदवार की जीत-हार का समीकरण पलट सकते हैं.

2010 कुढ़नी विधानसभा चुनाव(Kudhni Assembly Election)

2010 के चुनाव में जदयू और लोजपा आमने-सामने थी. जदयू ने मनोज कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं लोजपा की टिकट से बिजेंद्र चौधरी चुनाव लड़ रहे थे. इस चुनाव में जदयू ने बाजी मारी. मनोज कुमार सिंह ने करीब 1570 वोटों के अंतराल से इस सीट पर अपना कब्जा जमाया. उन्हें कुल 36757 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं लोजपा प्रत्याशी बिजेंद्र चौधरी को 35187 वोट हासिल हुए.

2015 कुढ़नी विधानसभा चुनाव(Kudhni Assembly)

2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने केदार प्रसाद गुप्ता को इस सीट से उतारा. उनके सामने जदयू के मनोज कुमार सिंह थे. केदार गुप्ता ने करीब 11570 वोटों के मार्जिन से इस सीट को अपने नाम किया. उन्हें कुल 73227 वोट हासिल हुए थे. वहीं, मनोज कुमार सिंह के खाते में 61657 वोट आए. वोट शेयरिंग की बात करें तो कुल मतदान का 42 प्रतिशत वोट बीजेपी के हिस्से आया. वहीं जदयू के खाते में 36 प्रतिशत वोट पड़े थे.

2020 कुढ़नी विधानसभा चुनाव(Kudhni Vidhan Sabha)

2020 के चुनाव में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता अपनी सीट बचा नहीं पाए. राजद के अनिल कुमार सहनी ने करीब 712 वोटों के मार्जिन से उन्हें मात दे दिया. काफी क्लोज फाईट देखने को मिली थी. अनिल सहनी को कुल 78549 वोट मिले थे. वहीं, केदार गुप्ता को 77837 वोट प्राप्त हुए थे. इस सीट पर कुल मतदान का 40.23 प्रतिशत वोट राजद के खाते में आया था. वहीं, बीजेपी के हिस्से में 39.86 प्रतिशत मत आए.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel