16.1 C
Ranchi

बेलहर विधानसभा चुनाव 2025 (Belhar Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Manoj Yadav Won JDU 93,388
Chanakya Prakash Ranjan Lost RJD 60,351
Braj Kishore Pandit Lost Jan Suraaj Party 5,484
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MANOJ YADAV Won JD(U) 73,589
RAMDEO YADAV Lost RJD 71,116
BRAHMDEV RAY Lost BSP 6,127
Binod Pandit Lost IND 5,463
KUMARI ARCHANA Lost LJP 5,312
SWATI KUMARI Lost IND 4,026
SHAILENDRA KUMAR SINGH Lost RLSP 3,242
BHOLA PD YADAV Lost BHRTSBLP 2,277
HEMAN BESRA Lost IND 2,089
VISHNU LAL MARANDI Lost APKSP 1,532
NAND KISHORE PANDIT Lost JP 1,190
KABINDRA PANDIT Lost SUCI 1,180
MUNESHWAR PRASAD YADAV Lost PBLBRP 1,120
AMRIT TANTI Lost BDlP 873
KUMOD KUMAR Lost RSTJLKPS 679
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
GIRIDHARI YADAV Won JD(U) 70,348
MANOJ YADAV Lost BJP 54,157
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
GIRIDHARI YADAV Won JD(U) 33,776
RAMDEO YADAV Lost RJD 26,160

बेलहर विधानसभा चुनाव परिणाम

बांका जिले के बेलहर विधानसभा की लड़ाई इसबार भी दिलचस्प होने की उम्मीद है. अभी इस सीट पर एनडीए का कब्जा है. बिहार चुनाव 2020 में जदयू के मनोज यादव यहां से जीतकर विधायक बने हैं. इस सीट पर कांग्रेस, जनता पार्टी, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, जदयू और राजद का अलग-अलग चुनावों में झंडा गड़ा है. रामदेव यादव यहां से सबसे अधिक 4 बार जीते हैं. पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

2020 का बेलहर विधानसभा चुनाव(Belhar Assembly Election)

2020 के चुनाव में एनडीए की तरफ से जदयू ने मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया था. मनोज यादव ने इस चुनाव में राजद के प्रत्याशी रामदेव यादव को सीधी टक्कर में मात दे दी. रामदेव यादव तब 4 बार चुनाव जीतकर मैदान में उतरे थे. पिछले चुनाव में मनोज यादव को 61 हजार से अधिक वोट मिले थे. जबकि राजद के रामदेव यादव को 59 हजार से कम वोट प्राप्त हुए थे. जदयू का खेल बिगाड़ने के लिए इस चुनाव में चिराग पासवान ने कुमारी अर्चना को टिकट थमाकर मैदान में उतारा था.

रामदेव यादव और फिर गिरधारी यादव का रहा दबदबा(Belhar Vidhan Sabha)

2000 और फिर 2005 में रामदेव यादव ने आरजेडी को यहां से जीत दिलायी. 2005 में बिहार में दोबारा चुनाव हुआ तो जदयू ने इस सीट पर कब्जा जमाया. जदयू के जनार्दन मांझी यहां से जीते. 2010 और 2015 में जदयू ने गिरिधारी यादव को टिकट थमाया और दोनों बार जीत हासिल हुई.

मनोज यादव भाजपा से जदयू आए(Belhar Assembly)

2015 के चुनाव में जदयू के गिरिधारी यादव ने भाजपा के मनोज यादव को हराया था. तब जदयू-राजद-कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. 16 हजार से अधिक मतों से भाजपा उम्मीदवार मनोज यादव चुनाव हारे थे. 2020 में जदयू के खाते में सीट गयी तो मनोज यादव जदयू की तरफ से चुनाव मैदान में उतरे और जीत दर्ज की.

उपचुनाव में जीती थी आरजेडी

गिरिधारी यादव बांका के सांसद बने. 2019 में उपचुनाव हुआ तो राजद के रामदेव यादव ने यहां से जीत दर्ज की थी. इसबार महागठबंधन और एनडीए में फिर से जदयू और राजद के बीच यहां टक्कर होने की संभावना है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel