बेलहर विधानसभा चुनाव 2025 (Belhar Assembly Election 2025)
बांका जिले के बेलहर विधानसभा की लड़ाई इसबार भी दिलचस्प होने की उम्मीद है. अभी इस सीट पर एनडीए का कब्जा है. बिहार चुनाव 2020 में जदयू के मनोज यादव यहां से जीतकर विधायक बने हैं. इस सीट पर कांग्रेस, जनता पार्टी, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, जदयू और राजद का अलग-अलग चुनावों में झंडा गड़ा है. रामदेव यादव यहां से सबसे अधिक 4 बार जीते हैं. पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
2020 का बेलहर विधानसभा चुनाव(Belhar Assembly Election)
2020 के चुनाव में एनडीए की तरफ से जदयू ने मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया था. मनोज यादव ने इस चुनाव में राजद के प्रत्याशी रामदेव यादव को सीधी टक्कर में मात दे दी. रामदेव यादव तब 4 बार चुनाव जीतकर मैदान में उतरे थे. पिछले चुनाव में मनोज यादव को 61 हजार से अधिक वोट मिले थे. जबकि राजद के रामदेव यादव को 59 हजार से कम वोट प्राप्त हुए थे. जदयू का खेल बिगाड़ने के लिए इस चुनाव में चिराग पासवान ने कुमारी अर्चना को टिकट थमाकर मैदान में उतारा था.
रामदेव यादव और फिर गिरधारी यादव का रहा दबदबा(Belhar Vidhan Sabha)
2000 और फिर 2005 में रामदेव यादव ने आरजेडी को यहां से जीत दिलायी. 2005 में बिहार में दोबारा चुनाव हुआ तो जदयू ने इस सीट पर कब्जा जमाया. जदयू के जनार्दन मांझी यहां से जीते. 2010 और 2015 में जदयू ने गिरिधारी यादव को टिकट थमाया और दोनों बार जीत हासिल हुई.
मनोज यादव भाजपा से जदयू आए(Belhar Assembly)
2015 के चुनाव में जदयू के गिरिधारी यादव ने भाजपा के मनोज यादव को हराया था. तब जदयू-राजद-कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. 16 हजार से अधिक मतों से भाजपा उम्मीदवार मनोज यादव चुनाव हारे थे. 2020 में जदयू के खाते में सीट गयी तो मनोज यादव जदयू की तरफ से चुनाव मैदान में उतरे और जीत दर्ज की.
उपचुनाव में जीती थी आरजेडी
गिरिधारी यादव बांका के सांसद बने. 2019 में उपचुनाव हुआ तो राजद के रामदेव यादव ने यहां से जीत दर्ज की थी. इसबार महागठबंधन और एनडीए में फिर से जदयू और राजद के बीच यहां टक्कर होने की संभावना है.